Hello दोस्तो, क्या आप जानना चाहते है Instagram Se Paise Kaise Kamaye? और क्या आप चाहते है कि इंस्टाग्राम से आपकी सच मे Earning हो।
यदि आपका जवाब हां है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है। क्योकि आज मैं इस पोस्ट में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के Top 6 बेहतरीन और शानदार तरीके आप सभी के साथ शेयर करने वाली हु।
दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते है आज के समय मे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कितनी ज्यादा पॉपुलैरिटी है। इनफैक्ट, वर्तमान समय मे सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादा पावरफुल बन चुका है।
इनका काम सिर्फ लोगो से ऑनलाइन बातें करना या अपने दोस्तो के साथ जुड़े रहना या फिर इसके जरिए लोगो तक जानकारी पहुचाने तक ही सीमित नही रह गया है। बल्कि आप इनके जरिए पैसे भी कमा सकते है।
जी हां दोस्तों, आपने बिल्कुल सही सुना, इनमे से ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इंस्टाग्राम। जिनके बारे में आज हम जानेंगे की इस एप्प के जरिए आपकी Earning कैसे होती है।
इंस्टाग्राम आपको यह मौका देता है की आप घर बैठे इनके जरिए पैसे कमा पाए। पर इस App से आप सीधे तौर पर पैसे नही कमा सकते है।
क्योंकि इस App में ऐसा कोई फ़ीचर नही है जिससे आप डायरेक्ट पैसे कमा पाए, साफ शब्दों में कहु तो इंस्टाग्राम आप को डायरेक्ट पैसे नही देता है। इंस्टाग्राम सिर्फ एक माध्यम है जिनके जरिए आपकी इनकम होती है।
आगे बढ़ने से पहले एक बहुत ही जरूरी बात मैं आप सभी से बता देना चाहती हु। यदि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की सोच रहे है तो इनके जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास Decent Amount में फॉलोवर होने चाहिए।
मतलब आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 10k फॉलोवर होने ही चाहिए, पर Fake फॉलोवर नही बिल्कुल Real Follower होने चाहिए। तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले हमें बहुत सारी चीज़ों का ध्यान रखना होता है, इनके जरिए पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा वो हम नीचे जानेंगे।
इसके साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करने के सारे टिप्स भी आपके साथ शेयर करूँगी। पर उससे पहले हम इंस्टाग्राम के बारे में थोड़ा सा जान लेते है।
✅ Instagram क्या है ?
Instagram एक बहुत ही पॉपुलर और पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। Infact, आप इसे Photos & Videos शेयरिंग प्लेटफॉर्म भी कह सकते है।
इस App के ज़रिए आप अपनी फोटोज, वीडियोस और ऑडियो क्लिप को लोगो के साथ Easily शेयर कर सकते है। Infact, इसमे आप Reels भी बना सकते है। जो कि यह एंड्राइड एप्प है तो आप इसे अपने एंड्राइड मोबाइल या फिर लैपटॉप में भी यूज़ कर सकते है।
यह एप्प बिलकुल फेसबुक और व्हाट्सएप्प की तरह ही Work करता है। Infact, इंस्टाग्राम, फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट है और अब इस एप्प को फेसबुक के द्वारा ही Relate कर दिया गया है। इस एप्प के जरिए आप अपने फेसबुक के फॉलोवर भी बढ़ा सकते है।
इंस्टाग्राम के संस्थापक केल्विन सिस्टरोंन है। जिन्होंने 6 अक्टूबर 2010 में इंस्टाग्राम की स्थापना की थी। और आपको बता दु। इंस्टाग्राम के फेमस होने के बाद अप्रैल 2012 में फ़ेसबुक के Owner ने $ 1 बिलियन रुपए देकर इंस्टाग्राम को खरीदा था।
2020 के रिपोर्ट के अनुसार इसपर रोजाना 88 मिलियन लोग इंस्टाग्राम का यूज़ करते है। Downloading की बात करू तो अभी तक इस App को 500 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर चुके है। आप इस एप्प को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
✅ इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करे?
दोस्तो, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा...पहले वो जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। जब तक आपको इस बारे में सही और पूरी जानकारी नही होगी तब तक आप इंस्टाग्राम से पैसे नही कमा सकते है।
शुरुआत में जब आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते है तो वो Normal Account ही होता हैं। इसपर आप अपनी फोटोज या वीडियोस वगैरह अपलोड करते है। पर इससे आपकी Earning हो ये कहना मुश्किल है। इस बात की कोई गारंटी नही है कि इससे आप पैसे कमा ही पाए।
मैं ऐसा इसलिए बोल रही हु क्योकि जिन लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही सेटअप है...और बहुत सारे रियल फॉलोवर है तो उन्हें अपने अकाउंट को सेटअप करने की कोई जरूरत नही है। वो आसानी से हमारे दिए गए किसी भी तरीको से पैसे कमा सकते है।
But जिन लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ नार्मल अकाउंट है तो उन्हें सबसे पहले तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से सेटअप करना होगा और फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Properly Grow करना होगा।
साफ शब्दों में कहु तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिल्कुल पैसे कमाने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट के जैसे सेटअप करना होगा।
I Mean to Say, एक ऐसा इंस्टाग्राम अकाउंट जो लोगो के और इंस्टा दोनों के नजरो में बहुत ही ज्यादा Valuble हो, Insort एक Valueble इंस्टाग्राम पेज क्रिएट करना होगा। तो आइए जानते है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
☑ इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करे।
1. सबसे पहले आपको अपने Normal इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना है।
इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद Account ऑप्शन पर टैप करें।
फिर स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे तो आपके सामने एक Switch to Professional Account का ऑप्शन मिलेगा। बस यहा आपको टैप करना है।
Next, अब आपके सामने दो ऑप्शन Show होंगे।
🔷 Buissness Account
🔷 Creator Account
यह दो ऑप्शन आपको मिलते है जिन्हें आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना है।
Buissness Account - यह ऑप्शन Buissness वालो के लिए है। यदि आपको कोई Buissness है तो आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Creator Account - यह ऑप्शन Creators के लिए है। अगर आपका कोई Buissness नही है तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
☑ इंस्टाग्राम पेज के लिए अपनी पसंद की niche (category) Choose करे।
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करने के बाद आपको यह Decide करना होगा की आप किस niche/category पर इंस्टाग्राम पेज क्रिएट करना चाहते है।
इसके लिए आपको अपना एक Niche Choose करना होता है। आप मोटिवेशनल, क्रिएटिविटी, फैशन, स्पोर्ट्स, स्प्रिचुअल, Travel, Technology, Cooking, Digital Marketing या इससे अलग कोई भी Niche चुन सकते है।
मेरे हिसाब से आपको एक ऐसे Niche पर इंस्टाग्राम पेज क्रिएट करना चाहिए जो बहुत ही पॉपुलर टॉपिक हो। पर यह आपके Intrest पर निर्भर है। आपको जिस Niche में Intrest और सही नॉलेज है आप उसी टॉपिक को सेलेक्ट करे।
आप अपनी पसंद या टैलेन्ट के अनुसार किसी भी एक Niche को सेलेक्ट करके उस Niche के अनुसार ही फोटोज या Short Videos को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पब्लिश करे।
☑ इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से Content Publish करे।
Niche select करने के बाद आपको इंस्टाग्राम पेज पर बिल्कुल ओरिजनल पोस्ट डालना है...वो भी नियमित रूप से। मतलब आपको Daily दो फ़ोटो और दो स्टोरी अपलोड करनी होगी, और ऐसा आपको तब तक करना है जब तक आपका अकाउंट अच्छे से ग्रो नही हो जाता।
☑ Hashtag ( # ) का इस्तेमाल जरूर करे।
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई भी Content पब्लिश करे तो उसमे Hashtag का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूले। क्योकि हैशटैग का यूज़ करके आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर की संख्या को बढ़ा सकते है।
हैशटैग (#) का इस्तेमाल आपको अपने पोस्ट के Relevent ही करना है। मैं ऐसा इसलिए बोल रही हु क्योकि यदि आप अपने पोस्ट के Relevent ही हैशटैग का यूज़ करेंगे तो आपके अकाउंट पर ऐसे फॉलोवर की ही संख्या होगी जिन्हें आपके Niche में Intrest है।
तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण बातें जिन्हे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए यह स्टेप्स जानना बेहद जरूरी होता है।
इन बातों को ध्यान में रखकर आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट सेटअप कर सकते है। और एक प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते है। यानी एक पैसे कमाने लायक इंस्टाग्राम पेज क्रिएट कर सकते है।
✅ Instagram से पैसे कमाने के तरीके।
अभी के समय मे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है। जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।
मैने नीचे Top 5 बेहतरीन और शानदार तरीके बताए है। जो 100% working तरीके है। जिनका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। तो आइए जानते है।
1. इंस्टाग्राम अकाउंट की Selling करके इंस्टा से पैसे कमाए।
जी हां दोस्तो, आपने बिल्कुल सही जाना, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Sell करके भी पैसे कमा सकते है।
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बडी ही आसानी से इसे अच्छी दामो में सेल करके पैसे कमा सकते है।
पर इसके लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी एक niche पर होना चाहिए। जो इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो और जिसपर ज्यादा से ज्यादा रियल फॉलोवर हो तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Sell कर सकते है। और तभी कोई Buyer आपसे आपका इंस्टाग्राम अकॉउंट खरीदेगा।
कोई भी Buyer अकाउंट खरीदने से पहले आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट के Insight का स्क्रीनशॉट देखता है। तो इस बात का ध्यान रखना है आपको।
आपको बता दु। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आप दो तरीको से Sell कर सकते है।
Flippa website के जरिए - पहला तरीका आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट Flippa Website पर रजिस्टर कर देना है। इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर उसपर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Properly Add कर दीजिए।
इस पर रजिस्टर करते समय अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की Selling Price भी बताना होगा आखिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कितने में सेल करना चाहते हैं।
( Flippa एक पैसे कमाने वाला वेबसाइट की तरह है। जहा पर आप अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को ऑनलाइन किसी दूसरे Person को बेच कर पैसे कमा सकते है। )
इसके बाद जब कोई व्यक्ति Flippa वेबसाइट के जरिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदेगा तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएंगी। जिससे आप उस व्यक्ति से डायरेक्टली बात करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से बेच सकते है।
दूसरा तरीका में आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचने से रिलेटेड एक पोस्टर बनवा लीजिए और Simply, उसे अपने सारे सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर कर दीजिए। जिससे लोग आपके पोस्टर को देखकर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदने के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे।
2. Photos Selling करके Instagram से पैसे कमाए।
बहुत लोगों को Photography का शौक होता हैं। क्या आपको भी फ़ोटो खीचना अच्छा लगता हैं? अगर हा तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है।
आप इंस्टाग्राम के जरिए अपनी क्लिक की गई बेहतरीन फोटोज को इंस्टाग्राम पर बेचकर पैसे कमा सकते है।
पर इसके लिए आपको बहुत ही क्रिएटिव फोटोज तैयार करने होंगे अगर आपमें यह टैलेंट है तो ही आप इस तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे।
यदि आपकी खिंची हुई फ़ोटो क्रिएटिव है तो आपको सिर्फ इतना करना है की अपनी खिंची हुई फोटोज पर watermark लगाकर उस पोस्ट की Description में अपने Contact Number को लिखकर उस फ़ोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देना है। thats it।
अगर आपके द्वारा खिंची हुई फ़ोटो किसी को पसंद आती है। तो वो डायरेक्ट आपसे Contact करेगा। तो इस तरह फ़ोटो सेल करके इंस्टाग्राम से Earning कर सकते है।
3. Affiliate Marketing के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाए।
Affiliate Marketing सबसे ज्यादा Popular और अच्छा तरीका है किसी भी सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने का।
और यह कहना गलत नही होगा की लोग आज Affiliate Marketing के जरिए महीनों के लाखों रुपए कमा रहे है, वैसे ही इंस्टाग्राम भी आपको Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाने का मौका देती है।
आगे बढने से पहले मैं Affiliate marketing के बारे में इसे थोड़ा Clarify कर देती हूं। उनके लिए जिन्हें इस बारे में बिल्कुल जानकारी नही है। then, हम जानेंगे इंस्टाग्राम में Affiliate Marketing के जरिए Aarning कैसे होती हैं।
Affiliate Marketing एक प्रकार की मार्केटिंग होती है...एक ऐसी मार्केटिंग जिसमे आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता हैं। प्रत्येक Selling पर आपको कंपनी के तरफ से कुछ प्रतिशत Commision मिलता है।
Affiliate Marketing के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ना होगा।
आपको बता दु, Amazon, flipkart, Clickbank और Warior Plus जैसे कुछ कंपनी की वेबसाइट है जो Affiliate Program चलाती है।
पर हमारे भारत मे सबसे ज्यादा Famous Amazon साइट्स का Affiliate Program है। मेरे हिसाब से आप Amazon Sites के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते है।
( यहां मैंने सिर्फ अपना Opinion दिया है। आप इनमें से जो चाहे उस कंपनी की एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।)
अब आपको इतना करना है इनमे से किसी भी वेबसाइट पर इनके एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर लेना है। और फिर इंस्टाग्राम पेज के Niche से रिलेटेड प्रोडक्ट सेलेक्ट करके उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक आपको लेनी है। और अब उस लिंक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर देना है।
पर उस लिंक को आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम पर शेयर नही कर सकते है। इसके लिए आप इंस्टाग्राम Bio में या Story में इस लिंक को ऐड कर सकते है या फिर आप किसी फ़ोटो में Caption के तौर पर इस लिंक को Insert कर सकते हो।
जब आपका कोई इंस्टाग्राम फॉलोवर आपकी शेयर की एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी के तरफ से आपको उतना Commision मिलता हैं। तो इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
4. खुद के प्रोडक्ट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए।
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे Active follower है तो आप खुद के प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर बेचकर भी पैसे कमा सकते है।
या फिर यदि आपका खुद का किसी चीज़ Buissness हैं तो फिर कहना ही क्या है...आप अपने Buissness को अपने इंस्टाग्राम के जरिए प्रमोट कर सकते है।
आप चाहे तो अपनी खुद की Niche से जुड़े प्रोडक्ट को बनाकर भी इंस्टाग्राम पर बेच सकते है और इससे अच्छी खासी Earning कर सकते है।
अगर आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर को आपका Sell किया हुआ प्रोडक्ट अच्छा लगेगा या फिर वो आपके प्रोडक्ट को खरीदने में Intrested होंगे तो वो आपको खुद ही Contact करेंगे।
तो इस तरह से आप अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
5. दुसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए।
आप अपने इंस्टाग्राम के जरिए दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। जी हां दोस्तो आप ऐसा कर सकते है।
आपने अक्सर देखा होगा कि जो पॉपुलर इंस्टाग्राम Creator है। वो दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमा रहे है। Infact, बहुत लोग इसके जरिए इंस्टाग्राम से कमाई कर रहे हैं।
पर इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10k यानी 10,000 एक्टिव फॉलोवर होने चाहिए।यदि आपके अकाउंट पर पर अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप आसानी से दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोमोट करके Earning कर सकते है।
Infact, ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने के लिए की आप दूसरे के अकाउंट प्रमोशन को Except करते है। इस बात को अपने इंस्टाग्राम पेज के Highlight सेक्शन में इसे मेंशन कर दीजिए।
जिससे लोग अपने अकाउंट को प्रोमोट करने के लिए आपसे Contact करेंगे। जिसके जरिए आप Easily पैसे कमा सकते है।
6. किसी ब्रांड को Sponser करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए।
जी हां दोस्तो, आप किसी ब्रांड को प्रमोट करके भी अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। Infact, यह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है। जिससे आप महीने का लाखो रूपए कमा सकते है।
जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी एक Niche पर Grow हो जाता है और जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर भी हो जाते है, तब आपको हमेशा कंपनी के तरफ से ब्रांड प्रोमोशन का ऑफर मिलते रहता है।
Insort, आपका इंस्टाग्राम पेज किसी भी एक Niche पर अच्छे से Grow हो जाता है तो बहुत सारी ब्रांड कंपनी जो आपके Niche से रिलेटेड होंगे वो आपसे अपने ब्रांड के प्रोमोशन के लिए आपसे Contact करेंगी।
इसके लिए आपको बस उनके साथ Deal करके उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए लोगो को बताना होगा। I Mean to Say उस प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो या Reels के जरिए प्रमोट करने होगा। जिनके बदले में कंपनी के तरफ से आपको पैसे मिलते है।
अब आप सोचेंगे ब्रांड प्रोमोशन करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे। तो मैं आपको बता दु यह आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर पर डिपेंड करता है। जितने ज्यादा आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर होंगे आपको ब्रांड प्रोमोशन के लिए उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
तो इस तरह आप Easily किसी ब्रांड को Promote या Sponser करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
■ Conclusion : Instagram Se Paise Kaise Kamaye
__________________________________________
So Guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? जिसमे आपने जाना Instagram से पैसे कमाने के Top 6 शानदार तरीके।
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye काफी Helpful होगी।
आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section में कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आया है या इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला है।
और यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपा इस पोस्ट को अपने Social Media साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 🙏🙏
☑ FAQs : Instagram Se Paise Kaise Kamaye
__________________________________________
1. इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?
काइली जेनर जो कि एक बहुत ही मशहूर सेलिब्रिटी है। जो इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाती है। वह एक पोस्ट करने के लगभग 1266000 अमेरिकी डॉलर कमाती है। जो भारतीय रुपए में (9,42,51,421) है। यानी 9 करोड़ 42 लाख 51 हजार 421 रुपए।
2. इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है?
इंस्टाग्राम अमेरिका देश की कंपनी है।
3. इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर होने पर पैसे मिलते है ?
इंस्टाग्राम पर कम से कम 10 k follower होने पर आप इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमा सकते है। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k फॉलोवर हो जाते है तो कंपनी से प्रोमोशन के लिए आपको ऑफर मिलने लगते है।
इस तरह से हम कह सकते है आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k फॉलोवर हो जाते है तो तब आपको इंस्टाग्राम से पैसे मिलते है।
यहाँ मैं इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमाने की बात कर रही हु। आप इंस्टाग्राम के जरिए थर्ड पार्टी की मदद से पैसे कमा सकते है। जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रोमोशन करके।
पर इंस्टाग्राम आपको फॉलोवर के पैसे नही देता है। चाहे वो 1k फॉलोवर हो या 5k..
अगर आपको लगता हैं कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब फॉलोवर हो जाएंगे तो इंस्टाग्राम आपको सिर्फ आपके फॉलोवर को देखकर आपको पैसे दे देगा तो आप गलत सोच रहे है। सच कहूं तो इंस्टाग्राम आपको फॉलोवर के पैसे नही देता है। यह सिर्फ कहने की बातें है!
जो लोग इंस्टाग्राम से Earning कर रहे है वो थर्ड पार्टी की मदद से ही पैसे कमा रहे है। जैसे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k फॉलोवर हो जाते है तो कंपनी से प्रोमोशन के लिए आपको ऑफर मिलने लगते है।
जब आप अपने अकाउंट पर उस कंपनी का प्रोमोशन करते है तो आपको पैसे मिलते है। तो देखा आपने इस तरह से हम कह सकते है आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k फॉलोवर हो जाते है तो तब आपको इंस्टाग्राम से पैसे मिलते है।
Insort, यह सिर्फ कहने के लिए होती है की इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर होने पर पैसे मिलते है।