Hello दोस्तों,, TechoSupporting साइट पर एक बार फिर से आपका स्वागत है, पिछले Post में हमने B Pharma Course के बारे में Details में जाना था।
आज के इस Post मे हम जानेंगे Phd Kaise Kare
दोस्तो, शायद आपने कई बार Notice किया होगा जो Doctor नही भी होते है तो भी उनके नाम के आगे भी डॉक्टर लगा होता है।
और कही न कही आपके मन में भी ये सवाल होता होगा ऐसा कैसे हो सकता है क्या कोई भी अपने नाम के आगे Dr लगा सकता है चाहे वो किसी भी Profession मे हो।
तो मैं आपको बता दू की 'जी नही दोस्तों ,,,, ऐसे कोई भी अपने नाम के आगे Doctor नही लगा सकता है।जो डॉक्टर हो या जिनके पास पीएचडी के Degree है यानी जिन्होंने पीएचडी किया हो सिर्फ वो ही लोग अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते है।
यदि आप डॉक्टर नहीं है और फिर भी अपने नाम के आगे Dr लगाना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको PhD की पढ़ाई करनी होती है। तो आज का पोस्ट Specially पीएचडी कोर्स पर ही Based हैं।
आज के इस Article में आप जानेंगे Phd Kaise Kare, PhD करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए Phd की फीस कितनी होती है, Phd Course कितने साल का होता है और Phd करने के क्या क्या फायदे है और भी अन्य जानकारी।
अगर आप PhD Course से संबंधित Complete जानकारी चाहते है तो बस आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
✅ पीएचडी क्या है [What Is Phd Course In Hindi]
पीएचडी (PhD) एक उच्च स्तर ( high level ) का Doctrol Degree है, और यह भारत की सर्वोच्च डिग्री भी है इसके बाद कोई पढाई नहीं होती है।
PhD को डॉक्टर ऑफ़ Philospy के नाम से जाना जाता हैं, और जो यह Degree हासिल कर लेता है वो जानकारी के निर्माता (Information Creator) कहलाता है।
PhD Course 3 साल में Complete होता है इस Course में आपको किसी एक Subject को लेकर पढ़ना होता है।
जिसमें आपको उस सब्जेक्ट से संबंधित High level की शिक्षा प्राप्त होती है और उस Subject के क्षेत्र में आप एक्सपर्ट बन जाते हैं।
- You may also like : Ceo कैसे बने?
आपको बता दे पीएचडी (PhD) Course आप उसी सब्जेक्ट में कर सकते हैं जिस सब्जेक्ट में आपने मास्टर डिग्री की हो।
I Mean to Say आपने जिस विषय में अपनी 12वीं की पढ़ाई की हो उसी विषय में आपकी ग्रेजुएशन (Ug) और मास्टर डिग्री (MA) की पढ़ाई Complete होनी चाहिए।
✅ पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है Phd Full Form In hindi
आपको बता दू Ph.D का Full Form Doctor Of Philosophy होता है।
➖ ✅ DOCTOR OF PHILOSOPHY
➖ ✅ पीएचडी : ( डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी )
पीएचडी (PhD) का हिंदी अर्थ होता है विद्या वाचस्पति की उपाधि।
✅ Quick Overview : [PhD Kaise Kare]
PhD Course |
Highlight |
---|---|
कोर्स | पीएचडी |
कोर्स का पूरा नाम |
डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी |
कोर्स अवधि |
3 से 6 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता |
किसी भी स्ट्रीम में पोस्टग्रेजुएशन |
पीएचडी एडमिशन |
प्रवेश परीक्षा/डायरेक्ट एडमिशन |
☑ पीएचडी करने के फायदे। [Benifits of Phd Course]
इस Section में आप जानेंगे Phd कोर्स क्यू करना चाहिए और इस कोर्स को करने के कौन कौन से फायदे है।
✅ PhD Course एक उच्च डिग्री कोर्स है जिसे करने के बाद आपको देश- विदेश में काम करने का मौका मिलता है।
✅ PhD करने के बाद आप भारत के किसी भी,,,, University में प्रोफेसर बन सकते हैं।
✅ पीएचडी करने के बाद आपके नाम के आगे डॉ लग जाता है।
✅ PhD डिग्री कोर्स खासकर उन विद्यार्थियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिन्हें किसी एक विषय में ज्यादा Intrest हो।
✅ आप जिस Subject में Phd करते हैं उस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा एक्सपर्ट हो जाते है Insort, आप अपने फील्ड में एक्सपर्ट कहलायेंगे।
✅ PhD करने के बाद आप लिखने की कला में एक्सपर्ट हो जाते हैं. आप एक किताब लिख सकते हैं जिसके जरिए आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
✅ पीएचडी करने के बाद आप रिसर्च क्षेत्र में काम कर सकते हैं, Infact पीएचडी करने के बाद आपके रिसर्च पेपर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छापा जा सकता है।
✅ पीएचडी कोर्स के दौरान आपके बैंक अकाउंट में जमा हुए पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
✅ यदि आप PhD कोर्स JRF/NET क्लियर करने के बाद करते हैं तो आपको Government की तरफ से स्कॉलरशिप भी मिलती है।
✅ पीएचडी कैसे करे? [How To do PhD Course in Hindi]
यदि आप Phd Degree कोर्स करना चाहते है और जानना चाहते है की PhD Course कैसे करे।
तो आपको बता दे PhD Course में आप सीधे तरीके से एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी होती है। उसके बाद ही आप पीएचडी (PhD) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Infact इस Course को करने के लिए कुछ पात्रता/योग्यता निर्धारित की गई है जो की अनिवार्य है PhD Course में एडमिशन लेने के लिए, उन्हे पहले आपको पूरा करना होता है।
उसके बाद आप आसानी से PhD Course करने के लिए किसी भी College/University में आवेदन कर सकते है।
PhD Course की पात्रता/योग्यता की जानकारी नीचे दिए गए है, PhD कोर्स योग्यता वाले सेक्शन में आप देख सकते है।
✅ पीएचडी के लिए योग्यता [PhD Course Eligibility]
इस सेक्शन में आप जानेंगे PhD Course में दाखिला लेने के लिए Candidate के पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिए।
✅ PhD कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट को 12 वी में कम से कम 55%-60% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
✅ Graduation के बाद उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से न्युनतम 55% अंक के साथ पीजी कोर्स किया होना चाहिए।
✅ Ph.D कोर्स में प्रवेश के लिए कैंडिडेट को पहले UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा परीक्षा को पास करना होता है। उसके बाद ही पीएच.डी कोर्स में एडमिशन मिल पाएगा।
✅ विदेश में PhD Course में प्रवेश लेने के लिए वैसे तो कोई विशेष एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती है, पर कुछ यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करवाई भी जाती है।
✅ पीएचडी कोर्स की फीस [Phd Course Fees]
PhD Course की Fees की बात की जाए तो आपको बता दे किसी भी कॉलेज या युनिवर्सिटी में Phd की फीस बहुत से फैक्टर्स पर डिपेंड करती है।
जैसे की आप किस कॉलेज/युनिवर्सिटी से यह कोर्स करना चाहते है Private या Government कॉलेज से या किस देश से आप यह कोर्स करना चाहते है।
So यहा इस कोर्स की Exact फीस तो बताना थोड़ा मुश्किल होगा पर फिर भी अगर अनुमानित आंकड़े की बात की जाए तो
Private Top College /University की फीस प्रतिवर्ष करीबन 10,00,000-50,00,000 तक हो सकती है।
और Government College कि फीस सालाना करीबन 20000-60,000 तक हो सकती है।
__________________________________________
➖ IIT Delhi - Approx 45000 Per Year
➖ IIT Bombay - Approx 60,000 Per Year
➖ IIT Madras - Approx 20000 Per Year
➖ University of Delhi - Approx 10000 Per Year
➖ IIT Kanpur - Approx 65000 Per Year
PhD Course की Exact fees जानने के लिए आप जिस भी कॉलेज या युनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है, वहा प्रवेश लेने से पहले,
उस College या University की Official Website पर Exact fees आसानी से पता कर सकते है या चाहे तो कॉलेज कैंपस में जाकर भी पता कर सकते हैं।
✅ पीएचडी कोर्स की अवधि [PhD Course Duration]
दोस्तो, PhD की अवधि यानी Time Period की अगर बात करू तो PhD Course न्यूनतम 3 साल की अवधि का होता है।
पर इस कोर्स को पूरा करने के लिए छात्रों को 6 साल तक का समय मिलता है। जिससे छात्र इतने समय में Phd Course को आसानी से Complete कर सके।
✅ पीएचडी कोर्स सब्जेक्ट लिस्ट [PhD Subject List]
यहा इस सेक्शन में PhD के कुछ प्रमुख विषय के लिस्ट नीचे दिए गए है । जो की इस प्रकार है।
PhD Subject List
______________________________________
✅ इतिहास [History]
✅ भौतिक शास्त्र [Physics]
✅ इंजीनियरिंग [Engineering]
✅ जियोग्राफी [Geography]
✅ बायोकेमिस्ट्री [Biochemistry]
✅ बायोटेक्नोलॉजी [Biotechnology]
✅ रसायन शास्त्र [Chemistry]
✅ वित्त [Finance]
✅ लेखा [Accounting]
✅ अर्थशास्त्र [Economics]
✅ स्वास्थ्य प्रबंधन [Health Care Management]
✅ होम साइंस [Home Science]
✅ संगठनात्मक व्यवहार [Organizational behaviour]
✅ अंग्रेजी [English]
✅ हिंदी [Hindi]
✅ जियोलॉजी [Zoology]
✅ गणित [Mathematics]
Note : आपको बता दे Phd Course किसी एक ही विषय से किया जाता है। PhD में आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी विषय का चुनाव करके पीएचडी कर सकते है।
But, आप जिस भी Subject से पीएचडी करना चाहते है उससे पहले Make Sure हो की आपने वो सब्जेक्ट पोस्टग्रेजुएशन में चुना हो।
क्योंकि जो विषय आपने PG में चुना था उसी विषय के साथ आप PhD कर सकते है और उसके बाद ही आपको पीएचडी कोर्स में एडमिशन भी मिल पाएगा।
✅ टॉप पीएचडी कोर्स [TOP PhD Course]
PhD Kaise Kare: यहा Top PhD Course की लिस्ट नीचे Mension की गई है।
[Top Phd Course In Engineering]
_______________________________________________________________
✅ PhD in Chemical Engineering
✅ PhD Computer Science Engineering
✅ PhD in Electronics and Communication Engineering
✅ PhD in Information Technology
✅ PhD in Mechanical Engineering
✅ PhD in Civil Engineering
✅ PhD in Engineering and Technology
➖ [Top PhD Course In Buissness And Management]
______________________________________
✅ PhD in Marketing/Brand Management
✅ PhD in Management
✅ PhD in Accounting and Financial Management
✅ PhD in Commerce
✅ PhD in Business Administration
[Top PhD Course In Medical]
______________________________________
✅ PhD in Medical Physics
✅ PhD in Medicine
✅ Doctorate of Medicine (Cardiology)
✅ PhD in Paramedical
✅ PhD in Radiology
✅ PhD in Medical Physics
✅ Phd In Neuroscience
✅ PhD in Pathology
✅ PhD in Physiology
[Top PhD Course In Humanities]
______________________________________
✅ PhD in Social Work
✅ PhD in Geography
✅ PhD in Humanity
✅ PhD in Economics
✅ PhD in Psychology
✅ PhD in Public Policy
✅ PhD in Arts
✅ PhD in English
✅ PhD in Physiology
[ Top PhD Course In Science Stram] ___________________________________________________________
✅ PhD in Bioinformatics
✅ PhD in Biotechnology
✅ PhD in Mathematics
✅ PhD in Physics
✅ PhD in Bioscience
✅ PhD in Chemistry
✅ PhD in Environmental Science and Engineering
✅ PhD in Zoology
✅ PhD in Clinical Research
✅ पीएचडी आवेदन प्रक्रिया [PhD Application Process]
यहां इस में आप जानेंगे PhD Course में प्रवेश कैसे मिलता है, प्रवेश की प्रक्रिया क्या होती है और इस Course के लिए क्या क्या Document की जरूरत पड़ेगी, इन सब की जानकारी नीचे दी गई है।
पीएचडी (PhD) करने के लिए आप Online या ऑफलाइन दोनो में से किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
इस Course में आपको क्या क्या Document की जरूरत पड़ेगी, इसकी जानकारी आप जिस भी कॉलेज या युनिवर्सिटी में PhD Course में आवेदन करेंगे उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
➖ आवेदन प्रक्रिया - (Online Application Process)
PhD Course में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी यूनिवर्सिटी में Admission लेना है उसके Official Website पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में Registration के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगी, उससे आपको साइन इन कर लेना है।
साइन इन करने के बाद आपके सामने कोर्स Choose करने के Option मिलेंगे, यहा आपको करना है ।
इसके बाद आपसे मांगे गए सभी जानकारी को अच्छी से भर लेना है ।
Next, अब आपको दस्तावेज (Document) अपलोड करने के ऑप्शन मिलेंगे, यहा आपको मांगी गई सभी Documents को Scan करके अपलोड कर देना हैं।
Next, आवेदन फॉर्म जमा करें और जितनी भी आवेदन शुल्क हो उसका भुगतान करके Submit कर दे।
✅ PhD के लिए छात्रवृत्ति।[Phd Course Scholarship]
आपको बता दे पीएचडी (Phd) की पढ़ाई के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान भी की जाती है।
अब वो कौन कौन सी Scholarship प्रदान की जाती है इसकी जानकारी नीचे Mension किया गया है जो की Top छात्रवृत्ति है।
आप नीचे दी गई किसी भी छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकते है। पर उससे पहले आपको Entrance Exam JRF/NET क्लियर करना होगा. उसके बाद आप स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।
PhD Course Scholarships
______________________________________
✅ 1. Scholarship _ Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF)
Institute _ MHRD, Government of India.
______________________________________
✅ 2. Scholarship _ Vision India Foundation (VIF) Fellowship
Institute _ Vision India Foundation (VIF)
______________________________________
✅ 3. Scholarship _ ICHR Junior Research Fellowships (JRF)
Institute _ Indian Council of Historical Research (ICHR)
______________________________________
✅ 4. Scholarship _ Swiss Government Excellence Scholarships for foreign Students
Institute _ Swiss Government
_____________________________________
✅ 5. Scholarship _ Eiffel Scholarships in France for International Students
Institute _ French Government
_____________________________________
✅ 6. Scholarship _ Jawaharlal Nehru Memorial Fund Scholarships
Institute _ Jawaharlal Nehru Memorial Fund.
______________________________________
✅ 7. Scholarship _ Rosa Luxemburg Stiftung Scholarships for International Students
Institute _ Rosa Luxemburg Stiftung
_____________________________________
✅ 8. Scholarship _ Google Ph.D. Scholarships
Institute _ Google
_____________________________________
✅ 9. Scholarship _ Burning Questions Fellowship Awards
Institute _ Tiny Beam Fund
______________________________________
✅ 10. Scholarship _ Swami Vivekananda Single Child Scholarship for Research in Social Science
Institute _ UGC
______________________________________
✅ 11. Scholarship _ Oxford-Weidenfeld and Hoffmann Scholarship and Leadership Programme
Institute _ University of Oxford
______________________________________
✅ 12. Scholarship _ FITM – AYUSH Research Fellowships Scheme
Institute _ Forum on Indian Traditional Medicine (FITM) and Ministry of Ayush
______________________________________
✅ 13. Scholarship _ Gates Cambridge Scholarships for International Students
Institute _ Gates Cambridge Trust
______________________________________
✅ 14. Scholarship _ DBT-JRF Fellowship
Institute _ Government Of India
______________________________________
✅ 15. Scholarship _ CSIR-UGC JRF Fellowship
Institute _ Government Of India
______________________________________
✅ 16 Scholarship _ SAARC Agricultural Ph.D. Scholarships
Institute _ SAAR Agriculture Center
______________________________________
✅ 17. Scholarship _ ESSO-NCESS Junior Research Fellowship
Institute _ ESSO- National Center for Earth Science Studies
______________________________________
✅ 18. Scholarship _ AAUW International Fellowships in the USA for Women
Institute _ AAUW
______________________________________
✅ पीएचडी की तैयारी कैसे करे ? [How To Prepare For PHD in hindi]
दोस्तों किसी भी Course की तैयारी करने के लिए हमे पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी होती है । चाहे वो पीएचडी (PhD) Course ही क्यों न हो, बिना मेहनत के कोई भी कोर्स नही किया जा सकता हैं।
यहाँ हमने पीएचडी की तैयारी करने के कुछ Tips आप सभी के लिए शेयर किया है। जिनसे आप सभी को काफी मदद मिलेगी।
✅ PhD के लिए आप अपने सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें। अपने Subject से संबंधित Current Affairs पढ़ें।
✅ पीएचडी (PhD) परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों की मदद लेकर भी आप पीएचडी की तैयारी कर सकते है।
इससे आप जान पाएंगे की पीएचडी (PhD) का सिलेबस क्या है और PhD Exam में किस टाइप के प्रश्न आते हैं।
✅ पीएचडी (PhD) की तैयारी करने के लिए आप ऐसे Student से कांटेक्ट करें ,,,
जिन्होंने पीएचडी Degree का Course पहले से कर चुके हो और वह इस कोर्स में Success भी रहे हो। इससे वो आपको सही गाइड करेंगे।
✅ पीएचडी प्रवेश परीक्षा [PhD Entrance Exam]
भारत के Top कॉलेज या University में पीएचडी (PhD) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न तरह के एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज की जाती हैं।
जिसे Clear करने के बाद ही आप किसी भी कॉलेज या युनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।
कुछ ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट नीचे दी गई है जो की इस प्रकार है।
प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)
______________________________________
✅ UGC NET Entrance Exam
✅ UGC JRF Entrance Exam
✅ IIT JAM Entrance Exam
✅ GATE Entrance Exam
✅ DUET Entrance Exam
✅ AIMS PHD Entrance Exam
✅ ICMR Entrance Exam
✅ JNU Entrance Exam
✅ BHU RET Entrance Exam
✅ CSIR - UGC NET Entrance Exam
✅ TISS – RAT Entrance Exam
✅ GPAT Entrance Exam
✅ JEST Entrance Exam
✅ पीएचडी के लिए टॉप भारतीय कॉलेज [Top Indian College for PhD Course]
दोस्तों, PhD Course करने के लिए वैसे तो India में बहुत सी University है जहा से छात्र Phd की पढ़ाई कर सकते है।
पर यहां आपके लिए India के कुछ Top University के नाम Mension किए गए है जो की काफी पॉपुलर है।
आप चाहे तो नीचे दिए गए Top University में से किसी भी यूनिवर्सिटी से आप पीएचडी Course कर सकते है।
Top University for PhD In India
______________________________________
✅ यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता [University of Kolkata]
✅ एम्स दिल्ली [AIMS Delhi]
✅ आईआईटी बॉम्बे [IIT Bombay]
✅ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी [Jawaharlal Nehru University]
✅ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी [Banaras Hindu University]
✅ ओसमानीया यूनिवर्सिटी [Osmania University]
✅ आईआईटी खड़गपुर [IIT Kharagpur]
✅ आईआईएम अहमदाबाद [IIM Ahmedabad]
✅ आईआईएम बैंगलोर [IIM Bangalore]
✅ अन्नामलाई यूनिवर्सिटी [Annamalai University]
✅ दिल्ली यूनिवर्सिटी [Delhi University]
✅ जादवपुर युनिवर्सिटी [Jadavpur University]
✅ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी [Aligarh Muslim University]
✅ आईआईटी बॉम्बे [IIT Bombay]
✅ यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद [University Of Hyderabad]
✅ अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडीज़ [Arunachal University Of Studies]
✅ जेआईपीएमईआर पांडेचरी [JIPMER Pondicherry]
✅ आईआईएससी बैंगलोर [IISC Bangalore]
✅ आईआईटी कानपुर [ IIT Kanpur]
✅ इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी [Allahabad State University]
➖ [ World Top University For PhD]
World Top University For PhD
______________________________________
✅ मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी [Mecachusets Institute Of Technology]
✅ यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया [University Of California]
✅ यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन [University College Of London]
✅ यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड [University Of Oxford]
✅ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी [Stanford University]
✅ कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी [California Institute Of Technology]
✅ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी [Harvard University]
✅ कोलंबिया यूनिवर्सिटी [Colambia University]
✅ यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो [University Of Shikago]
✅ प्रिंसटन यूनिवर्सिटी [Princeton University]
✅ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी [Cambridge University]
✅ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो [University Of Toranto]
✅ऊरिच यूनिवर्सिटी [Urich University]
✅ पीएचडी कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन [PhD Course Career Option]
बहुत से ऐसे छात्र है जिनका यह सवाल होता है PhD Course करने के बाद क्या करे ? या यह कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कौन कौन से करियर ऑप्शन होते है।
तो आपको बता दे Ph.D. की पढ़ाई करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रो मे अपना करियर बना सकते है । जो की इस प्रकार है।
✅ एजुकेशन डिपार्टमेंट [Education Department]
✅ कोचिंग सेंटर [Coaching Centers]
✅ राइटर [Writer]
✅ होम ट्यूशन [Home Tuition]
✅ प्राइवेट टयूशन [Private Tuition]
✅ स्कूल [School]
✅ एजुकेशन कंसल्टेंसी [Education Consultancies]
✅ म्यूजियम्स [Museums]
✅ पब्लिशिंग हाउस [Publishing House]
✅ रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसी [Research and Development Agencies]
✅ बैंक इन्वेस्टर [Bank Investor]
✅ मैनेजर [Manager]
✅ असिस्टेंट प्रोफेसर [Assistant Professor]
✅ पीएचडी करने के बाद सैलरी। [PhD Course Salary]
पीएचडी (PhD) करने के बाद आपकी Salary आपकी Job Post और Experiance के हिसाब से दी जाती है।
क्योंकि Phd Course हर कोई अलग-अलग फील्ड में करता है तो जाहिर सी बात है उनकी जॉब और Salary दोनो अलग अलग होती है।
Insort, पीएचडी करने के बाद आपको जो Job मिलती है उसकी सैलरी पूरी तरह आपकी Job Post, Skill और आपके Experiance पर निर्भर करती है।
So यहा हम पीएचडी (PhD) Job की Fix Salary तो नही बता सकते।
पर फिर भी अगर औसतन (Average) सैलरी की बात की जाए तो आपकी Average Salary प्रति महीने लगभग 25000 से 40000 के बीच या इससे ज्यादा भी मिलने की संभावना हो सकती है।
☑ Conclusion : Phd Kaise Kare
_________________________________________
So Guys, यह थी हमारी आज की Post PhD Kaise Kare.
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट Phd Kaise Kare Helpful होगी।
आपके मन मे इस Article से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section में Comment करके जरूर बताएं।
यदि आपको लगता है कि यह Article आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपा इस Post को अपने सोशल मीडिया साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।🙏 🙏
☑ FAQs [PhD Kaise Kare]
_________________________________________
1. पीएचडी कितने साल का कोर्स होता है?
Generally, पीएचडी (PhD) 3-6 साल का कोर्स होता है।
2. पीएचडी करने में कितना खर्च आता है।
यदि आप पीएचडी (PhD) करने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करके किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको फीस के तौर पर लगभग 15000 -30,000 प्रतिवर्ष तक का खर्च आता है।
वही यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर पीएचडी का कोर्स करते हैं तो आपको फीस के तौर पर लगभग 1,00,000 - 5,00,000 प्रतिवर्ष तक का खर्च आता है।
3. पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है?
आपको बता दे पीएचडी (PhD) करने के लिए छात्रों को पहले निम्नलिखित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
➖ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET)
➖ राज्य पात्रता परीक्षा (SET)
➖ राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (SLET) Entrance Exam क्लियर करना होता है।
इन एग्जाम में पास होने के बाद ही छात्र पीएचडी (PhD) की पढ़ाई कर सकते है।
4. पीएचडी में स्कॉलरशिप कितना मिलता है?
आपको बता दे PhD करने के लिए छात्रवृत्ति पहले 2 वर्षों के लिए 70,000 रुपये प्रति महीने तीसरे वर्ष में 75,000 रुपये प्रति महीने और चौथे वर्ष में 80,000 रुपये प्रति महीने होती है।
5. पीएचडी फुल फॉर्म क्या है?
आपको बता दू Ph.D का Full Form Doctor Of Philosophy होता है।
✅ PhD : _ Doctor Of Philosophy
6. क्या बिना यूजीसी नेट क्लियर किए PhD में एडमिशन हो सकता है?
जी नहीं । बिना UGC - NET Clear किए कोई भी कैंडिडेट PhD के लिए अप्लाई नही कर सकता है।
क्योंकि PhD Admission (2021) - नई शिक्षा नीति के तहत यह फैसला किया गया है कि PhD कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों का NET क्वालीफाई करना जरूरी है।
यदि आप बिना यूजीसी नेट क्लियर किए PhD के लिए अप्लाई कर भी देते है तो आपको एडमिशन मिलने की गारंटी नहीं होती है।
क्योंकि पीएचडी (PhD) करने के लिए नेट क्वालिफाइड छात्रों को ही सबसे पहले चयनित किया जाता है।
7. क्या बिना फाइनल रिजल्ट के कोई पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकता है?
जी नहीं। यदि आपके पास आपका फाइनल रिजल्ट नहीं है तो आप पीएचडी (PhD) के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।
8. विदेश में PhD के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता है?
विदेश में PhD के लिए निम्नलिखित Document की आवश्यकता होती है।
➖ आपका शैक्षणिक रिकॉर्ड ( 12th, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री)
➖ अंग्रेजी में कुशलता का प्रमाण पत्र IELTS/ TOEFL स्कोर
➖ स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement of Purpose)
➖ लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR)
➖ अंग्रेजी में निबंध
➖ प्रोफेशनल रिज्यूम (Professional Resume)
9. पीएचडी में कौन कौन से विषय होते हैं?
पीएचडी (PhD) के कुछ प्रमुख विषय निम्नलिखित है।
जियोलॉजी (Zoology), एकाउंटिंग (Accounting)
फार्मेसी (Pharmacy), बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
एग्रीकल्चर (Agriculture), होम साइंस (Home Science)
अंग्रेजी (English), हिंदी (Hindi)
मनोविज्ञान (Psychology), इंजीनियरिंग (Engineering)
इतिहास (History) जियोग्राफी (Geography)