Hello दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है Irctc से ट्रेन की टिकट कैसे बुक की जाती है। यदि हा तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो, क्योंकि आज के पोस्ट में हम इसी Topic पर Discuss करने वाले है।
आज के इस Blog Post मे आप जानेंगे IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare. So,चलिए जानते हैं।
- You May Also like: IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाए।
दोस्तों, आज के समय में IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) से टिकट बुक करना काफी आसान हो गया है।
और यदि आप सोचते है कि मोबाइल से टिकट कैसे बुक करे या आनलाइन टिकट कैसे बुक करे तो आपको बता दे Irctc के जरिए आप अपने Mobile या Computer के through आईआरसीटीसी की Website या App पर Directly ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।
आपको बता दे Irctc इंडिया की ऑफिसियल Online Ticket Booking System है, जिसके जरिए आप अपने ट्रेन Travel के लिए आसानी से टिकट Book कर सकते है।
Note: आपको बता दे दोस्तों, IRCTC पर टिकट बुक करने के लिए आप इसके Official Website या IRCTC App के माध्यम से भी Online Ticket Booking कर सकते है ।
✅ (Irctc) से टिकट बुक करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज।
दोस्तों, आपको बता दूं IRCTC से Train Ticket बुक करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण Document की जरूरत पड़ेगी। जो कि इस प्रकार है।
Adhaar Card
Mobile Number
Email Id
✅ Irctc मे टिकट कैसे बुक करे?
दोस्तों, आपको बता दे IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) से टिकट बुक करना एक Simple और Convenient Process है, जिसे आप Easily Online कर सकते हैं।
IRCTC से टिकट Book करने के लिए, आपको कुछ सिंपल Steps फॉलो करने होंगे, यहां पर मैं आपके साथ स्टेप बाय स्टेप Process शेयर कर रही हु।
जिन्हें Follow करके आप अपनी Train की टिकट जल्दी और आसानी से Book कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कैसे आप IRCTC से घर बैठे Online Ticket Book कर सकते है।
➖ IRCTC Train Ticket Booking Process :
__________________________________________
✅ Irctc अकाउंट बनाए (Create IRCTC Account)
IRCTC से Train Ticket Book करने के लिए सबसे पहले तो आपको Irctc पर अपना अकाउंट बनाना होता हैं, क्योंकि बिना Account बनाए आप IRCTC पर Online टिकट Book नहीं कर सकते है।
और जब आप IRCTC पर अपना अकाउंट Create कर लेते है तो आपको एक User ID और Password मिलता है ।
उसी User ID और Password का इस्तेमाल करके आपको IRCTC के वेबसाइट या App पर login करना है, उसके बाद आप आसानी से ट्रेन टिकट Book कर सकते है।
यदि IRCTC पर आपका Account पहले से बना है तो आपको सिर्फ नीचे दिए गए Steps को follow करके टिकट बुक कर लेना है।
और अगर IRCTC पर आपका अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको दिए गए इस Irctc Account Link पर जाना है और उसमें बताए गए सारे Steps को अच्छे से फॉलो करके Irctc पर अपना अकाउंट बना लेना है।
✅ IRCTC Login करे।
जब आपका Irctc पर अकाउंट Create हो जाए, तो आपको IRCTC की वेबसाइट या App की Login सेक्शन में जाना है और अपने User ID और Password से Login कर लेना है।
✅ Train Search करे।
Next, Login करने के बाद, आपके सामने कुछ इस तरह का पेज Open होगा, आप देख सकते है। यहा आप जहां जाना चाहते है उस जगह की ट्रेन Search करना है।
Next, अब यहां आपको कुछ Option मिलेंगे, जिन्हें आपको fill करना है।
From : इस Section में आपको वो Location Select करनी है, जहा से आप Journey करना चाहते है।
To : अब इस Section में आपको वो Location Select करनी है, जहा तक आप जहां तक आप यात्रा करना चाहते है।
For Example : यदि आप Gaya मे रहते हो और आपको Delhi जाना हो तो आपको From वाले Section में Gaya Select करने होंगे, और To वाले सेक्शन में Delhi Select करना होगा। So I hope आप समझ गए होंगे।
Date : इस Section में आप जिस भी Date में यात्रा करना चाहते हैं वो तारीख आपको Select करनी है।
Reservation Class : यहां आपको जिस भी Reservation में सफ़र करना है, वो Reservation Class ( 2S, Sleeper , 3AC, 2AC, 1AC ) Select कर लेना है।
Next, आपको Train Search पर Click करना है, Then आपके सामने जिस तारीख में आप यात्रा करना चाहते है उस दिन को उस Route पर जाने वाली सभी Train की list और Train Ticket की Price आपको देखने को मिल जाएगी।
Next, अब आपको Train की Seat Availablity Check करना होगा, यानी आपको पता करना है जिस Date में आप यात्रा करना चाहते है, उस Date की Train में Seat Available है या नहीं या Waiting list में है।
इसके लिए आपको जिस Date में यात्रा करनी है उस Date की किसी भी Train में अलग अलग Coach में Refresh करके आपको Train की Seat Availablity Check कर लेनी है।
✅ Train Select करे।
Next, Train Availablity Check करने के बाद, अब आप अपने हिसाब से जिस Train में आप यात्रा करना चाहते है, वो Train को Select करे और Book Now Option पर Click करें.
✅ Passenger Details Fill करे।
Next, Train Select कर लेने के बाद आपको Passenger Details भरना है, जिसमे
Passenger Name
Date of Birth
Gender
Mobile Number
Birth Preference आदि fill करके Continue पर क्लिक कर देना है।
Next, अब आपको अपना Contact Details भरना है, जिसमें आपको Mobile Number और Email I'd भरकर Continue कर देना है।
Next, आपके Mobile Number पर एक ओटीपी Received होगी, उस Otp को दर्ज कर देना है।
✅ Payment करे।
Next, अब आपको पेमेंट पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, यहाँ आपको Payment करने के Option मिलेंगे जहा आप अपने Debit Card/Credit Card/Net Banking/Upi और QR Code में से किसी भी Option के जरिए पेमेंट कर देना है।
✅ Ticket Confirmation
Payment करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा और आपको E-ticket की Confirmation मिल जाएगी, और इसका Message आपके Mobile Number और Email I'd पर आ जाएगा।आप अपना टिकट IRCTC Website या Mobile App से Download कर सकते हैं, इसके साथ ही आपका टिकट आपके Email Id पर Sent कर दी जाएगी ।
इसके अलावा आपको IRCTC में आपकी टिकट बुकिंग की पूरी History देखने को मिल जाएंगी।
So, इस तरह आप ऊपर दिए गए Steps को follow करके आसानी से घर बैठे ही टिकट Book कर सकते है।
Conclusion : IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare
___________________________________________
So Guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare.
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare काफी Helpful होगी।
आपके मन मे इस Article से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section मे Comment करके जरूर बताए ।
यदि आपको लगता है कि यह Article आपके लिए सच मे Useful है तो कृपया इस Post को अपने सोशल Media साइट like फेसबुक, Instagram और Twitter पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 🙏
■ FaQs : IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare
______________________________________
1. नंबर 1 रेलवे ऐप कौन सा है?
आपको बता दे, (Irctc Rail Connect) नंबर 1 रेलवे एप है।
2. आईआरसीटीसी का ओरिजिनल ऐप कौन सा है?
Irctc का ओरिजिनल एप - आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट (Irctc Rail Connect) हैं।
3. आईआरसीटीसी टिकट कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं?
आपको बता दे, Irctc पर पहले आप 120 दिन पहले एडवांस टिकट बुकिंग कर सकते थे, But, अब IRCTC की तरफ से इसे बदलकर 60 दिनों का कर दिया गया है।