Hello दोस्तों, TechoSupporting साइट पर आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Youtube Se Paise Kaise Kamaye ?
यदि आप Youtube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी चाहते है तो इस Article को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
इस लेख में आपको Youtube से पैसे कमाने के बारे में स्टेपवाइज Begineer Guide पूरे डिटेल्स में बताए गए है. जिन्हें follow करके आप भी youtube से पैसे कमा सकते है।
Insort, इस Article को पढ़ने के बाद आपको किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
क्योकि इस आर्टिकल में हमने आपको यूट्यूब Channel की Journey शुरू करने से लेकर Youtube Se Paise Kaise Kamaye तक की पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।
Youtube से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगी। तो चलिए शुरू करते है।
✅ Youtube क्या है ?
Youtube एक ऐसा Video Sharing Plateform है, जहा पर आप आसानी से किसी भी प्रकार की विडियो जैसे कि Funny Video, गाने की वीडियो, एजुकेशनल विडियो, Cooking Video आदि फ्री में देख सकते है।
इसके साथ ही यह पैसे कमाने का भी प्लेटफॉर्म है। जहा आप किसी भी कंटेंट पर विडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर पब्लिश करके पैसे भी कमा सकते है।
आपको बता दे Youtube गूगल का ही एक सर्विस है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search engine है। 24 फरवरी 2005 में यूटयूब की स्थापना हुई थी।
और 23 अप्रैल 2005 को इसपर पहला वीडियो अपलोड किया गया था। आज के समय मे इस पर 2.7 बिलियन एक्टिव यूजर है। और अब तक यूट्यूब की विडियो 50 से भी ज्यादा भाषाओ मे उपलब्ध है।
✅ Youtube से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों, Youtube से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आपको इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले क्या करना होगा और किन Steps को पूरा करना होगा।
यह जानना बेहद जरूरी है खासकर तब जब आप एक नए Youtuber हो। क्योकि जो नए Youtuber होते है उनको पूरी जानकारी नही होती है।
इसलिए यदि आप नए Youtuber है तो आपके लिए यह जानना और भी ज्यादा बहुत महत्वपूर्ण है कि आखिर किस प्रकार आप Youtube से पैसे कमाने की जर्नी शुरू कर सकते है।
Note : दोस्तो, जैसा कि हम सभी जानते है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए हमारे पास एक Youtube चैनल होना बहुत जरूरी है।
यदि आपके पास पहले से ही Youtube Channel है और आपका Channel पॉपुलर भी है तो आपको कुछ करने की जरूरत नही है।
आपको बस Youtube से पैसे कमाने के तरीके को अपने यूट्यूब चैनल पर Follow करने है। हमने Youtube से पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके नीचे मेंशन किए है। वहां आप देख सकते है।
पर जो नए Youtuber है उन्हें सबसे पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, अब Channel कैसे बनाने है और Youtube से पैसे कमाने के लिए अपने Channel को Monitize कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।
✅ Youtube से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करे।
यदि आप नए Youtuber है और Youtube से पैसे कमाने की सोच रहे है। तो नीचे दिए गए Steps को Skip बिल्कुल न करे। इसे अंत तक पूरा जरूर पढ़े।
खासकर तब जब आप Youtube से पैसे तो कमाना चाहते है पर आपको इसके बारे में पुरी जानकारी नही है तो...
इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा। तभी आप Youtube से पैसे कमा पाएंगे।
1. अपने Youtube Channel के लिए पहले Niche तय करे।
2. अपना Youtube Channel बनाए।
3. अपने Youtube Channel पर high quality वीडियो अपलोड करे।
4. अपने Channel पर Subscriber बढ़ाए और चैनल को grow करे।
5. अपने यूट्यूब चैनल को Monitize करे।
6. Finally अपने Youtube Channel से कमाई करे।
✅ Youtube चैनल कैसे बनाएं।
1. Youtube Channel बनाने के लिए पहले Niche तय करे।
दोस्तों, Youtube चैनल बनाने से पहले तो आपको यह decide करना है कि किस Niche यानी किसी topic पर आप Youtube video बनाना चाहते है।
वैसे तो बहुत सारे अच्छे Topic से रिलेटेड यूट्यूब विडियो है। जिनपर आप यूट्यूब Channel बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
उनमे से कुछ Topic को मैंने नीचे Mension किए है। जिनपर आप Youtube चैनल बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
- Educational channel
- Cooking video
- How to video
- Makeup beauty video channel
- Health/fitness tips channel
- Tech channel
- Buissness/marketing video
पर सबसे जरूरी बातें मैं आपसे यही कहना चाहूंगी आप अपने Youtube channel के लिए इनमे से या जिस भी टॉपिक पर Video बनाए यह ध्यान रहे उस Topic के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।
साथ ही आपके अंदर लगातार उस Topic से रिलेटेड video बनाने का जुनून और Patience होना बहुत जरूरी है। ताकि आप अपने चैनल को Grow कर सके। तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे।
2. अपना Youtube Channel बनाए।
एक बार जब आपके यूट्यूब चैनल का Niche (टॉपिक) तय हो जाए तो उसके बाद आपको अपना यूट्यूब Channel क्रिएट कर लेना है। तो आइए जानते है आपको अपना Youtube चैनल कैसे बनाने है।
आपको बता दे Youtube Channel बनाने के लिए आपके पास एक गूगल एकाउंट होना चाहिए। जो आज के समय मे लगभग ज्यादातर लोगों के मोबाइल में पहले से Google account बना होता हैं।
पर जिनके पास Google Account नही है वो सबसे पहले एक नया गूगल अकाउंट बना ले।
चूँकि Google Account आपके Gmail id की तौर पर होता है। तो आप अपने गूगल एकाउंट यानी Gmail id के जरिए गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी सर्विस का आसानी से लाभ उठा सकेंगे।
यदि आपके पास पहले से Google अकाउंट है तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को पूरा करके अपना यूट्यूब चैनल बना ले।
How to Create Youtube Channel ?
Youtube channel बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Youtube ओपन करे और Sign In ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको Right Side में अपनी Profile फोटो पर क्लिक करना है।
Profile Photo पर Click करते ही आपको Create Channel के ऑप्शन दिखेंगे, उसपर क्लिक करे।
Next, आपसे आपके Channel का नाम पूछा जाएगा। यहा आपको आपको अपने Channel का नाम डालना है।
ध्यान रहे आपको अपने Channel का नाम छोटा और यूनिक Choose करना है। जिससे लोगों को आपके Channel का नाम याद रखने में परेशानी न हो।
- You may also like : Instagram से पैसे कैसे कमाए?
अब, आपके सामने Youtube की Search/Watch कंडीशन पर सही का निशान लगाने के Option दिखेंगे उस पर सही का Tick करके Youtube चैनल क्रिएट कर लेना है।
Congrates, आपका Youtube चैनल क्रिएट हो चुका है। पर इतना ही नहीं अभी आपका काम खत्म नही हुआ है।
इसके बाद आपको अपने चैनल को Customise करना होता है। उसके बाद ही आपका यूट्यूब चैनल Properly क्रिएट हो पाएगा। जिससे की आप अपने Channel पर Video अपलोड कर पाएंगे।
- अपने Youtube चैनल को Customise करने के लिए आपको अपने Channel पर प्रोफाइल इमेज सेट करना है।
- अपने Channel के लिए डिस्क्रिप्शन Add करना है।
- अपने Channel के लिए Cover इमेज और बैनर इमेज सेट कर लेना है।
- अपने Channel के लिए अपने Social Media का Profile लिंक और कांटेक्ट Add करना है।
इसमे आप जब चाहे अपने Youtube Channel का नाम और प्रोफाइल इमेज बदल सकते है।
जैसे ही आप सारी सेटिंग Properly कर लेते है यानी अपने Channel को अच्छे से Customise कर लेते है।
वैसे ही आपका Youtube चैनल Create हो जाएगा। उसके बाद आप अपने Youtube चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते है।
➖ यदि आप चाहे तो Youtube पर Video देख कर भी अपना Youtube चैनल आसानी से क्रिएट कर सकते है।
3. अपने Youtube Channel पर High Quality वीडियो अपलोड करें।
Youtube से पैसे कमाने का तीसरा Step है अपने यूट्यूब चैनल पर High Quality के Video Upload करना।
एक बार जब आप अपना खुद का Youtube channel क्रिएट कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने चैनल पर High quality के वीडियो बनाकर रोजाना कम से कम एक विडियो Upload करना है।
या फिर चाहे तो आप हर 2 से 3 दिन में एक बार अपने Channel पर Video Upload कर सकते है।
पर मै यही कहना चाहूंगी शुरुआत में जब आपका चैनल नया है तो अपने Channel पर रोजाना एक वीडियो जरूर अपलोड करें। ताकि आपका Channel तेजी से Grow कर सके।
विडियो Upload करते वक़्त एक समय जरूर निर्धारित कर ले। और रोजाना उसी समय पर वीडियो अपलोड करे।
अब High quality Video का मतलब अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो, मैं आपको बता देना चाहती हु की आपको अपने चैनल के लिए एक ऐसा वीडियो बनाना है जो बाकी लोगों के वीडियो से अच्छा हो।
इसके लिए आपको एक अच्छे कैमरे या अच्छे Video Editing Software का इस्तेमाल करना है।
शुरुआत में शायद भले ही आपसे अच्छी Quality के वीडियो न बन पाए पर आपको वीडियो बनाने छोड़ना नही है। नियमित रूप आपको अपने चैनल पर एक Video अपलोड करते रहना है।
4. अपने चैनल पर Subscriber बढ़ाए और चैनल को grow करे।
Youtube से पैसे कमाने का चौथा Step है अपने यूट्यूब चैनल पर Subscriber बढाना और चैनल को Grow करना।
जी हा दोस्तों, Youtube से पैसा कमाने के लिए आपके Channel पर ज्यादा से ज्यादा Subscriber होना भी बहुत जरूरी है।
ऐसा इसलिए जरूरी है कि क्योकि Generally यूट्यूब से जो आपकी कमाई होती है वो आपके वीडियो पर आने वाले Views के मुताबिक ही होती है।
तो इस बात से आप समझ गए होंगे, आपके Channel पर जितने ज्यादा Subscriber होंगे उतने ज्यादा ही आपके विडियो पर व्यूज भी आएंगे। जिससे आप अपने Channel को Grow कर सकेंगे और Youtube से पैसे कमा पाएंगे।
अब आप सोचेंगे 🤔 कि जल्दी ज्यादा से ज्यादा Subscriber अपने चैनल पर कैसे लाए ? तो इसके लिए मैंने कुछ Important टिप्स आपके लिए मेंशन करी है। आप नीचे देख सकते है।
1. अपने चैनल पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको लगातार नियमित रूप से अपने Youtube चैनल में वीडियो पोस्ट करते रहना है।
2. अपने ऑडियंस के द्वारा पूछे गए Comment अथवा सवालों के जबाब जरूर दे।
और कभी कभी उनके किसी Comment के जवाब देने के लिए उसी से Related वीडियो बनाकर भी यूट्यूब पर पब्लिश करे । यह अपने ऑडियंस से जुड़े रहने का एक अच्छा तरीका है।
3. अपने चैनल पर Subscriber बढ़ाने के लिए अपने Youtube Video को अपने सोशल मीडिया Pages पर जरूर शेयर करे ।
4. Subscriber बढ़ाने के लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लिए काफी अच्छे और Attractive थम्बनेल का इस्तेमाल करना होगा।
तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने चैनल पर Subscriber बढ़ा सकते है।
5. अपने चैनल को Monitize करे।
Youtube से पैसे कमाने का फिफ्थ Step है अपने यूट्यूब Channel को monitize करना।
एक बार जब आप अपने Channel को अच्छे से Grow कर लेते है, और आपके चैनल पर कुछ मात्रा में Subscriber हो जाते है तो आप अपने Channel को Monitize करके Youtube से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।।
आपको बता दे यूट्यूब से पैसे कमाने का मुख्य Source गूगल एडसेंस है। इसके जरिए ही आपके यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन चलता है। और तभी आप Youtube वीडियो से पैसे कमा पाते है।
Youtube चैनल को गूगल एडसेंस से मॉनिटाइज करने के लिए आपको Youtube Partner Program Join करना होता है।
और जब आपका Channel मॉनिटाइज हो जाता है तो Youtube के जरिये आपके video पर कुछ सेकंड के ऐड Show होने लगते है। जिसके जरिए आपकी कमाई होती है।
पर मॉनिटाइजेशन को लेकर Youtube की कुछ जरूरी नियम और शर्ते भी है, जिन्हें पहले आपको पूरा करना होता है।
उसके बाद आप अपने Youtube Channel की मॉनिटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते है।
तो आइए जानते है वो कौन से नियम और शर्ते है, जिन्हें फॉलो करके आप Youtube Partner Program में जॉइन हो सकते है और अपने Channel को मॉनिटाइज कर सकते है।
Youtube से पैसे कमाने के लिए आवश्यक शर्ते।
1. आपके Youtube Channel पर पिछले 12 महीनों में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरे होने चाहिए।
2. आपके Channel पर किसी तरह का कोई कॉपीराइट नही होने चाहिए।
जब आप इन शर्तों को पूरा कर लेते है तो Youtube पर आपका Monitization इनेबल हो जाता है, जिससे आप अपने चैनल को मॉनिटाइज करने के लिए अप्लाई कर सकते है।
6. Finally, अपने Youtube Channel से कमाई करे।
एक बार जब आपका Channel मॉनिटाइज हो जाता है तो फाइनली आप अपने Youtube वीडियो से पैसे कमाने की शुरूआत कर सकते है।
आपको बता दु अपने Youtube वीडियो से होनी वाली कमाई को प्राप्त करने के लिए आपके पास Google एडसेंस का अकाउंट होना बहुत जरूरी है।
यदि आपके पास Google Adsense अकाउंट नही है तो सबसे पहले अकाउंट बना ले और उसे अच्छे से सेटअप कर ले।
Google Account सेटअप करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
In case, यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है, तो आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए अपने माता पिता के दस्तावेजों का उपयोग भी कर सकते है।
✅ Youtube से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें।
यदि आप Youtube से पैसे कमाना चाहते है तो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीज़ों की जरुरत होगी। जो कि इस प्रकार है।
1. कैमरा : वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए।
2. माईक : विडियो में अच्छे साउंड के लिए माईक होने चाहिए।
3. लाइटिंग : अपने विडियो को आकर्षक बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी की लाइटिंग होनी चाहिए।
4. लैपटॉप, सॉफ्टवेयर : विडियो को एडिट करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप एक अच्छा सॉफ्टवेयर होना चाहिए।
5. फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन : सबसे जरूरी चीज़े अपने विडियो को अपलोड करने के लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन।
☑ यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके।
दोस्तो, आज के समय मे Youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है। जिनके जरिए आप यूट्यूब से अच्छी कमाई कर सकते है।
उनमे से कुछ मुख्य तरीके हमने नीचे Mension किए है, जो 100% वर्किंग और बिल्कुल रियल तरीके है।
जिनका इस्तेमाल करके आप Youtube से अच्छी कमाई कर सकते है। तो आइए जानते है।
# 1. Google Adsense के जरिए Youtube से पैसे कमाए।
जी हा दोस्तों, Youtube से पैसे कमाने का पहला तरीका गूगल एडसेंस है, Google Adsense के जरिए आप अपने Youtube चैनल को monitize करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
आपको शायद पता न हो Youtube से पैसे कमाने का यह Official तरीका भी है। और ऐसे बहुत सारे छोटे बड़े यूटूबर है जो गूगल एडसेंस के जरिए काफी अच्छी कमाई भी कर रहे है।
आपको बता दु Google Adsense गूगल की ही एक Ad कंपनी है। जो Youtube और ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने का काम करती है।
आपने देखा होगा जब आप Youtube की कोई वीडियो देखते होंगे तो Video के शुरुआत में और बीच मे कुछ सेकंड का एक Ad चलता होगा तो मैं आपको बता दु उन विज्ञापन को Google adsense के जरिए ही दिखाया जाता है।
Insort, गूगल एडसेंस एक Ad Network है जो Youtuber और ब्लॉगर को ad प्रदान करता है। पर यह ad आपको आपके चैनल पर शुरू से ही show नही होते है।
I mean to Say जिस दिन से आप अपना Youtube चैनल क्रिएट करते है उसी दिन से आपके वीडियो पर एड Show नही होते है।
बल्कि Google Adsense के कुछ Criteria है जिन्हें पहले आपको पूरा करना होता है उसके बाद ही आप अपने चैनल पर गूगल एडसेंस के ad लगा कर Youtube से पैसे कमा पाएंगे।
I hope आप समझ गए होंगे अब सवाल यह है की गूगल एडसेंस के जरिए Youtube से पैसे कैसे कमा सकते है।
Google adsense के जरिए Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके Youtube Channel पर 1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए।
जब आप अपने Youtube चैनल पर यह दोनों क्राइटेरिया पूरी कर लेते है तो आप अपने Youtube चैनल को गूगल एडसेंस के जरिये monitize करके Youtube से पैसे कमा सकते है।
#2. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए Youtube से पैसे कमाए।
एफिलिएट मार्केटिंग Youtube से पैसे कमाने का दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर और अच्छा तरीका है। इसमे आप गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा पैसे कमाते है और आप बहुत कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है ।
शायद आपको मालूम न हो पर आज के समय मे ऐसे बहुत सारे बड़े बड़े Youtuber है जो Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे है।
आगे बढने से पहले मैं Affiliate marketing के बारे में इसे थोड़ा Clarify कर देती हूं। उनके लिए जो एफिलिएट मार्केटिंग का नाम पहली बार सुन रहे हैं।
आपको बता दे Affiliate Marketing एक प्रकार की मार्केटिंग है...एक ऐसी मार्केटिंग जिसमे आपको किसी कंपनी के Affiliate Program को Join कर उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।
बदले में प्रत्येक Selling पर आपको कंपनी के तरफ से कुछ प्रतिशत Commision मिलता है।
Insort, आपने अकसर Youtube पर ऐसे बहुत सारे यूटूबर को कहते सुना होगा कि यदि आप इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो
इसका link आपको नीचे Description में मिल जायेगा, Actually यही उनका एफिलिएट लिंक होता है।
और जब आप उनके एफिलिएट link पर click करके उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो उनको कंपनी के तरफ से कुछ Commision मिलता है।
इसी तरह आप भी Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके Youtube से पैसे कमा सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon या फिर Flipkart कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना होगा।
उसके बाद आपको अपने Youtube चैनल के niche से रिलेटेड Product सेलेक्ट करके उस Product की एफिलिएट लिंक लेनी है।
Next, अपने Youtube वीडियो में उस Product का Review करना है तथा वीडियो के description में उस product के Affiliate link को add कर देना है।
इसके बाद जब कोई User आपकी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो वैसे ही आपको उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाएगा।
तो इस तरह आप Affiliate Marketing के जरिए Youtube से पैसे कमा सकते है।
#3. Sponsership के जरिए Youtube से पैसे कमाए।
Sponsership भी एक बेहतर तरीका है Youtube से पैसे कमाने का।
इसके लिए आपको किसी एक Niche/topic पर अपने चैनल को काफी फेमस करना होगा। तभी आपको स्पॉन्सर वीडियो मिल पाएगा और Sponsership के जरिए आप पैसे कमा पाएंगे।
आपको बता दे जब आपका चैनल किसी एक Niche पर काफी Popular हो जाता है तो बहुत सारी कंपनी अपने प्रोड्क्ट का प्रचार करवाने के लिए आपसे सम्पर्क करती है.
जिसमें बस आपको उनके Product पर एक Video बनाकर अपने चैनल के माध्यम से Promote करना होता है। जिसके बदले कंपनी आपको अच्छा खासा Pay करती है।
शायद आपको पता न हो पर जो बड़े Youtuber होते है वे एक Sponsership का लाखों रूपये तक चार्ज करते हैं.
Sponsership के पैसे कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब Channel के विवरण में अपना सम्पर्क Email अवश्य प्रदान करें। ताकि कंपनी को आपसे कांटेक्ट करने में कोई परेशानी न हो।
Sponsership के जरिए Youtube पर पैसा कमाते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जैसे
1. Youtube चैनल पर अपने ऑडियंस के साथ वीडियो में Paid or Sponserd विडियो का खुलासा अवश्य करें। इसके पीछे दो कारण है।
- पहला कारण - अगर आप Sponsership वीडियो का खुलासा अपने दर्शकों के साथ नही करते है तो इससे उनका आप पर से भरोसा कम हो सकता है।
- दूसरा कारण - अपने Audiance के साथ Sponsership वीडियो का खुलासा ना करना, Youtube की Policy के खिलाफ भी है। तो इसका ध्यान अवश्य रखें।
2. आपको हमेशा उन्ही प्रोडक्ट को अपने वीडियो के माध्यम से प्रमोट करना चाहिए, जो आपके audiance के हित मे हो।
3. आप हमेशा अपने Niche से रिलेटेड और पॉपुलर ब्रांड के प्रोडक्ट को ही अपने चैनल पर Sponser करे।
#4. खुद का प्रोडक्ट यूट्यूब पर Sell करके पैसे कमाए।
Youtube से पैसे कमाने का चौथा अच्छा तरीका है खुद का प्रोडक्ट यूट्यूब पर Sell करना। जी हा दोस्तों, आप अपने Youtube चैनल के जरिए खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी यूट्यूब से अच्छी कमाई कर सकते है।
आपको बता दे अगर आपका किसी तरह का कोई बिजनेस है या आपका अपना खुद का कोई Product है।
तो आप उस प्रोडक्ट को अपने Youtube चैनल के जरिए Promote करके आसानी से Sell कर सकते है, और Youtube से काफी अच्छी Earning कर सकते है।
पर इन सारे तरीको से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब Channel पर Subscriber की मात्रा अधिक होनी चाहिए। तभी आप Youtube से पैसे कमा पाएंगे।
तो इस तरह आप खुद के प्रोडक्ट को Youtube के जरिए बेचकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.
#5. Paid Promotion के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए।
Youtube से पैसे कमाने का पांचवा बेस्ट तरीका है अपने Youtube चैनल पर Paid promotion करना।
यदि आपको Paid प्रमोशन के बारे में बिल्कुल जानकारी नही है तो सबसे पहले मैं आपको बता दु की किसी कंपनी और ब्रांड्स के Product और सर्विस के बारे में अपनी ऑडियंस को बताना होता है।
और उन प्रोडक्ट और सर्विस को उपयोग करने के लिए भी कहना होता है इसी को प्रमोशन या Paid प्रोमोशन कहते है।
Paid Promotion को दुसरे भाषा में स्पॉन्सरशिप और पार्टनरशिप भी कहा जाता हैं ।
Insort, आपने बहुत सारे Youtube वीडियो में यूटूबर को कहते देखा होगा This video Sponsered by Vita app या किसी अन्य प्रोडक्ट का नाम लेते हैं। Actually इसी चीज को Paid Promotionship या Sponsership कहा जाता हैं।
इसमें आपको अपने Youtube विडियो में किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अपने ऑडियंस के बीच Promotion करना होता हैं।
इसके बदले Promotion करवाने वाली कंपनी आपके चैनल की Value को देखते हुए मतलब आपका चैनल कितना पॉपुलर है उसके हिसाब से आपको पैसे देती हैं।
Paid प्रोमोशन के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपका चैनल थोड़ा पॉपुलर होना चाहिए, अब आप सोचेंगे हमारा चैनल कितना Popular होना चाहिए ताकि हमे प्रोमोशनशिप आसानी से मिल जाए।
तो मैं आपको बता दु यदि आपके Youtube Videos पर 1k भी View आ रहा हैं तो आपको बहुत आसानी से Sponsership मिल जाएगा और बहुत सारी कंपनी आपको Paid प्रोमोशनशिप के लिए Email करेगी।
पर इसके लिए आपको अपने Youtube Channel के About सेक्शन में अपने Buisness के Enquiry Email को Add करके रखना बहुत जरूरी है। तभी कोई कंपनी आपसे कांटेक्ट कर पाएगी।
तो इस तरह आप अपने Youtube Channel पर Paid प्रोमोशन करके Youtube से पैसे कमा सकते है।
#6. Superchat के जरिए Youtube से पैसे कमाए।
Youtube से पैसे कमाने का छठा तरीका है Super Chat.
जी हा दोस्तो, SuperChat के द्वारा आप भी Youtube से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
आपको बता दे जब भी कोई युटुबर अपने यूट्यूब चैनल पर Live आता हैं, तो उनके Subscriber लाइव स्ट्रीम के दौरान उनके लाइव चैट में अपने कमेंट को हाईलाइट करने के लिए...
यानी अपने कमेंट को ज्यादा Reach दिलाने के लिए कुछ Sticker ख़रीद कर कॉमेंट करते हैं, जो कि Premium होते हैं।
और जब भी आपके Subscriber लाइव Streaming के दौरान Sticker खरीद कर कमेंट में भेजता हैं तो उनके जरिए दिए गए Amount का कुछ हिस्सा Youtube को जाता है और बचा हुआ हिस्सा Youtuber को मिलता है। जिससे उनकी कमाई होती है।
Live Streaming के वक़्त यदि कोई Subscriber Superchat भेजता है मतलब Sticker खरीद कर Comment में भेजता हैं...
तो Live Streaming में उसका नाम तथा वो कितने पैसे का Superchat भेजा है, इसकी पूरी जानकारी लाइव कमेंट बॉक्स में Show होते है।
आपको बता दु इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Channel पर Live Streaming करना Subscriber होना चाहिए।
इसके साथ ही आपका चैनल Monitize होना चाहिए, तब ही आप अपने Youtube चैनल पर Superchat के ऑप्शन को इनेबल कर पाएंगे और Superchat के जरिए पैसे कमा सकेंगे ।
तो इस तरह आप Superchat के जरिए Youtube Channel से पैसे कमा सकते है।
#7. Channel Membership के जरिए यूट्यूब से पैसे कमाए।
Youtube से पैसे कमाने का सातवाँ काफी अच्छा तरीका है Channel Membership.
हा जी दोस्तों, आप अपने Youtube Channel पर Channel Membership के जरिए काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
आपको बता दे इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Youtube चैनल पर सदस्यता शुल्क Enable करना होता है।
जब आप अपने चैनल पर सदस्यता शुल्क लागू कर देते है तो आपका कोई Subscriber आपके चैनल का सदस्य बनना चाहे तो पहले उन्हें आपके चैनल पर सदस्यता शुल्क का भुगतान करना होता है।
और जब वो सदस्यता शुल्क का भुगतान करते है तो वो पैसे आपको मिलते है। जिससे आपकी कमाई होती है।
Channel Membership से पैसे कमाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
और आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 30 हजार या इससे अधिक Subscriber पूरे होने चाहिए । तभी आप इसके जरिए Youtube से पैसे कमा सकेंगे।
तो इस तरह आप Channel Membership के द्वारा Youtube से पैसे कमा सकते है।
#8. दूसरे के Channel को प्रोमोट करके पैसे कमाए।
Youtube से पैसे कमाने का यह भी काफी बेस्ट तरीका है आप अपने Youtube channel के जरिए दूसरे के Youtube Channel को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। जी हां दोस्तो आप ऐसा कर सकते है।
आपने अक्सर देखा होगा कि जो Popular Youtuber होते है। वो दूसरे के Youtube चैनल को प्रोमोट करके पैसे कमा रहे है। Infact, बहुत लोग इसके जरिए Youtube से कमाई कर रहे हैं।
पर इसके लिए आपके Youtube चैनल पर काफी ज्यादा Audience हो I mean to say आपके Youtube चैनल पर काफी सारे एक्टिव Subscriber होने चाहिए। Insort, आपका Youtube चैनल Popular होना चाहिए।
यदि आपका Youtube चैनल काफी पॉपुलर है तो आप आसानी से दूसरे के Youtube चैनल को प्रोमोट करके Earning कर सकते है।
Infact, ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने के लिए की आप दूसरे के Youtube चैनल के प्रमोशन को except करते है। इस बात को अपने Youtube Channel के About सेक्शन में इसे मेंशन कर दीजिए।
जिससे लोग अपने Youtube चैनल को प्रोमोट करने के लिए आपसे Contact करेंगे। तो इस तरह आप दूसरे के Youtube चैनल को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
#9. अपनी सर्विस Sell करके यूट्यूब से पैसे कमाए।
जी हां दोस्तो, Youtube पर आप दूसरे लोगों को अपनी Service देकर भी पैसे कमा सकते है।
अगर आपमे कोई स्किल या हुनर है या किसी Specific field में नॉलेज है और आपको लगता है की आपकी स्किल दुसरो के लिए हेल्पफुल हो सकती है।
तो आप उस स्किल से Related अपनी Service को Youtube के द्वारा लोगों को दे सकते हैं ।
और अपने Youtube Channel से अच्छी कमाई कर सकते है। Youtube के जरिए आपको अधिक से अधिक कस्टमर भी मिल जाते है।
जेसे की मान लीजिए आपमे वेबसाइट बनाने, Content राइटिंग, विडियो एडिटिंग आदि की कोई विशेष स्किल है।
तो आप अपने Youtube Channel के जरिए दूसरे यूटूबर को उस स्किल से सम्बंधित अपनी service प्रदान करके काफी अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
जो लोग आपके किसी भी स्किल में Interested होंगे वो आपसे Contact करेंगे तो इस से आप अपनी स्किल के जरिए अपनी सर्विस बेचकर अपने Youtube से पैसे कमा सकते है।
हम सब तो यह थी Youtube से पैसे कमाने की Top 9 मुख्य तरीके जो 100% Working तरीके है। जिनका इस्तेमाल करके आप भी Youtube से पैसे कमा सकते है।
Youtube Guide Video - Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Source - Spreading Gyan
✅ Youtube से हुई कमाई पर कितना tax लगता है?
Youtube से हुई कमाई पर लगने वाले Tax की बात करे तो आपको बता दूं दोस्तों, यूट्यूब से विज्ञापन आय पर 18% GST, 9% CGST और 9% SGST लागू होता है, इसलिए यूट्यूबर्स को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है।
यदि यूट्यूब से आपकी कमाई कुल इनकम एक करोड़ से अधिक है तो आपको धारा 44AB के तहत अपने अकाउंट का टैक्स ऑडिट कराना Compulsary है। इसके लिए आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट के जरिए अपने अकाउंट का ऑडिट कराना होता है।
वही यदि यूट्यूब से आपकी कुल कमाई 1 करोड़ से कम है, तो आपको टैक्स ऑडिट की जरूरत नहीं होती है, आपको सिर्फ सामान्य टैक्स प्रक्रिया को फॉलो करना होता है. जैसे कि वित्तीय रिकॉर्ड रखना जरूरी है।
✅ भारत में यूट्यूबर की इनकम। Youtuber Income In India
दोस्तों, भारत में Youtuber की कमाई की बात करु तो आपको बता दे Ambition box के रिपोर्ट के मुताबिक एक भारतीय Youtube कंटेंट क्रिएटर की Average Income 4,17,759/ सालाना है।
वही, यदि अमेरिका में Youtubers की कमाई की बात करु तो Year 2022 के एक डाटा के अनुसार अमेरिका में Youtube कंटेंट क्रिएटर की Average Income लगभग 4600 डॉलर 💰 Monthly हुई थी।
☑ Conclusion : YouTube Se Paise Kaise Kamaye
__________________________________________
So Guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट Youtube Se Paise Kaise Kamaye ? जिसमे आपने जाना Youtube से पैसे कमाने के Top 9 शानदार तरीके।
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट YouTube Se Paise Kaise Kamaye काफी Helpful होगी।
आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section में कमेंट करके जरूर बताएं।
यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपा इस पोस्ट को अपने Social Media साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।🙏🙏
■ FAQs : YouTube Se Paise Kaise Kamaye
__________________________________________
इस Section में आपको Youtube से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए गए है। जो कि अक्सर आप जैसे लोगों के द्वारा ही पूछे जाते है।
इसलिए हमने इस Section में आपके सारे सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिस की है। अपने सवालों के जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
1. Youtube पर पैसे कब और कैसे मिलते है?
Youtube पर आपको पैसे तभी मिलते है जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पुरा हो जाता है।
तब आप अपने चैनल को google adsense के जरिए मॉनिटाइज करके इस पर ad लगवा सकते है। उसके बाद youtube से आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
अब रही बात Youtube पर पैसे आपको कैसे मिलेंगे तो मैं आपको बता दु जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100$ डॉलर पूरे हो जाते है तो Youtube से आपको पहली Payment मिलती है। और यह पैसे direct आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
2. Youtube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
1000 व्यूज पर आप लगभग 1$ डॉलर से लेकर 4$ तक average मान सकते है।
क्योकि Google Adsense अलग अलग बहुत सारी चीजों पर डिपेंड होता है। जैसे कि आपका चैनल किस niche पर है किस language में है और Cpc क्या है।
3. Youtube से कितने पैसे मिलते है?
जैसा कि हम सभी जानते है Youtube पर views के मुताबिक पैसे मिलते है तो चलिए हम यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई का एक summary देख लेते है।
1000 Views पर आपको लगभग - 1 डॉलर से लेकर 4 डॉलर तक मिलते है।
10,000 Views - 10 डॉलर से 40 डॉलर तक।
1,00,000 Views - 90 डॉलर से 150 डॉलर तक।
10,00,000 Views - 200 डॉलर से 300$ तक।
100,00,000 Views - 1000 $ से 10,000 $ तक।
पर आपको बता दे Youtube पर आपको कितने पैसे मिलेंगे यह फिक्स नही होता है। यह अलग अलग फैक्टर पर depend होता है।
जैसे कि आपके विडियो को देखने वाले यूज़र्स किस देश से आती है और आपका Youtube चैनल किस language में है, और किस niche पर है।
यदि आपके Users अमेरिका और कनाडा जैसे देश से आती है तो आपको ज्यादा पैसे मिलते है।
और वही यूज़र्स भारत, पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों से आते है तो आपको कम पैसे मिलते है। क्योंकि इन देशों की Cpc काफी low होती है।
4. Youtube चैनल को मॉनिटाइज कैसे करे?
Youtube चैनल को monitize करने के लिए कुछ आवश्यक नियम और शर्ते है।
जिन्हें पहले आपको पूरा करना होता है। इन शर्तों को पूरा करके ही आप अपने चैनल को monitize कर सकते है।
तो चलिए देखते है वो कौन सी शर्ते है। जिससे आप अपने चैनल को मॉनिटाइज करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
- आपके Youtube चैनल पर 1000 subscriber होने चाहिए।
- Youtube चैनल को मॉनिटाइज करने के लिए आपके विडियो पर व्यूज अधिक होने चाहिए।
- आपके Youtube Channel पर 4000 घंटे का व्यू 1 साल में पूरे होने चाहिए।
- आपके Channel पर किसी तरह का कोई कॉपीराइट नही होनी चाहिए।
- आपके Channel पर Youtube की शर्तो का उल्लंघन नही होना चाहिए।
- आपके Youtube Shorts पर 3 महीने में 10 लाख व्यूज होने चाहिए।
तो यह थी कुछ नियम और शर्ते अपने Youtube चैनल को मॉनिटाइज करने की।
एक बार जब आप इन Criteria को पूरी कर लेते है तो आप अपने चैनल को google adsense के जरिए मॉनिटाइज कर सकते है। और Youtube से पैसे कमा सकते है।
5. Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते है?
आपको बता दे कि आपके Youtube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो या 5000 सब्सक्राइबर पहली बात तो Youtube सब्सक्राइबर का कोई पैसे नही देता है। बल्कि वो व्यूज के अनुसार पैसे देता है।
हा यह बात सही है कि 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने पर ही आपके चैनल का monitization इनेबल होता है।
मतलब 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद आप अपनी वीडियो पर ad लगा सकते है। और Youtube से पैसे कमाने के लिए एलिजिबल हो जाते है।
6. क्या Youtube को एक कैरियर के तौर पर लिया जा सकता है?
जी बिल्कुल दोस्तो, Youtube को हम एक कैरियर के तौर पर चुन सकते है ऐसा मैं इसलिए कह रही क्योकि Year 2022 के एक रिपोर्ट के मुताबिक Youtube ने 1 साल में 68 हजार करोड़ रुपये अपने क्रिएटर्स को दिया है।
जो कि छोटा मोटा Amount तो बिल्कुल नही है। इससे यह अंदाजा लगा सकते है कि Youtube को कैरियर के रूप में लिया जा सकता है।
7. बिना चैनल मॉनिटाइज किये Youtube से पैसे कमाने का तरीका क्या है?
जी हा दोस्तो, आप अपने चैनल को बिना मॉनिटाइज किए भी Youtube से पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनमे से कुछ मुख्य तरीके नीचे मैं शेयर कर रही हु।
- Affiliate marketing के जरिए ।
- Sponsored Video के जरिए ।
- Brand Collaboration के जरिए ।
- Refer & Earn के जरिए ।
- Apni traffic बेचकर ।
- Digital marketing के जरिए
- Traffic को ब्लॉग पर भेजकर।
8. YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?
जैसा की मैने आपको पहले ही बताया है कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए तो सबसे पहले आपके पास एक Youtube channel होना चाहिए।
उसके बाद उस channel पर नियमित रूप से video अपलोड करना होगा।
Next, आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरे करने होंगे। और फिर अपने चैनल को गूगल एडसेंस के जरिए monitize कर देना है।
तो इस तरह इन Steps को पूरा करके आप यूटयूब से पैसे कमा सकते है।
Note : Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा इस बारे में मैने ऊपर details में मेंशन किया है।
यदि आप इस बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो ऊपर (यूटूयूब से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करे वाले सेक्शन में देख सकते है।
9. 1 लाइक पर कितने पैसे मिलते है?
Youtube पर लाइक का एक भी पैसे नही मिलते है। इस पर आपको सिर्फ व्यूज के मुताबिक पैसे मिलते है। यानी जितने ज्यादा आपके विडियो पर व्यूज होंगे उतने ही ज्यादा आपकी earning होंगी।
10. क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?
हां बिल्कुल, youtube हर महीने के 21 तारीख को आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है। पर इसके लिए आपके एडसेंस वॉलेट में मिनिमम 100 dollar होना चाहिए, यदि ऐसा नही है तो आपको इसे सबसे पहले पूरा करना होगा।
11. Youtube किस दिन पैसे देता है?
Youtube से आपके कमाए हुए पैसे पहले ऐडसेंस वॉलेट में ऐड होता है। फिर महीने के 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। और इसे आपके bank account में आने में लगभग 5 से 7 working days का समय लग सकता है।
12. कितने सब्सक्राइबर के बाद पैसे मिलते है?
1000 subscriber पूरे होने के बाद यूट्यूब से आप पैसे कमाने के लिए Eligible हो जाते है। मतलब Youtube से आपको पैसे मिलने लगते है। लेकिन इसके लिए पहले ही आपको अपने channel का मॉनिटाइजेशन चालू कर देना होगा।
13. Youtube हमे पैसे क्यों देता है?
आपकी जानकारी के लिए हम आपको पहले ही बता देना चाहते है की Youtube हमे free में पैसे बिल्कुल नही देता है।
ऐसा मैं इसलिए कह रही क्योंकि Youtube पर जब हम विडियो अपलोड करते है तो उस पर एडसेंस का ad चलता है। शायद आपने भी देखा होगा Youtube विडियो पर।
उसी ad से यूट्यूब की कमाई होती है। और Youtube उस कमाई का 45% हिस्सा अपने पास रखता है और बाकी का 55% हिस्सा विडियो अपलोड करने वाले यानी Youtuber को दे देता है।
14. Youtube की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
Youtube की 1 दिन की कमाई यदि Us dollar में कहु तो लगभग 4.25 करोड़ है जो कि भारतीय मुद्रा मे 3 अरब 305 लाख 771 हजार 125 रुपए होते है।
15. एक यूट्यूब विडियो बनाने में कितना पैसा लगता है?
एक Youtube वीडियो बनाने में आपको 400 से लेकर 2,00,000 तक का खर्च लग सकता है। पर यह पूरी तरह आपके वीडियो के quality पर depend करता है।
16. शार्ट विडियो पर कितने पैसे मिलते है?
Short वीडियो पर long video के अपेक्षा आपको काफी कम पैसे मिलते है।
मेरे ख्याल से यदि आपके Short विडियो पर 1 million View आ जाता है तो इसके बदले आपको लगभग 20 $ डॉलर तक मिल सकते है।
17. Youtube Channel कब मॉनिटाइज होता है ?
जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तो आपके Youtube चैनल मॉनिटाइज होने के लिए एलिजिबल हो जाते है। तब आप monitization के लिए अप्लाई कर सकते है।
18. अपने यूट्यूब चैनल को Paytm से कैसे जोड़े?
आपको बता दे कि आप अपने Youtube चैनल को Paytm से नही जोड़ सकते है।
19. 1 मिलियन व्यूज के लिए भारत मे यूट्यूब कितना भुगतान करता है?
India में Youtube 1 Million व्यूज पर 300 $ डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 23700 रुपए भुगतान करता है।
20. अगर हमारे यूट्यूब चैनल से बैंक अकाउंट न जुड़ा हो तो पैसे कैसे मिलेंगे?
यदि आपके Youtube Channel से आपका बैंक अकाउंट लिंक नही है तो आप Youtube से कमाए हुए पैसे को नही निकाल सकते है।
इसके लिए तो सबसे पहले आपको अपने bank Account को गूगल एडसेंस से लिंक कर लेना होगा। यह बहुत जरूरी है यूट्यूब से पैसे निकालने के लिए।
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती हैं।
__________________________________________________________________