About Us


Hello दोस्तों, First of All, आप सभी का हमारे हिंदी ब्लॉग Techosupporting पर स्वागत है।

Techosupporting एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जहां पर आपको हिंदी में Online Make Money, How to, Education, Blogging और Technology से जुड़ी 100% रियल और Well Research जानकारी आपको Details में मिलती है।

Techosupporting Site के Author कौन है।

आपको बता दे Techosupporting Blog के Founder और Author का नाम प्राची सिन्हा है। प्राची यानी मैं Gaya Bihar से Belong करती हूं। और मैं फिलहाल एक Part-Time Blogger हूँ। मैने अपनी ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी पर उस वक्त नए होने के कारण मुझे ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा Knowledge नहीं थी। जिस कारण मेरे ब्लॉग पर Success नहीं मिली। 

Honestly, मुझे 2 साल लग गए ब्लॉगिंग सीखने में, और शुरुआत के 2 ब्लॉग Unsuccess होने के बाद Finally साल 2024 में हमने अपना ब्लॉग Techosupporting बनाया है और प्रण लिया है कि एक दिन अपने ब्लॉगिंग करियर में Success होना ही है, I Hope, अगर आप सभी का Support और Blessing रहा तो यह एक दिन जरूर मुमकिन होगा


Techosupporting Blog का मुख्य उद्देश्य क्या है।

दोस्तों, जैसा कि हमने आपको बताया Techosupporting Blog को 2024 में बनाया गया है, जिसका एकमात्र मुख्य उद्देश्य हमारे भारतीयों को हिंदी भाषा के माध्यम से बिल्कुल आसान शब्दों में ब्लॉग को पढ़कर कुछ नया हासिल करने में सक्षम बनाना है। 

Techosupporting Sites पर आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी मिलेगी, जिनमें शामिल हैं:

Make Money Online, 
Education,
Technology 
Blogging

इन विषयों से जुड़ी जानकारी हमारी मातृभाषा हिंदी में शेयर की जाती है, तो यदि आपको इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी हिंदी में चाहिए होगी तो आप हमारे ब्लॉग को जरूर Visit करे।

धन्यवाद।
Keep Supporting 🙏🙏



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.