Hello दोस्तों,,  TechoSupporting साइट पर आपका स्वागत है। पिछले पोस्ट में हमने जाना था Ceo बनने की पूरी जानकारी।

आज के इस Post मे हम BBA Course के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे।

BBA Course full details

यदि आपने 12 वी पास कर ली है और कैरियर के तौर पर bba Course को चुनना चाहते है तो आपको बता दे आज का यह आर्टिकल Specially आप सभी के लिए ही है।

क्योंकि आज के इस Post में हमने BBA Course के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया है, अगर आप bba Course से संबंधित Complete जानकारी चाहते है तो बस आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

I hope इस Article को पढ़ने के बाद BBA Course से संबंधित सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगी। तो चलिए शुरू करते है।

☑  बीबीए क्या है ? [What Is BBA Course In hindi] 
 
BBA Course कि details जानने से पहले आपका यह जानना बेहद जरूरी है की आखिर BBA Course होता क्या है।

और इस Course में छात्रों को किस चीज की पढ़ाई करनी होती है। तो चलिए जानते है।

Bba Course एक high level का बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स है, जिसमे छात्रों को फाइनेंस और बिजनेस के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।

इस कोर्स में छात्रों को Buissness Economics, Buissness Accounting, Buissness Ethics, Buissness Organisation आदि जैसे विषयों का अध्ययन करना होता है।

आपको बता दे यह Course 3 साल का होता है जिसे 6 Semester में बाटा गया है।

इस Course को आप 12 वी के बाद किसी भी Stream से यानी (विज्ञान, वाणिज्य और कला ) से बीबीए कोर्स कर सकते हैं।  

☑ बीबीए का फूल फॉर्म क्या होता है [BBA Full Form]

आपको बता दु BBA का Full Form Bachelor Of Buissness Administration होता है। 

➖ ✅  B - BACHELOR OF

➖ ✅  B - BUISSNESS

➖ ✅  A - ADMINISTRATION
 

बीबीए का हिंदी अर्थ होता है व्यवसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन।  


 Quick OverView: BBA Course details In Hindi

______________________________________________

BBA Course                हाईलाइट
 ____________________________________________________________________

______________________________________________ 
BBA Course Details quick Overview
_______________________________________________

☑ बीबीए करने के फायदे ?

आपको बता दे BBA Course किसी भी छात्रों के बेहतरीन कैरियर के लिए सबसे पॉपुलर और टॉप डिग्री कोर्स है।
 
और यह Course करने के बहुत सारे फायदे भी हैं।

तो यहा इस Section में आप BBA Course करने के फायदे के बारे में जानेंगे, जो की निम्नलिखित है।
  

BBA Course करने का सबसे पहला फायदा यह है कि इस Course को करने के बाद आप गवर्नमेंट सेक्टर और आईटी इंडस्ट्री में Job कर सकते है। 
    
Infact, यह Course करने के बाद आपके पास Job के चांस बहुत ज्यादा होते है।


✅ दूसरा फायदा यह है कि BBA Course करने के बाद आपको बहुत सारी कॉरपोरेट एक्टिविटीज सीखने को मिलती है।
 

✅ बीबीए Course करने के बाद आपको Buissness Management के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलती है। 
 

तो यह Course करने के बाद Future में आप चाहे तो आसानी से अपना खुद का Buissness भी शुरू कर सकते है।
  

✅ यदि कोई छात्र BBA Course करने के बाद mba करना चाहते है तो वो बीबीए करने के बाद आसानी से एमबीए भी कर सकते है। 
 
 
☑ बीबीए कोर्स की फीस । [BBA Course Fees]
 
BBA कोर्स की फीस चाहे वो भारत हो या विदेश हो वो छात्रों द्वारा चुने गए संस्थान पर depend करती है जैसे कि प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज।

bba Course को यदि आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस प्रतिवर्ष लगभग 50000 से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

और यदि यही कोर्स अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस प्रतिवर्ष लगभग 10000 से 50000 तक हो सकती है।

Insort, BBA कोर्स की फीस कॉलेज/यूनिवर्सिटी के according अलग-अलग होती है 

So यह बताना मुश्किल होगा की BBA Course की Exact फीस कितनी होती है । 

BBA Course की Exact fees जानने के लिए आप जिस भी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है, वहा प्रवेश लेने से पहले,

उस College या University की Official Website पर BBA Course की Exact फीस आसानी से पता कर सकते हैं।
 

☑ बीबीए के लिए योग्यता [BBA Eligibity Criteria] 

बीबीए कोर्स करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होने चाहिए है, जो कि अनिवार्य है।

बीबीए करने के लिए छात्रों को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) से 12वीं मे कम से कम 50% अंक के साथ Pass out होने चाहिए।

बीबीए कोर्स में Admission के लिए Student को यूनिवर्सिटी लेवल की Entrance Exam qualify करना होता है। 

या कुछ College में इस Course के लिए CAT एग्जाम भी हो सकती है, तो कुछ कॉलेजों में तो मेरिट लिस्ट के Base पर एडमिशन लिया जाता है।

यदि आप विदेश में BBA Course में एडमिशन लेना चाहते है तो

इसके लिए आपके पास एक अच्छा IELTS/TOEFL Score अंग्रेज़ी भाषा में चाहिए। कुशलता के रुप में यह स्कोर होना बहुत जरूरी है।

यदि ऊपर दी गई सभी योग्ताएं आपके पास है तो आप आसानी से इस Course के लिए किसी भी कॉलेज/यूनिवर्सिटी में आवेदन करके Admission ले सकते हैं।

बीबीए कोर्स की अवधि [BBA Course Duration]
 
आपको बता दे BBA कोर्स 3 साल के अवधि का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर होते हैं, इस कोर्स में छात्रों को Business Administration से संबंधित बहुत सारे topic कवर किए जाते हैं।

जैसे कि अकाउंटिंग, Human Resource, फाइनेंस मार्केटिंग, Strategic Management और Operation Management.
 
 बीबीए आवेदन प्रक्रिया [BBA Application Process]
 
यदि आप BBA में Admission लेना चाहते है तो आपको बता दू आप Online और Offline दोनो ही तरीको से bba Course के लिए आवेदन कर सकते है।

पर आवेदन करने की कुछ प्रक्रिया होती है जिसे पूरा करके आप BBA Course के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

BBA Course में आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। जो की निम्नलिखित है।

आवश्यक दस्तावेज - (For BBA Admission) __________________________________________________________________ 

10 + 12th मार्कशीट

✅ पासपोर्ट साइज़ फोटो

Professional Resume

✅ आधार कार्ड

✅ इग्ज़ैम ग्रैड कार्ड

✅ वीजा  (Foreign)

✅ पासपोर्ट 

English Certificate

LOR

Statement of Purpose

ऊपर दिए गए सारे दस्तावेज यदि आपके पास मौजूद है तो आप BBA Course के लिए भारत या विदेश के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते है। तो चलिए जानते है ।

BBA Course में आवेदन करने का Online तरीका।

BBA Course में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करनी होती है।

Note: आपको बता दे यदि आप यूके में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको UCAS वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने होंगे।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक User Id और Password मिलती है उससे आपको साइन इन कर लेना होता है।

Next, आपके सामने कोर्स Choose करने के आप्शन मिलेंगे, यहा आपको अपना कोर्स Choose कर लेना है।

इसके बाद आपसे मांगे गए सभी जानकारी को अच्छी से भर लेना है ।

Next, आपके सामने Documents अपलोड करने के Options दिखेंगे, यहा आपको मांगी गई सभी documents को Scan करके अपलोड कर देना हैं।

इसके बाद, आपको Application फीस की भुगतान करनी होगी, जितनी भी Application fees हो उसकी भुगतान करके Submit पर क्लिक करे।

इसके बाद, आपके पास College का Mail आएगा आपको बता दे कुछ University सिलेक्शन के लिए वचुआल इंटरव्यू ले सकते हैं ।

तो वही कुछ कॉलेज में तो Entrance परीक्षा के आधार पर BBA कोर्स में Admission दिया जाता है। 

और जब आप Select हो जाते है तो आपको Group discussion और पर्सनल Interview   के लिए कॉलेज के अंदर बुलाया जाता है और उसके बाद आपका फाइनल सिलेक्शन होगा।

☑ IIM मे BBA Course और Fees [BBA Course And Fees In IIM]

छात्रों को BBA Course करने के लिए आमतौर देखा जाए तो भारत में लगभग 4600 BBA कॉलेज है जो BBA Course प्रदान करते है।

But, अगर बात पूरे भारत की हो तो आपको बता दू की सिर्फ IIM (INDIAN INSITUTE OF MANAGEMENT) कॉलेज ही BBA जैसे कोर्स प्रदान करते है वो भी केवल सीमित संख्या में ही।

फीस की बात करू तो आपको बता दे IIM कॉलेज में BBA कोर्स करने की Average फीस 12 लाख रुपये तक हो सकती है।

आईआईएम कॉलेज (IIM COLLEGE)            
 ___________________________________________________________________

➖✅ आईआईएम, रांची         

➖✅ आईआईएम, इंदौर

➖✅ आईआईएमजम्मू

➖✅ आईआईएम, रोहतक

➖✅ आईआईएम, गया

➖✅ आईआईएम, अहमदाबाद


IIM Rohtak और IIM Indore भारत के Top IIM कॉलेज हैं जिसमे छात्रों को Bba Mba और IPM कोर्स की पढ़ाई कराई जाती हैं। 
  
☑ बीबीए कोर्स का सिलेबस [Syllabus Of BBA Course]
  
BBA Course की Syllabus की बात करू तो आपको बता दू हरेक College और यूनिवर्सिटी का अलग अलग सिलेबस होता है।   

तो यह बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा की BBA Course का Exact सिलेबस क्या होगा।

इसके लिए आप जिस भी College या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है उस कॉलेज या University के ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस पता कर सकते है।


☑ बीबीए कोर्स स्पेशलाइजेशन  
____________________________________________________________________

इस सेक्शन में आप जानेंगे BBA करने के Top 6 Specialization आपको बता दे बीबीए एक ऐसा कोर्स है जो कि विभिन्न Field/Specialization में अपनी डिग्री प्रदान करता है।

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दू BBA Course दो तरीके के होते हैआप दो तरीके से BBA Course कर सकते है।

1. BBA GENERAL 

2. BBA HONOURS
  
BBA GENERAL:  इसमें आपको सारी Specialization की Equal Knowledge प्रदान की जाती है।

BBA HONOURS:  इसमें आपको कोई एक स्पेशलाइजेशन Choose करनी होती है। जिसके बाद उस स्पेशलाइजेशन में deep knowledge प्रदान की जाती है।

यदि आप BBA Course General से करते है तो आपसे कोई Specialization नही पूछा जाता है।
 
और यदि आप BBA Course Honours से करते है तो आपको कोई एक Specialization Choose करना होता है। 

अब यह आपके उपर Depend करता है की आप BBA कोर्स किस तरीके से करना चाहते है General या Honours. 

वैसे देखा जाए तो 70% छात्र BBA कोर्स BBA Honours से ही करते है जो काफी पॉपुलर है।

नीचे Top 6 कुछ ऐसे Specialiazation बताए गए हैं जो BBA करने के बाद सबसे ज्यादा सैलरी Offer करते है।

BBA in Marketing

BBA in Information Technology

BBA in Banking and Finance

BBA LLB

BBA in Event Management

BBA in Artificial Intelligence


यदि आप BBA करने के लिए honours choose कर रहे है तो ऊपर दिए गए इन 6 Specialization में से कोई भी Specialization Choose करके अपनी बीबीए की डिग्री पूरी कर सकते है।

Note : आपको बता दे ऊपर बताए गए सभी बीबीए स्पेशलाइजेशन की Fees, College, सिलेबस, Job Profile और Salary अलग-अलग हैं। 

☑ बीबीए प्रवेश परीक्षा [BBA Entrance Exam]

यदि आप BBA Course करना चाहते है तो आपको बता दे BBA Course करने के लिए सबसे पहले तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

क्योंकि भारत के किसी भी Top College/ यूनिवर्सिटी BBA Course में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

Entrance Exam Clear करने के बाद ही कोई छात्र BBA Course के लिए किसी भी Top कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

BBA Course के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षा, जो निम्नलिखित है जिसे क्लियर करने के बाद आप आसानी से किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते है।
 

 प्रवेश परीक्षा        (Entrance Exam)
 __________________________________________________________________

 ✅  CUET 

 ✅  SET 

 ✅  CAT

 ✅  IPMAT

 ✅  IPM Aptitude Test 

 ✅  NMIMS NPAT
 

☑ बीबीए प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न [Question asked in BBA Entrance Exam]
 
वैसे छात्र जो BBA Course करने की सोच रहे है उन्हे पहले यह जानना बहुत जरूरी है की bba प्रवेश परीक्षा में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते है।

ताकि वो आसानी से BBA प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सके। तो चलिए जानते है।

बीबीए प्रवेश परीक्षा में आम तौर पर अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग जैसे विषय से विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। इस बारे में नीचे डिटेल्स में बताया गया है।
                                                                                                                             ___________________________________________________________________     अनुभाग का नाम                 प्रश्नों की संख्या 
 ___________________________________________________________________

  अग्रेज़ी भाषा                                      40
  English 
 
  संख्यात्मक और डेटा विश्लेषण               30
   Math 


  तर्क और बुद्धि परीक्षण                          30
  Reasoning


  सामान्य ज्ञान                                       30
 General knowledge 
 
  
_____________________________________________________________________

☑ बीबीए प्रवेश परीक्षा के लिए किताबे [Recomended Book for BBA Entrance Exam]

 ____________________________________________________________________
     RECOMMENDED BOOKS (किताबे)   _______________________________________________________________

1. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता
   - आरएस अग्रवाल


 2. वर्ड पावर मेड ईजी 
    नॉर्मन लुइस 


3. मौखिक और गैर मौखिक तर्क के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोण ।  आरएस अग्रवाल 


4. तार्किक विचार।
    अरुण शर्मा 


☑ बीबीए Course के लिए Top भारतीय कॉलेज ।
 

Top BBA College In India


 ➖✅  क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर ।  
  Christ University, Banglore


➖✅ एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, नोएडा ।     
Amity International Business School Noida


➖✅ प्रबंधन अध्ययन संस्थान, नोएडा ।
Institute of Management Studies Noida


➖✅ विल्सन कॉलेज, मुंबई ।
 Wilson College Mumbai


➖✅ शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मुंबई ।
Shailesh J Mehta School of Management Mumbai


➖✅ नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र ।
National Institute of Industrial Engineering Maharashtra


➖✅  भारतीय प्रबंधन संस्थान, (IIM Ranchi)
  

➖✅ एस. पी. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई ।
S. P. Jain Institute of Management and Research Mumbai


➖✅ नैशनल इंस्टियूट ऑफ़ मैनेजमेंट, राजस्थान । 
National Institute of Management Rajasthan


➖✅  बी.आई.टी.एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, ग्रेटर नॉएडा ।

B.I.T.S School of Management Greater Noida 


☑  बीबीए Course के लिए Top विदेशी विश्वविद्यालय।

Top Foreign University for BBA 

➖✅ मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान । 
Massachusetts Institute of Technology


➖✅ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ।
 University of Oxford


➖✅ अल्बर्टा विश्वविद्यालय ।
 University of Alberta


➖✅ तस्मानिया विश्वविद्यालय  ।
University of Tasmania


➖✅ केंट विश्वविद्यालय । 
 University of Kent


➖✅ ऑस्ट्रेलियाई कैथोलिक विश्वविद्यालय ।
 Australian Catholic University


➖✅ वाइकाटो विश्वविद्यालय ।
  University of Waikato


➖✅ यॉर्क विश्वविद्यालय ।
   York University


➖✅ डगलस कॉलेज ।
  Douglas College


➖✅ टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी ।
  Texas State University

 
☑ BBA कोर्स करने के बाद क्या करे [What to do After BBA Course]

Generally, देखा जाए तो BBA कोर्स की डिग्री लेने के बाद छात्रों के पास विभिन्न तरह के नौकरी के विकल्प होते हैं। 

पर बहुत से ऐसे छात्र है जो BBA Course करने के तुरंत बाद Job नहीं करना चाहते हैSo ऐसे में उनके मन में अक्सर यह सवाल रहता है किबीबीए के बाद क्या करे।

आपको बता दे यदि आप BBA Course करने के बाद Job नही करना चाहते है तो आप MBA कर सकते है यह साल का कोर्स होता है, यह कोर्स करके आप बिज़नस एक्सपर्ट बन सकते हैं।

Infact, BBA के बाद यदि आप यह Course करते है तो यह आपके बेहतरीन करियर के लिए सबसे अच्छा degree कोर्स होगा।

यह Course करने के बाद आपको बड़ीबड़ी कंपनिया के तरफ से Job ऑफर मिलते है। इसमें आप अपनी पसंद की Job कर सकते है।

MBA के अलावा उच्च अध्ययन के लिए और भी बहुत सारे degree के विकल्प है

यदि कोई छात्र BBA और MBA कोर्स करने के बाद कोई और डिग्री लेना चाहते है तो उनके पास बहुत सारे विकल्प हैं। जो की निम्नलिखित है।
  

✅  एलएलबी (LLB) 

✅  पीजीडीएम (PGDM)

✅ चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)

✅ बैंकिंग में पीजी डिप्लोमा

✅ एमएमएस

✅ वित्त प्रबंधन में मास्टर्स

✅ डाटा साइंस में पीजी सर्टिफिकेशन

✅ डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर्स


☑ बीबीए के बाद नौकरी और सैलरी [Job And Salary After BBA Course]

BBA Course करने के बाद छात्रों के पास बहुत सारे Job करने के ऑप्शन होते हैं।

छात्र इस कोर्स को करने के बाद Private और Government दोनों में Job हासिल कर सकते है।

तो चलिए जानते है BBA Course करने के बाद छात्र को किस प्रकार की जॉब मिलती है। 

बीबीए कोर्स करने के बाद छात्रों के पास निम्नलिखित Job के विकल्प होते है।

Financial Organization

Marketing Manager

Educational Institutions

Business consultant

Bank jobs

HR manager

Human Resource Manager

Export companies

MNC

Industrial and business House

Research Analyst

Sales Manager

Business Development Manager

Retail Manager

Event Planner

Risk Analyst

Public Relations Specialist

Customer Relationship Manager

Entrepreneur

Accountant
  
अब रही बात सैलरी की तो आपको बता दे Generally शुरुआत में bba Job की एवरेज सैलरी मिनिमम 20 से 25 हजार/महीने ही होती है। 

3-4 साल के अनुभव के बाद जब आपको अच्छी तरह से Experiance और नॉलेज हो जाता है तो आपकी सैलरी बढ़ती है।


■  FaQs : [BBA Course Details In hindi] 


1. BBA कोर्स क्या है?
 
BBA कोर्स एक Undergraduate Program  है जिसमें छात्रों को फाइनेंस और बिजनेस के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है और उससे जुड़ी हुई Skill सिखाए जाते है। 

2. बीबीए करने से क्या बनते हैं?

आपको बता दे जब कोई उम्मीदवार BBA की degree हासिल करता है, तो वह नीचे दिए गए विभिन्न पदों पर काम करने के लिए एलिजिबल हो जाते है।

 ✅ वित्तीय अधिकारी

 ✅ व्यवसाय प्रबंधक

 ✅ कार्यकारी

 ✅ व्यवसाय विश्लेषक 
 

3. बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

बीबीए करने के बाद आपको निम्नलिखित Job मिलती है। 

 ✅ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

 ✅ बिज़नेस डेवलपमेंट

 ✅ अकाउंटिंग
 
 ✅ मार्केटिंग 

 ✅ फाइनेंस 

 ✅ रियल स्टेट


4. बीबीए में कितने सेमेस्टर होते हैं?

आपको बता दे बीबीए कोर्स 3 साल का होता है जिसमे कुल सेमेस्टर होते हैं।


5. क्या आईआईएम से भी बीबीए किया जा सकता हैं?

हा बिल्कुलदेश के कुछ IIM कॉलेज बीबीए का कोर्स करवाते हैं, इसकी पूरी details आप ऊपर आर्टिकल में देख सकते हैं।
 

6.) BBA कोर्स में कौन कौन से विषय शामिल होते हैं?

BBA कोर्स में बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे कि...

✅finance

✅Accounting

✅Economics

✅Entrepreneurship

✅Human Resource

✅Business Ethics


7. कोई छात्र बीबीए की डिग्री कब हासिल कर सकता है?
 
जब कोई उम्मीदवार 10+2 पूरी कर ली है, वह बीबीए की degree हासिल कर सकता है। 

8. क्या मुझे बीबीए में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत है?  
 
आपको बता दे BBA में आमतौर पर केवल Top College ही प्रवेश परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश देते है। 

जैसे की NMIMS, DU, SIU 

जबकि कुछ कॉलेज BBA प्रवेश परीक्षा के बिना भी उम्मीदवारों को प्रवेश देते हैं।    
     

■  निष्कर्ष (Conclusion)
                                                                              

So Guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट BBA Course Details In hindi.

I hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट BBA Course details In hindi काफी helpful होगी ।      

आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई dout हो तो आप हमें Comment Section में कमेंट करके जरूर बताएं। 
     
यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपा इस पोस्ट को अपने सोशल   Media साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।