Hello दोस्तों, TechoSupporting साइट पर आपका स्वागत है, आज के इस Post मे आप B Pharma Course Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले है।
यदि आप B Pharma Course की पूरी जानकारी Details में जानना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है Infact, यह पोस्ट आपके लिए काफी Helpful होने वाली है। So चलिए जानते है।
दोस्तों, यदि आप फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो आपको बता दे B Pharma Course आपके लिए सबसे अच्छा करियर ऑप्शन है।
और अगर आप B Pharma कोर्स करना चाहते है तो जाहिर सी बात है आपके मन में भी B Pharma से संबंधित बहुत सारे सवाल होंगे।
वैसे देखा जाए तो यह सही भी है क्योंकि किसी कोर्स को करने से पहले हमें उसकी सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए क्योंकि यह जानकारी Course को करने में बहुत ही मदद करती है।
So, आज के इस आर्टिकल में हम बी फार्मा के बारे में
आपके सारे सवालो को विस्तार से जानेंगे।
अगर आप B Pharma Course करना चाहते है और बी फार्मा से संबंधित Complete जानकारी चाहते है तो बस आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
✅ B फार्मा कोर्स क्या है? [What Is B Pharma Course]
आपको बता दे B Pharma मतलब Bachelor Of Pharmacy होता है, यह 4 साल का बैचलर्स डिग्री कोर्स है।
जिसमे छात्रों को Medicine से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाती है यानी इस कोर्स में किसी भी Medicine की Testing, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करना सिखाया जाता है।
Infact, इस कोर्स में छात्रों को Theothrical और Practical नॉलेज के जरिए मेडिसिन को बनाने से लेकर दवाइयों के वितरण तक सारी जानकारी दी जाती है।
जैसे की
➖ Medicine कैसे बनाई जाती है।
➖ Medicine बनाने की क्या Process होती है।
➖ किस दवा का क्या यूज है।
➖ किस बीमारी के लिए कौन सी दवाई होती है।
➖ कब किस दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए।
Insort, B Pharma कोर्स में इन सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
✅ बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है [Full Form Of B Pharma]
आपको बता दु B Pharma का Full Form Bachelor Of Pharmacy होता है।
➖ ✅ B - BACHELOR OF
➖ ✅ PHARMA - PHARMACY
बीबीए का हिंदी अर्थ होता है फार्मेसी में स्नातक।
✅ बी फार्मा कोर्स करने के फायदे?
इस Section में आप जानेंगे छात्रों को B Pharma का कोर्स क्यू करना चाहिए और इस कोर्स को करने के कौन कौन से फायदे है।
✅ B.Pharma करने के बाद आप चाहे तो खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है, खुद का Medical Store खोलने के लिए आपको Licence मिल सकता है।
✅ इस Course को करने के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के रिसर्च विभाग में कार्य कर सकते हैं।
✅ यह कोर्स करने के बाद आप चाहे तो Chemist के रूप में भी Job कर सकते हैं इसके अलावा फार्मासिस्ट के तौर पर कॉलेज में काम कर सकते हैं।
✅ बी फार्मा कोर्स कैसे करे?
यदि आप B Pharma कोर्स करना चाहते है और जानना चाहते है की बी फार्मा Course कैसे करे।
तो आपको बता दे इस Course को करने के लिए कुछ पात्रता/योग्यता निर्धारित की गई है जिन्हे पहले आपको पूरा करना होता है।
उसके बाद आप आसानी से B Pharma Course करने के लिए किसी भी College/University में आवेदन कर सकते है।
B Pharma Course की पात्रता/योग्यता की जानकारी नीचे दिए गए है, B Pharma कोर्स योग्यता वाले सेक्शन में आप देख सकते है।
✅ बी फार्मा कोर्स की योग्यता।[Eligibility Criteria Of B Pharma]
इस सेक्शन में आप जानेंगे B Pharma Course के लिए योग्यता/पात्रता जोकी बी फार्मा कोर्स मे दाखिला लेने के लिए अनिवार्य है।
✅ B Pharma डिग्री Course में प्रवेश लेने के लिए, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी में (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/गणित) के साथ 50% – 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
✅ B Pharma फार्मा में दाखिला के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 28-30 तक होनी चाहिए।
✅ विदेश में B Pharma Course में प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट के पास इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट IELTS, TOEFL या फिर PTE जैसी परीक्षाओं के अंक होने चाहिए।
✅ B Pharma फार्मा Course में प्रवेश के लिए कुछ कॉलेज में 12वीं की मेरिट के आधार पर चयन होता है।
✅ जबकि कुछ College में B Pharma के लिए Entrance Exam (प्रवेश परिक्षा), Group discussion एवं Counselling के आधार पर प्रवेश मिलता हैं।
✅वही भारत के Top कॉलेज में B Pharma Course में प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
✅ B Pharma Course के लिए स्किल्स। (B Pharma Course Skills)
B Pharma Course के लिए छात्रों में कौन कौन सी स्किल्स होनी चाहिए इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
✅ B Pharma Course के लिए छात्रों में वैज्ञानिक और तकनीकी दोनों कौशल की स्किल्स होनी चाहिए।
✅ दूसरों को सलाह और इलाज करने की क्षमता की स्किल्स होनी चाहिए।
✅ चिकित्सा लेखन और नैतिकता की स्किल्स होना भी जरूरी है।
✅ किसी के प्रयासों में लगातार और लगातार बने रहने की क्षमता की स्किल्स होनी चाहिए।
✅ बदलती परिस्थितियों के लिए अनुकूलता की स्किल्स।
✅ संचार और पारस्परिक स्किल दोनों जरूरी हैं।
✅ चिकित्सा और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षमता की स्किल्स होने चाहिए।
✅ जिज्ञासा और मनाने की क्षमता दोनों ही महत्वपूर्ण स्किल्स हैं।
✅ व्यावसायिक प्रतिभाओं में विपणन और संगठनात्मक क्षमताएं शामिल हैं।
✅ बी फार्मा कोर्स की फीस [Fees Of B Pharma Course]
B Pharma Course की Fees की बात करे तो आपको बता दे किसी भी Course की Fees पूरी तरह छात्रों द्वारा चुने गए कॉलेज और University पर डिपेंड करती है।
जैसे की आप किस कॉलेज/युनिवर्सिटी से यह कोर्स करना चाहते है Private या Government कॉलेज से।
Insort, किसी भी कोर्स की फीस कॉलेज/यूनिवर्सिटी के According अलग-अलग होती है।
So यहा हम इस कोर्स की Exact फीस तो नहीं बता सकते पर फिर भी अगर अनुमानित आंकड़े की बात की जाए तो
Private College /University की फीस प्रतिवर्ष करीबन 50,000-1 lakh तक हो सकती है।
और Government College कि फीस सालाना करीबन 15000-25000 तक हो सकती है।
B Pharma Course की Exact fees जानने के लिए सबसे आसान तरीका है आप जिस भी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है, वहा प्रवेश लेने से पहले,
उस College या University की Official Website पर B Pharma Course की Exact फीस आसानी से पता कर सकते हैं।
✅ बी फार्मा कोर्स की अवधि [B Pharma Course Duration]
आपको बता दे B Pharma Course 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर होते है।
इस कोर्स में छात्रों को पहले 1 से 4 Semester में फाउंडेशन सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाई होती है जैसे की
✅ Pharmaceutical Chemistry
✅ Pharmaceutics
✅ Pharmacology
✅ Anatomy
✅ Physiology
✅ Biochemistry
इसके बाद 5 से 8 सेमेस्टर में छात्रों को उनके स्पेशलाइज्ड एरिया जैसे की
✅ Pharmacology
✅ Toxicology
✅ Pharmaceutical Jurisprudence
✅ Quality Control
✅ Industrial Pharmacy में deep Knowledge Provide की जाती है।
इसके साथ ही इस कोर्स में छात्रों के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और लैबोरेट्री वर्क भी शामिल होती है।
✅ B Pharma कोर्स Subject List [B Pharma Subject list]
इस सेक्शन में B Pharma Course की सब्जेक्ट लिस्ट में Mension किया गया है।
B Pharma Subjects List of First-Year [बी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट ऑफ फर्स्ट ईयर]
✅ Human Anatomy and Physiology
✅ Computer Applications in Pharmacy
✅ Pathophysiology
✅ Human Anatomy and Physiology
✅ Environmental Sciences
✅ Pharmaceutical Organic Chemistry
✅ Pharmaceutics
✅ Pharmaceutical Inorganic Chemistry
✅ Remedial Biology
✅ Remedial Mathematics
✅ Pharmaceutical Analysis
✅ Biochemistry
B Pharma Subjects List of Second - Year [ बी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट ऑफ सेकंड ईयर]
✅ Medicinal Chemistry
✅ Pharmaceutical Organic Chemistry
✅ Pharmacology
✅ Pharmacognosy and Phytochemistry
✅ Physical Pharmaceutics
✅ Pharmaceutical Microbiology
✅ Pharmaceutical Engineering
B Pharma Subjects List of Third - Year [ बी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट ऑफ थर्ड ईयर]
✅ Herbal Drug Technology
✅ Pharmaceutical Biotechnology
✅ Pharmacology
✅ Medicinal Chemistry
✅ Industrial Pharmacy
✅ Pharmaceutical Jurisprudence
✅ Medicinal Chemistry
B Pharma Subjects List of Final- Year [ बी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट ऑफ फाइनल ईयर]
✅ Novel Drug Delivery System
✅ Instrumental Methods of Analysis
✅ Industrial Pharmacy
✅ Pharmacy Practice
✅ Computer-Aided Drug Design
✅ Biostatistics and Research Methodology
✅ Quality Control and Standardization of Herbals
✅ Pharmacovigilance
✅ Cell and Molecular Biology
✅ Cosmetic Science
✅ Experimental Pharmacology
✅ Advanced Instrumentation Techniques
✅ Dietary Supplements and Nutraceuticals
✅ Pharmaceutical Regulatory Science
✅ Social and Preventive Pharmacy
✅ Practical Training
✅ Project Work
✅ B Pharma Course के लिए मुख्य विषय [B Pharma Main Subject]
B Pharma Course की मुख्य Subject को नीचे मेंशन किया गया है।
आपको बता दे B Pharma के पूरे Course में यह Subject आपको मिलेंगे चाहे जो सेमेस्टर हो, तो चलिए जानते है वो कौन कौन से मुख्य सब्जेक्ट है।
✅ मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
(Human Anatomy and Physiology)
✅ बायो केमिस्ट्री
(Bio Chemistry)
✅ फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी
(Pharmaceutical biotechnology)
✅ फार्मास्युटिकल मैथ और बायोटास्टिस्टिक्स
(Pharmaceutical Math And biostatistics).
✅ फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
(Pharmaceutical Organic Chemistry)
✅ फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री (Pharmagonosy and Phetochemistry)
✅ फार्मास्युटिकल एनालिसिस
(Pharmaceutical Analysis)
✅ इंडस्ट्रियल फार्मेसी
(Industrial Pharmacy)
✅ फार्मेसी औषध विज्ञान में कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स
(Computer Application in pharmacy pharmacology)
✅ फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग
(Pharmaceutical Engineering)
✅ फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी
(Pharmaceutical Microbiology)
✅ रेमेडियल बायोलॉजी/रेमेडियल मैथमेटिक्स फिजिकल मेडिसिन
(Remedial biology/Remedial Mathematics Physical Medicine)
✅ बी फार्मा कोर्स सिलेबस [ B Pharma Course Syllabus]
जैसा की हमने पहले ही बताया B Pharma कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर होते है।
यहा आप जानेंगे B Pharma कोर्स में इन 8 सेमेस्टर में कौन कौन से सिलेबस होते है जिन्हे आपको Semester Wise पढ़ना होगा।
➖ B Pharma (First Year Syllabus)
सेमेस्टर 1 - (Semester 1)
✅ Human Anatomy And Physiology I– Theory& Practical
✅ Pharmaceutical Analysis I – Theory& Practical
✅ Pharmaceutical Inorganic Chemistry – Theory & Practical
✅Pharmaceutics I – Theory & Practical
✅ Remedial Biology/Mathematics – Theory& Practical
✅ Communication Skills – Theory& Practical
➖ सेमेस्टर - 2 (Semester 2)
____________________________________________
✅ Human Anatomy and Physiology II – Theory& Practical
✅ Pharmaceutical Organic Chemistry I – Theory& practical
✅ Biochemistry – Theory& Practical
✅ Pathophysiology – Theory
✅ Computer Applications In Pharmacy – Theory& Practical
✅ Environmental Sciences – Theory
➖ B Pharma (Second Year Syllabus)
सेमेस्टर 3 - (Semester 3)
✅ Pharmaceutical Organic Chemistry II – Theory& Practical
✅ PhysicalPharmaceutics I –Theory& Practical
✅ Pharmaceutical Microbiology –theory& Practical
✅ Pharmaceutical Engineering – Theory& Practical
➖ सेमेस्टर 4 - (Semester 4)
___________________________________________
✅ Pharmaceutical Organic Chemistry III– Theory
✅ Medicinal Chemistry I –theory& Practical
✅ Physical Pharmaceutics II –Theory& Practical
✅ Pharmacology I – Theory & Practical
✅ Pharmacognosy and Phetochemistry I –Theory& Practical
➖ B Pharma (Third Year Syllabus)
सेमेस्टर 5 - (Semester 5)
✅ Medicinal Chemistry II – Theory
✅ Industrial Pharmacy I–Theory& Practical
✅ Pharmacology II – Theory& Practical
✅ Pharmaceutical Jurisprudence –Theory
✅ Pharmacognosy And Phytochemistry II – Theory & Practical
➖ सेमेस्टर 6 - (Semester 6)
___________________________________________
✅ Medicinal Chemistry III – Theory& Practical
✅ Pharmacology III – Theory & Practical
✅ Herbal Drug Technology –Theory& Practical
✅ Biopharmaceutics And Pharmacokinetics – Theory
✅ Pharmaceutical Biotechnology– Theory
✅ Quality Assurance– Theory
➖ B Pharma (Fourth Year Syllabus)
सेमेस्टर 7 - (Semester 7)
✅ Instrumental Methods of Analysis– Theory & Practical
✅ Industrial Pharmacy ।। – Theory
✅ Pharmacy Practice – Theory
✅ Novel Drug Delivery System –Theory
✅ Practice School
➖ सेमेस्टर 8 - (Semester 8)
____________________________________________
✅ Biostatistics and Research Methodology – Theory
✅ Social and Preventive Pharmacy– Theory
✅ Pharma Marketing Management –Theory
✅ Pharmaceutical Regulatory Science – Theory
✅ Pharmacovigilance – Theory
✅ Quality Control and Standardization of Herbals – Theory
✅ Computer-Aided Drug Design –Theory
✅ Cell and Molecular Biology –Theory
✅ Cosmetic Science – Theory
✅ Experimental Pharmacology –Theory
✅ Advanced Instrumentation Techniques – Theory
✅ Dietary Supplements And Nutraceuticals
✅ Project Work
✅ बी फार्मा आवेदन प्रक्रिया। (Application Process)
यहा इस सेक्शन में आप जानेंगे B Pharma Course में प्रवेश कैसे मिलता है, प्रवेश की प्रक्रिया क्या होती है और इस Course के लिए क्या क्या Document की जरूरत पड़ेगी, इन सब की जानकारी नीचे दी गई है।
➖ आवश्यक दस्तावेज ( B Pharma Course)
✅ पासपोर्ट साइज फोटो
✅ पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
✅ सिफारिश पत्र या LOR
✅ पासपोर्ट
✅ सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड
✅ सीवी/रिज्यूम (CV/Resume)
✅ स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (SOP)
✅ बैंक विवरण
✅ अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
ऊपर दिए गए सारे दस्तावेज यदि आपके पास मौजूद है तो आप B Pharma Course के लिए भारत या विदेश के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते है। तो चलिए जानते है ।
➖ आवेदन प्रक्रिया - (Online Application Process)
B Pharma Course में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है उसके Official Website पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में Registration के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगी, उससे आपको साइन इन कर लेना है।
साइन इन करने के बाद आपके सामने कोर्स Choose करने के आप्शन मिलेंगे, यहा आपको अपना Course Choose करना है, जिसे आप करना चाहते हैं।
इसके बाद आपसे मांगे गए सभी जानकारी को अच्छी से भर लेना है ।
Next, अब आपको अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के ऑप्शन मिलेंगे, यहा आपको मांगी गई सभी documents को Scan करके अपलोड कर देना हैं।
इसके बाद, आवेदन फॉर्म जमा करें और जितनी भी आवेदन शुल्क हो उसका भुगतान करके Submit करे।
✅ बी फार्मा प्रवेश परीक्षा [B Pharma Entrance Exam]
B Pharma कोर्स की डिग्री अगर आप भारत के टॉप कॉलेज/यूनिवर्सिटी से प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई करना पड़ता है।
क्योंकि बहुत सी College/यूनिवर्सिटी B Pharma Course में दाखिला लेने के Entrance Exam ऑर्गनाइज करती है।
जिसे Clear करने के बाद आप आसानी से किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
कुछ ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट नीचे दी गई है जो की निम्नलिखित है।
प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)
__________________________________________________________________
✅ NEET UG Entrance Exam
✅ BITSAT Entrance Exam
✅ MHT-CET Entrance Exam
✅ GPAT Entrance Exam
✅ WBJEE Entrance Exam
✅ PUCET Entrance Exam
✅ बी फार्मा प्रवेश परीक्षा के लिए बेस्ट किताबे (Best Book For B Pharma Entrance Exam)
इस सेक्शन में B Pharma कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नीचे Best पुस्तकों को मेंशन किया गया है।
जिसकी मदद से आप B Pharma प्रवेश परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते है।
✅ Self Study Guide B. Pharma Entrance Exam 2021 English by Arihant
✅ B Pharm (Bachelor of Pharmacy) Entrance Exam Guide
✅ Compete Pharma
✅ GPAT Cracker
✅ Synopsis for GPAT
✅ The Pearson Guide to GPAT and Other Entrance Examination in Pharmacy
✅ Self Study Guide B. Pharma Entrance Exam 2021 Hindi by Arihant
✅ B. Pharm Entrance Exam Guide by RPH Editorial Board
✅ B Pharma Course के लिए Top भारतीय कॉलेज।
Top B Pharma College In India
✅ श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च।
✅ जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुद्दुचेरी।
✅ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर।
✅ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान।
✅ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ।
✅ क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तमिल नाडु।
✅ अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडु।
✅ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी।
✅ कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल।
✅ सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर।
✅ B Pharma Course के लिए Top विदेशी विश्वविद्यालय।
Top Foreign University for B Pharma
✅ लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी।
✅ सिडनी विश्वविद्यालय।
✅ चार्ल्स डार्विन विश्वविद्यालय।
✅ कैनबरा विश्वविद्यालय।
✅ मिशिगन यूनिवर्सिटी।
✅ साइप्रस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी।
✅ हैम्बर्ग विश्वविद्यालय।
✅ ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय।
✅ अल्बर्टा विश्वविद्यालय।
✅ PSB अकादमी।
✅ B Pharma Course करने के बाद Top रिक्रूटर।
नीचे Top Recruiter के नाम को मेंशन किया गया है जो B Pharma Course करने के बाद छात्रों को हायर करते है।
✅ Wockhardt Pharmaceuticals Limited
✅ Dr. Reddy’s Laboratories Limited
✅ Sun Pharmaceuticals Industries Limited
✅ Divis Laboratories Limited
✅ Cipla Limited
✅ Biocon Limited
✅ B Pharma कोर्स करने के बाद क्या करे (What to do After B Pharma Course)
ऐसे बहुत सारे छात्र है जो B Pharma Course करने के बाद Decide नहीं कर पाते की उन्हे क्या करना चाहिए।
तो मैं उन्हें बता दू Normally देखा जाए बी फार्मा Course करने के बाद छात्रों के पास दो ऑप्शन होते हैं ।
1. B Pharma कोर्स करने के बाद Job कर सकते हैं।
2. या चाहें तो आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
So, अब यह आपको खुद ही डिसाइड करना होगा की आपको क्या करना चाहिए।
यदि आप B Pharma Course के तुरंत बाद Job नही करना चाहते है, और आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप Master degree या कुछ डिप्लोमा Course भी कर सकते हैं।
कुछ कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है जिनमें से आप किसी भी कोर्स का चयन करके अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
✅ Master of Pharmacy (M.Pharma)
✅ MBA in Pharmaceutical। Management
✅ Pharm.D
✅ M.Sc in Pharmaceutical Chemistry
✅Postgraduate Certificate in Pharmacy Practice and Management
✅ Diploma in Clinical Research
✅ Diploma in Drugstore Management
✅ Post Graduation Diploma in Clinical Trial Management
✅ B Pharma कोर्स के बाद जॉब और सैलरी ( Job And Salary After B Pharma Course)
B.Pharma कोर्स पूरी करने के बाद छात्र के पास Job करने के बहुत सारे Option होते है ।
Infact, B Pharma के बाद मेडिकल फील्ड में आप कही भी जॉब कर सकते है जैसे की Medical Shop, हॉस्पिटल क्लिनिक, दवा बनाने वाली कंपनी पर आसानी से जॉब पा सकते है।
B Pharma के बाद Job करने के लिए एक लिस्ट नीचे दी गई है जो की निम्नलिखित है।
✅ ड्रग इंस्पेक्टर Drug Inspector
✅ फार्मासिस्ट Pharmacist
✅ फार्मास्युटिकल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव Pharmaceutical Marketing Executive
✅ पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट Phathological Scientist
✅ हेल्थ इंस्पेक्टर Health Inspector
✅ रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर Research and Development Manager
✅ हॉस्पिटल फार्मासिस्ट Hospital Pharmacist
✅ फार्मास्युटिकल रिसर्च साइंटिस्ट Pharmaceutical Research Scientist
✅ एनालिटिकल केमिस्ट Analytical Chemist
✅ कम्युनिटी फार्मासिस्ट Community Pharmacist
✅ मेडिकल अफेयर्स स्पेशलिस्ट Medical Affairs Specialist
✅ प्रोडक्शन फार्मासिस्ट Production Pharmacist
✅ मेडिकल राइटर Medical Writer
✅ फार्मास्युटिकल अफसर Pharmaceutical Officer
✅ फार्मेसी प्रोफेसर Pharmacy Professer
➖ B Pharma Course Job Salary
B Pharma की Job Salary की बात करू तो आपको बता दू शुरुआत में आपकी Salary फिक्स नहीं होती है।
Infact, आपकी सैलरी पूरी तरह आपकी Skill, Knowledge और आपके Experiance पर निर्भर करती है।
जैसे जैसे आपका अनुभव और नॉलेज बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी Salary भी बढ़ती है।
So यहा हम B Pharma Job की Fix Salary तो नही बता सकते।
पर फिर भी अगर एवरेज सैलरी की बात की जाए तो आपकी Average Salary प्रति महीने लगभग 15000 से 40000 के बीच हो सकती है।
✅ रिसर्च साइंटिस्ट की Average Salary - प्रति/महीने 35000 से 70000 के बीच होती है।
✅ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की एवरेज सैलेरी - प्रति/माह 20000 से 40000 के बीच होती है ।
✅ ड्रग इंस्पेक्टर की Average Salary - प्रति/महीने 45000 रुपए से 50000 के बीच होती है।
✅ फार्मासिस्ट की Average Salary - प्रति/माह 15000 से 30000 के बीच होती है।
Youtube Guide Video - B Pharma Course
Source: Ayush Arena
■ Conclusion : B Pharma Course Details In Hindi
__________________________________________
So Guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट B Pharma Course Details In hindi.
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट B Pharma Course details In hindi काफी Helpful होगी।
आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई dout हो तो आप हमें Comment Section में Comment करके जरूर बताएं।
यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपा इस पोस्ट को अपने सोशल Media साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जरूर शेयर करे। 🙏🙏
■ FaQs : [B PHARMA Course Details In hindi]
__________________________________________
1. बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है?
आपको बता दे बी फार्मा की 1 साल की फीस कॉलेज/यूनिवर्सिटी के According अलग-अलग होती है।
So, इस कोर्स की Exact फीस तो नहीं बता सकते पर फिर भी अगर औसत फीस की बात करे तो...
Private College /University की 1 साल की फीस करीबन 50,000-1 lakh तक हो सकती है।
और Government College की 1 साल की फीस करीबन 15000-25000 तक हो सकती है।
2. बी फार्मा करने के बाद कौन सा जॉब मिलता है?
बी फार्मेसी करने के बाद निजी या सार्वजनिक क्षेत्र में जॉब करने का मौका मिलता है, जैसे की
➖ मेडिकल अंडरराइटर
➖ फार्मासिस्ट
➖ ड्रग इंस्पेक्टर
➖ फूड इंस्पेक्टर
इसके अलावा आप चाहे तो अपनी खुद की दवा की दुकान भी खोल सकते हैं।
3. बी फार्मा में क्या क्या पढ़ना पड़ता है?
आपको बता दे इस Course के दौरान आपको Pharmaceutical, Chemistry, Biology और Biochemistry के बारे में पढ़ाया जाता है।
4. बी फार्मा क्या है?
B Pharma 4 साल एक अंडरग्रेजुएट बैचलर डिग्री कोर्स है। जिसमे छात्रों को Medicine से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाती है।
5. बी फार्मा में एडमिशन कैसे लें?
बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले 12वी 50% – 60% अंकों के साथ पास करना होगा।
और यदि Top कॉलेज से B Pharma Course करना चाहते है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
जिस भी यूनिवर्सिटी से आप B Pharma कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वहा के एंट्रेंस एग्जाम को उत्तीर्ण करके एडमिशन ले सकते है।
6. बी फार्मा करके हम क्या बन सकते हैं?
आपको बता दे इस Course को पूरा करके आप Pharmacist बन सकते हैं और Hospital या Medical Shop पर काम कर सकते है।
इसके अलावा आप चाहे तो खुद का Medical स्टोर भी खोल सकते है।
7. बी फार्मा में एडमिशन कब होता है?
सबसे पहले तो आपको बता दे B Pharma कोर्स में Admission लेने का कोई fix date नहीं है, क्योंकि Generally, यह डेट बढ़ती और घटती रहती है।
इसलिए आपको जिस भी University या कॉलेज से B Pharma Course करना चाहते है उसके Contact में रहे।
मतलब आपको कॉलेज से कांटेक्ट बनाकर रखना होगा, ताकि आपको इस कोर्स में एडमिशन लेने का फिक्स डेट पता चल सके।
8. बी फार्मा कोर्स के क्या- क्या शैक्षणिक योग्यता चाहिए?
नीचे B Pharma कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को मेंशन किया गया हैं।
✅ B Pharma डिग्री Course में प्रवेश लेने के लिए, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी में (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/गणित) के साथ 50% – 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
✅ B Pharma फार्मा में दाखिला के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 28-30 तक होनी चाहिए।
✅ विदेश में B Pharma Course में प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट के पास इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट IELTS, TOEFL या फिर PTE जैसी परीक्षाओं के अंक होने चाहिए।
➖ इन्हे भी पढ़े