Hello दोस्तों, TechoSupporting साइट पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। पिछले पोस्ट में हमने जाना था  Youtube से पैसे कमाने के Top 9  Real तरीके।

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे... Google Se Paise  Kaise Kamaye ?

How to make money from google

क्या आप चाहते है कि आपको भी कुछ ऐसा काम मिल जाए जिसे आप घर बैठे ही आसानी से उस काम को कर सके और खूब सारा पैसा भी कमा सके, यदि आपका जवाब हा है तो चलिए आपकी इस इच्‍छा को हम पूरी करते हैं।

आपको बता दें Google के जरिए आप घर बैठे काम करके खूब सारा पैसा कमा सकते है, जी हा दोस्तों, Google आपको घर बैठे ही खूब सारा पैसे कमाने का बहुत ही शानदार अवसर दे रहा है। 

पर यहा हम आपको बता दे Google आपको direct पैसे नहीं देता है बल्कि Advertiser से आपको पैसे मिलते है।

वैसे तो Google से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन आज मैं इस पोस्ट में Google से पैसे कमाने के बिल्कुल Jenuine तरीके पूरी विस्तार से आप सब के साथ Share करने वाली हु, 

जिन्हें follow करके आप घर बैठे Google से बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते है।

यदि आप Google से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप इस Article को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

Insort, इस Article को पढ़ने के बाद आपको किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो बिना देर किए चलिए शुरू करते है।

Google क्या है ? (What Is Google In Hindi) 

दोस्तों, Google से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले Google क्या है ? इस बारे में थोड़ा जान लेते है।

Google एक सर्च इंजन है, जिसमें हम किसी भी तरह के जानकारी को उसके keyword या शब्द के द्वारा लिख कर या बोल कर Google पर खोजते है। 

Infact, यह दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन है जो कि आज के समय मे सर्च इंजन का King बन चूका है।

Google के माध्यम से लोगों को अनेक तरह की जानकारी 45 से ज्यादा भाषाओं में Search करने की सुविधा दी जाती है। 

आप किसी भी Language मे अपने सवाल को Google पर Search कर सकते है, Google हमे Website, Photo, News, मैप इत्यादि बहुत तरह के जानकारी लाकर के देता है. 

जैसे कि आपको "Google" क्या है इस बारे में जानकारी चाहिए तो आप Simply अपने इस सवाल को गूगल पर लिखकर या बोलकर Search कीजिए।

आपको तुरंत ही जानकारी मिल जाएगी, Google आपको कुछ Second में ही आपको कई सारे ब्लॉग वेबसाइट को दिखा देता है। 
   
आपको बता दे साल 1998 में Stanford University के दो Student जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin था, उनदोनो ने मिलकर Google को बनाया था, अभी के समय में Google के CEO Sundar Pichai है, जो कि एक भारतीय है। 

Google के Full form की बात करू तो Google का full form...

➖✅ G - Globle
➖✅ O - Organization
➖✅ O - Oriented
➖✅ G -  Group
➖✅ L -  Language
➖✅ E -  Earth

Insort, Google का पूरा नाम Global Organization Of Oriented Group Language of Earth है ।


 Quick Overview : Google Se Paise Kaise Kamaye

------------------------------------------------------------------

                                                                            

                                                                     
-----------------------------------------------------
 Goggle Job                    50,000 - 1,50,000
------------------------------------------------------------------
 Google Adsense           10,000 - 10,0000
------------------------------------------------------------------
  Blogger                          15,000 - 10,0000
-----------------------------------------------------
 Youtube                       20,000 - 80,0000  
------------------------------------------------------------------
 Google Play store             5,000 - 10,000
-----------------------------------------------------------------
 Google Pay                         2500 - 9,000
------------------------------------------------------------------
  Google Map                       2500 - 6,000
------------------------------------------------------------------
 Google opinion रeward         100 - 5000
-----------------------------------------------------------------
  Admob                             18,000 - 90,000
-------------------------------------------------------------------

Quick Overview :  इस Section में हमने आपको संछिप्त में बताया है कि Google से आप किस तरीके से और उनसे प्रतिमाह कितने पैसे कमा सकते है।

चलिए अब हम इन सब तरीको के बारे में नीचे विस्तार से जानते है।

☑  Google से पैसे कैसे कमाए Google Se Paise Kaise Kamaye)  

Make money On Google

दोस्तों, वर्तमान समय मे Google से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है। जिनके जरिए आप Google से अच्छी कमाई कर सकते है।
  
उनमे से कुछ मुख्य तरीके हमने नीचे Mension किए है, जो 100% वर्किंग और बिल्कुल रियल तरीके है। 
  
जिनका इस्तेमाल करके आप Google से अच्छी कमाई कर सकते है। तो आइए जानते है।

# 1. Google में Job करके Google से पैसे कमाए। 

यदि आप Google से पैसे कमाना चाहते है तो Google में Job करके आप गुगल से पैसे कमा सकते है। जी हां दोस्तों, यह एक बेहतरीन तरीका है Google से पैसे कमाने का। 

शायद आपको पता न हो पर Present Time में बहुत से ऐसे युवा है, जो Google में जॉब करके महीने की अच्छी खासी सैलरी पा रहे है। 

और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको Google में जॉब करने के लिए अमेरिका, कनाडा Japan, इंग्लैंड जर्मनी आदि जैसे विदेशो में जाना नही पड़ेगा। 

आपको बता दे India में Google का Office बैंगलोर, Gurgaon, हैदराबाद और मुम्बई जैसे शहर में भी है। तो आप अपने देश में रहकर ही Google के इन ऑफिस में जॉब कर सकते हैं ।

But, Google में Job करके पैसे कमाने के लिए आपके पास Computer Science की degree होनी चाहिए, तभी आप गूगल में Job करने के लिए अप्लाई कर पाएंगे और Google से पैसे कमा सकेंगे।

क्योकि हम सभी जानते है Google एक काफी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है तो Google में Job करने के लिए आपको पढ़ा-लिखा होना काफी जरूरी है और इसके साथ ही आपकी English अच्छी होनी चाहिए और इंटरनेट का नॉलेज भी होना चाहिए ।  

यदि आपने अपनी पढ़ाई ComPuter Science से कि हैं, तो आप गूगल कंपनी में Job करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और अगर आपको Google में Job मिल जाती है, तो आपको महीने की 50 हजार 1 .50 लाख रुपए की फिक्स सैलरी मिल सकती हैं।

अब रहा सवाल Google में Job करके आप कितने पैसे कमा सकते है तो मैं आपको बता दु यह पूरी तरह आपके नॉलेज के ऊपर Depend करता है की आप Google में जॉब करके कितना रुपए तक कमा सकते हैं । Insort, इसमे पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।
  
दोस्तों, अगर आप एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है, और गूगल में काम आने वाली अच्छी स्किल को जानते है तो आपको गूगल में जॉब मिलकर ही रहेगा। 

तो इस तरह आप Google में Job करके Google से पैसे कमा सकते है।

Google में आपको किस तरह से जॉब मिलेगी और जॉब के लिए कैसे अप्लाई करना है। इन सब की पूरी details आप Youtube पर Video में देख सकते है।

# 2. Google Adsense के द्वारा गूगल से पैसे कमाए।  

Google Adsense भी Google से पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है, शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी। 

आज के समय मे बहुत से Youtuber और Blogger गूगल एडसेंस की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं। Infact, आप भी इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं। 

But, इसके लिए आपको काफी hardwork करना होगा और इसके साथ ही patience भी रखना होगा।

आपको बता दे, Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जो किसी भी ब्लॉग और Youtube पर अलग अलग प्रकार के Ads दिखाने का काम करता है।

उदाहरण के तौर पर, आपने देखा होगा जब आप किसी वेबसाइट या Blog पर विजिट करते है तो वहां पर आपको गूगल एडसेंस का Ads दिखाई देता होगा।

और जब आप Youtube पर किसी videos को देखते हैं , तो वहां पर भी आपको Video के चलने से पहले 5 या 6 सेकंड का एक ads दिखाया जाता हैं ।

Actually, इन दोनों Ad को Google Adsense के द्वारा ही दिखाया जाता है, और जब कोई इन Ad पर क्लिक करता है तो इससे उस व्यक्ति की Earning होती है जिनका यह ब्लॉग या Youtube चैनल है। 

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना blog या Youtube Channel होना चाहिए इसके साथ ही आपके Blog या Youtube चैनल पर Google adsense अप्रूवल लेना होता है तब ही आप इसके जरिए कमाई कर सकेंगे। 

आपको जानकारी के लिए बता दे Youtube पर गूगल एडसेंस का Approval पाने के लिए आपको अपने Youtube channel पर पिछले 365 दिनों में 500 सब्सक्राइबर तथा 3000 घंटे watch Time पूरे करने होंगे। 

वही blog पर Google Adsense का Approval पाने के लिए पहले आपको अपने Blog पर 25 से 30 Unique और High Quality पोस्ट लिखकर पब्लिश करनी होंगी ।

और जब आपके Blog पर थोड़ा बहुत Traffic आने लगे तो आप Google Adsense के लिए Easily अप्लाई कर सकते हैं। 

जब आपको इसका Approval मिल जाए तो आप अपने Blog पर इसके ad दिखाकर Google से पैसे कमा सकते हैं।

तो इस तरह आप Google Adsense का इस्तेमाल करके Google से पैसे कमा सकते है। 

Google Adsense से आप पैसे कैसे कमा सकते है इन सब की पूरी details आप नीचे दी गई Youtube Guide Video में देख सकते है।

# 3. Google Admob के जरिए Google से पैसे कमाए।    

Admob भी एक तरीका है Google से पैसे कमाने का। आपको बता दे Admob गूगल का एक ही प्रोडक्ट है। जिसके जरिए आप Google से पैसे कमा सकते हैं।

Google Admob से पैसे कमाने के लिए आपको एक App बनाना है और उसे Google Play Store पर Upload करना है। 

आपको एक ऐसा App बनाना है जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करे और उसका इस्तेमाल करें।

यदि आप एक App Developer हैं, तो आप यह काम आसानी से कर सकते है और Google से पैसे कमा सकते है।  

But, अगर आप एक App Developer नही हैं तो आप Android App Developer के साथ मिलकर भी अपना एक एप बना सकते हैं और उसे Google Play Store में Upload करके पैसे कमा सकते है।

तो इस तरह आप Google Admob के द्वारा Google से पैसे कमा सकते है।

# 4. Youtube के माध्यम से Google से पैसे कमाए।   

दोस्तों, Google से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका Youtube भी है। 

ऐसे बहुत से लोग है जो Youtube पर अपनी Skills दिखाकर लाखो करोड़ो में कमाई कर रहे है। आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर long या Short वीडियो बनाकर Google से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते है Youtube के जरिए Google से पैसे कैसे कमा सकते है।

➖➖  Youtube से पैसे कैसे कमाए?

Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार एक Topic Choose करना होगा, एक ऐसा टॉपिक Choose करे जिसके बारे में Youtube पर ज्यादा लोग सर्च करते हैं। जिसपर आप Youtube Video बना सके। 

एक बार Topic Choose होने के बाद, आपको उस topic से रिलेटेड एक Youtube चैनल बनाना होगा।  उसके बाद उस चैनल पर आपको लगातार वीडियो पब्लिश करनी होगा। 


Note : यहा आपको बता दे आप अपने यूट्यूब चैनल पर दो तरह से वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते हैं। first, खुद का चेहरा दिखाकर और दूसरा Voiceover देकर भी Youtube Video बना सकते है। और पैसे कमा सकते है।  

जब आपके चैनल पर पिछले 365 दिनों में 4000 घंटे के Watch time और 1000 subscriber पूरे हो जाते है तो आपके चैनल का Monitization Enable हो जाता है । इसके बाद Youtube से आपकी कमाई शुरू हो जाती हैं।

Note : आपको बता दे यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद आपकी कमाई आपके Youtube वीडियो के व्यूज के मुताबिक होती है। 

उदाहरण के तौर पर यदि आपके Youtube वीडियो पर 1000 व्यूज है तो आपको लगभग $1 Dollar मिलते है।

तो इस तरह आप Youtube के माध्यम से Google से पैसे कमा सकते है।

# 5. Blogging करके Google से पैसे कमाए। 

Make money from Google

दोस्तों, आज के समय मे Blogging सबसे बेस्ट तरीका है, Google से पैसे कमाने का। शायद आपको मालूम न हो पर वर्तमान समय मे बहुत से ऐसे लोग है जो ब्लॉगिंग करके हर महीने लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे है।

यदि आपको नही पता कि Blogging क्या होता है तो पहले हम आपको बता देना चाहेंगे कि ब्लॉगिंग का मतलब है किसी भी विषय पर संबंधित जानकारी को लिखकर इंटरनेट के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना है। 

Insort... यदि किसी भी Topic पर आपको विस्तृत में जानकारी है और आपमे लिखने की अच्छी Skills भी है तो

आप उस Topic से Related जानकारी को विस्तृत रूप से लिखकर अपने Blog के जरिए Internet पर शेयर करके Blogging से पैसे कमा सकते है। तो आइए जानते है ब्लॉगिंग करके आप पैसे कैसे कमा सकते है।

➖➖  Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com पर अपना एक Blog बनाना होता है।

Note : आपको बता दे आज के समय में Blog बनाने के लिए Wordpress और Blogger दो blogging Platform हैं। 

इसके बाद अपने Blog पर जिस भी Topic पर आपने अपना Blog बनाया है उस Topic से संबंधित अच्छी क्वालिटी के आर्टिकल जो कही से Copy-Paste न हो ) लिखकर पब्लिश करना है। 

जब आपके Blog पर 25 से 30 अच्छी Quality के आर्टिकल पब्लिश हो जाएं और अच्छा ट्रैफिक आने लगे तो आप Google adsense के लिए Apply कर सकते हैं। 

और जब आपका Adsense Approved हो जाता है तो आप अपने Blog में सही से Ad लगाकर कमाई कर सकते है।

- यहा आपको बता दे Traffic का मतलब यूज़र्स होता है। और जब तक आपके वेबसाइट पर यूज़र्स नही आएंगे तब तक आप Blogging से Earning नहीं कर सकते हैं।

क्योकि Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके Blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना जरूरी है। और आपके ब्लॉग पर Traffic तभी आएगा जब आपका ब्लॉग...

➖ Google पर Rank हो।

 आपके Blog में अच्छी Quality का Article हो, ऐसा कंटेंट लिखे जो कही का Copy न हो, खुद का Original पोस्ट हो। 

आपका Blog यूजर friendly होना चाहिए।

तो इस तरह आप Blogger के माध्यम से Google से पैसे कमा सकते है।

# 6. Play Store के द्वारा Google से पैसे कमाए।      
यदि आपमें App development की Skills है तो आपके लिए Google Play Store एक बेस्ट तरीका है Google से पैसे कमाने का। 

आपको बता दे, Google Play Store एक system app है जो कि हरेक Android phone में पहले से ही उपलब्ध होता है। 

यदि आप एक Android user है तो आपने Google play Store का इस्तेमाल भी जरूर किया होगा किसी भी App को download करने के लिए।

➖ Google Play Store से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप Google Play Store से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना एक खुद का मोबाइल App बनाना है और उसे Simply, Google play Store में Upload कर देना है।

आपको एक ऐसा App बनाना है जो लोगो को पसंद आए या लोगो के लिए उपयोगी हो और Google Play Store के Policy के अनुसार ही हो। Otherwise, आपके बनाए हुए App गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा।

अगर आपको Application बनाना आता है तब आप यह काम बखूबी कर सकते है और अपने बनाए हुए App को Google Play Store पर Upload करके आसानी से महीने की अच्छी कमाई कर सकते है।  

इसके अलावा, आप Ad या Affiliate Marketing के जरिए अपने App को Monitize करके भी Google Play Store से पैसे कमा सकते है।

तो इस तरह आप Google Play Store के जरिए Google से पैसे कमा सकते है।    

# 7. Google Map के द्वारा Google से पैसे कमाए।   

जी हां दोस्तों, आप Google Map के जरिए भी गूगल से पैसा कमा सकते हैं, यह भी एक अच्छा तरीका है गूगल से पैसे कमाने का। 

काफी लोग Google Map के द्वारा हजारों रुपए कमाते हैं। लेकिन मैं आपको पहले बता दु की Google Map के जरिए direct पैसा नहीं मिलता है।

आपको जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते है कि Google Map गूगल का ही Product है और यह एक सोशल अप्प भी है। 

जैसा कि हम सभी जानते है कि इसके जरिए हम एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आसानी से Location पता कर सकते हैं, 

इसके अलावा यह हमारी सुविधा के लिए हमारे पास के Hotel... Resturant.. Petrol Pump.. जैसी सभी जगह दिखा देता है।

➖➖ Google Map से पैसे कैसे कमाए

गूगल मैप से पैसे कमाने के लिए आपको Local Guider बनकर Google Map पर नए-नए जगहों को Add करना होता है। 

और अपने अनुभव के आधार पर उस जगहों के बारे में रेटिंग देना होता है और Review करना होता है की आपको वो जगह कैसी लगी, जिसके बदले आपको कुछ Point मिलते है।

इसमे आपको 10 label मिलते है... जैसे जैसे आपकी Point बढ़ते हैं वैसे वैसे आप एक label को Cross करते हैं।  

और जब आप Top label में पहुंच जाते है तो गूगल की तरफ से आपको काफी रिवर्ड्स आते हैं। Reward में आपको कूपन या Travel ticket मिलती है। इसमे आपको फॉरेन ट्रिप भी मिल सकता है।

आपको बता दे इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Gmail Id से गूगल मैप को Sign up अप कर लेना है।

इसके बाद Map में आपको Contribute नाम से एक ऑप्शन मिलेगा, उस Option पर click करना है और आपको इसमें जिन नए जगह पर आप घूमने गए हो 

जैसे की Mall, Hotel या दुकान आदि तो वहां की Photo खीचकर और उस जगह की लोकेशन वहां पर डालना होता है, और उस जगह को Review देने होते है।

इसके अलावा, किसी और तरीके से यदि आप गूगल मैप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Google map पर लोगों की दुकान, Hospital, बिजनेस को भी Add करके पैसे कमा सकते हैं।

या चाहे तो आप अपने Area के Resturent या होटल से कांटेक्ट करके उनके बिजनेस को गूगल मैप पर लिस्टिंग करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

या फिर आपका कोई Buissness है, तो आप उसे भी गूगल मैप पर Add कर सकते है। जिससे आपको गूगल से डायरेक्ट बहुत सारे कस्टमर मिलते हैं।

तो इस तरह आप Google Map के जरिए Google से पैसे कमा सकते है।

# 8. Google Pay के जरिए Google से पैसे कमाए?  

जी हां दोस्तो, Google Pay के जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकते है। Infact, ये भी एक अच्छा तरीका है Google से पैसे कमाने का। 

जैसा कि हम सभी जानते है Google Pay एक digital Wallet और Payment App है इसकी मदद से हम किसी को भी पैसे transfer कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज, Bill Payment, Dth Recharge, आदि जैसे बहुत सारे काम कर सकते है।

तो चलिए जानते है Google Pay के जरिए आखिर आप पैसे कैसे कमा सकते है।

➖ Google Pay से पैसे कैसे कमाए ?


Google Pay से आपकी कमाई Cashback, Reward point और Refer & Earn के जरिए होती है।

जब भी आप किसी को Google Pay के जरिए Online Payment करते है तो गूगल पे से आपको Reward point मिलता है। जिसे आप Online Shopping करते वक़्त Redeem कर सकते हैं। 

इसके साथ ही इसके जरिए आप मोबाइल रिचार्ज, Money transfer, Bill Payment आदि जैसे काम करके कैशबैक भी कमा सकते हैं।

इसके अलावा, आप Refer & Earn के जरिए भी गूगल पे से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते है इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है।

जब आप पहली बार Google Pay को download करते है तो Google Pay से आपको एक Referral link मिलता है अब उस रेफरल लिंक को आपको अपने friend और Relative में शेयर कर देना होता है।

Note : आपको बता दे Google Pay के जरिए एक सफल रेफरल पर आपको 201 तक मिलते है।

मतलब जब भी कोई आपके शेयर किए गए लिंक के द्वारा Google Pay को Download करता है और उस पर अपना पहला पेमेंट करता है तो आपको 201 रुपये और उसको 21 रुपये मिलता है।

उदाहरण के तौर पर यदि 1 महीने में आपके रेफरल लिंक से 50 लोग भी अगर Google Pay को download करके उस पर अपना पहला Payment करते है तो आप महीने के 10,000 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

तो इस तरह आप Google Pay के जरिए Google से पैसे कमा सकते है।

# 9. Google Opinion Reward के जरिए Google से पैसे कमाए       

जी हा दोस्तों, Google Opinion Reward भी एक तरीका है Google से पैसे कमाने का ।

आपको बता दे Google opinion Reward गूगल का ही एक Survey App है। इसमे आपको गूगल के तरफ से छोटे-छोटे टास्क और सर्वे को पूरा करने का काम मिलता है । इन सर्वे को पूरा करने पर यह आपको रिवॉर्ड देता हैं।

Google Opinion Reward से कितना कमा सकते है ? 

आपको बता दे इस App का इस्तेमाल करके आप बहुत अधिक पैसा नहीं कमा सकते हैं। देखा जाए तो आपके द्वारा पूरा किया प्रत्येक Survey के लिए, आपको लगभग $ 1 या भारत में 10 रुपये तक होगी। 

Insort, प्रति Survey Amount आपको 5 रुपये से 20 रुपये तक पेमेंट मिल सकता है।  

लेकिन यहां मैं आपको एक बात Clear कर देना चाहती हु कि Google opinion Reward पर आपके कमाए गए पैसे को आप बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

बल्कि Google Opinion Reward से मिले हुए रिवॉर्ड Play Store में क्रेडिट होते हैं। 

जिसे आप चाहे तो बाद में अपने कमाए हुए Reward का इस्तेमाल गूगल के किसी भी प्रोडक्ट में इस्तेमाल करके आसानी से Redeem कर सकते है। 

जैसे की आप Google Play Store से कोई भी अपने पसंद के Paid App या Game खरीद सकते हैं। 

या Google Books से कोई भी बुक्स खरीद सकते है या फिर Youtube से अपनी पसंद की कोई फ़िल्म या म्‍युजिक एल्बम खरीदने है तो उसे आप खरीद सकते हैं।

Google Opinion Reward से पैसे कैसे कमाए ?  

Google opinion Reward से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Google Opinion Reward को डाउनलोड कर लेना है।

अब, अपनी Gmail की मदद से Google Opinion Reward पर अकाउंट बना ले। 

Next, आपको Google Opinion Reward  के जरिए आपसे कुछ जानकारी मांगेगी जिन्हें आपको भर देना है।

इसके बाद आपको बहुत सारे Survey पूरा करने को मिलेंगे, इन पर सर्वे पूरे करके आप पैसे कमा सकते हैं।

तो इस तरह आप Google Opinion Reward के माध्यम से Google से पैसे कमा सकते है।

■ FaQs  ::::  Google Se Paise Kaise Kamaye   

दोस्तों, इस Section में आपको Google से पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए गए है। जो कि अक्सर आप जैसे लोगों के द्वारा ही पूछे जाते है। 
 
इसलिए हमने इस Section में आपके सारे सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिस की है। अपने सवालों के जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।  

1. क्या मैं Google से पैसे कमा सकता हूं?     

जी बिल्कुल ! आप Google से पैसे कमा सकते है। Infact, देखा जाए तो Google से कोई भी पैसा कमा सकता है।    

But, इसके लिए आपको ऊपर दिए गए तरीकों को अच्छे से follow करना होगा और उस पर काफी hardwork करना होगा। तभी आप Google से पैसे कमा पाएंगे।

2. Google से घर बैठे पैसे केसे कमाए     

दोस्तों, यदि आप Google से घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे है तो मैं आपको बता दु...  

इसके लिए आप Google के प्रोडक्ट Blogger.com के जरिए एक free ब्लॉग बनाकर और उसपर ब्लॉग पोस्ट लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते है।     

जब आपके आपके Blog पर Traffic आने लगेगा, तब आप Google एडसेंस के जरिए मतलब Google Adsense के ad को अपने blog पर लगाकर घर बैठे महीने के 25000 - 30000 आसानी से कमा सकते है।

3. Google से फ्री में पैसे कैसे कमाए?        

बिल्कुल नही दोस्तों, गूगल से आप फ्री में पैसे नही कमा सकते है। क्योकि यह Possible ही नही है Google आपको फ्री में पैसे नहीं देता हैं।   

यदि आप गूगल से पैसे कमाना ही चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक blog या Youtube Channel बना लीजिए और उसपर लगातार hardwork करे।   

और जब आपके blog या Channel पर Views आना शुरू हो जाता है तो गूगल से आपकी कमाई होने लगती है। 

4. Google की 1 महीने की इनकम कितनी है?     

Google की 1 महीने की Income की बात करु तो कुछ Report के मुताबिक Google की 1 महीने की Income लगभग $ 17.45 बिलियन अमेरिकी Dollar है।   

जिसे भारतीय रूपए में देखे तो करीब 1 449 962 307 500.00 (चौदह करोड़ उनचास लाख छियानवे हज़ार दो सौ तीस) है।   

5. Google 1 दिन में 50,000 कैसे कमाए ?           
दोस्तो, यदि आप Google से एक दिन में 50,000 रुपए कमाना चाहते तो आपको बता दु इसके लिए आपको गूगल के प्रोडक्ट Youtube पर या blogger पर काम करना होगा। 

6. Google मुझे पैसे दो ?            

अगर आपको Google से पैसा कमाना हैं , तो इसका सबसे पॉपुलर तरीका Blogger और Youtube चैनल हैं।

आपको बता दे की यह दोनों गूगल की ही एक कंपनी हैं जहाँ पर आपकी Dollar में कमाई होती है।

7. मैं Google से पैसे कैसे कमा सकता हु          
यदि आप जानना चाहते है कि आखिर मैं Google से पैसे कैसे कमा सकता हूँ तो मैं आपको बता दु।

गूगल से पैसे कमाने का Top 2 पोपुलर तरीका है।

1. Blogging : ब्लॉगिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है। और फिर Google Adsense के ad को अपने ब्लॉग पर लगाकर आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं      

2. Youtube : इसमे आपको किसी Topic पर यूट्यूब चैनल बनाना होता है। और फिर आपके वीडियो पर आए Views के मुताबिक़ आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं

8. Google 1 दिन में 1000 कैसे कमाए ?   
 
यदि आप एक गूगल से 1 दिन में 1000 कमाना चाहते हैं , तो आप Sqaudstack app जो कि एक पैसा कमाने वाला एप हैं।    

उस app आप Part Time Calling के Job कर सकते है। और रोजाना के 1 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं


आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती हैं।
____________________________________________________________  



  



■  निष्कर्ष (Conclusion)
                                                                              

So guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट Google Se Paise Kaise Kamaye ?  जिसमे आपने जाना Google से पैसे कमाने के Top 9 रियल तरीके।

I hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट Google से पैसे कैसे कमाए काफी helpful होगी। 

आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई dout हो तो आप हमें comment section में कमेंट करके जरूर बताएं। 

यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपा इस पोस्ट को अपने social Media साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।