Hello दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है बैकलिंक क्या है और एक High Quality Backlink कैसे बनाते है?
यदि आपका जवाब हा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो। Infact, यह पोस्ट Specially आप सभी के लिए है।
क्योंकि आज आप इस पोस्ट में जानेंगे Backlink क्या है, Backlink Kaise Banaye बैकलिंक बनाने की Complete जानकारी, और एक High Quality Backlink बनाने के Top 4 Popular तरीके ।
✅ Backlink क्या है ? (What Is Backlink In Hindi)
Backlink बनाने के तरीके जानने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है की Backlink होता क्या है और बैकलिंक बनाना Seo के लिहाज से हमारे ब्लॉग के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है? So let's Know...
Backlink क्या है - Backlink एक प्रकार का link होता है, एक ऐसा Link जो एक website से दूसरी Website को मिलता है, जिसपर Click करके आप एक वेबसाइट से किसी दूसरे वेबसाइट पर आसानी से जा सकते है।
उदाहरण के तौर पर बताए तो जब आप कोई Blog Article पढ़ रहे हो तो आपने Notice किया होगा,
उस Article में Link दिया होगा और जब आप उस लिंक पर क्लिक करते है तो आप किसी दूसरे वेबसाइट पर Redirect हो जाते है, बस यही चीज बैकलिंक कहलाती है। I hope आप समझ गए होंगे।
अब आपको बता दे SEO के लिहाज से Backlink को website के लिए इतना Important इसलिए माना गया हैं, क्योंकि_
Backlink की मदद से आपकी Website की Organic Ranking Improve होती है।
आपकी Website गूगल में Fast Index होती है। इसके साथ ही यह आपके Website की dA PA को भी Improve करती है।
✅ Backlink कितने प्रकार के होते है? (Types of Backlink)
दोस्तों, वैसे तो Backlink मुख्यत दो प्रकार की होती है।
1. डू - फोलो बैकलिंक (Do follow Backlink)
2. नो - फोलो बैकलिंक (No Follow Backlink)
But गुणवत्ता के अनुसार Backlink को अलग-अलग नामों में बाटा गया है।
तो चलिए हम थोड़ा थोड़ा इन सभी प्रकार के बैकलिंक के बारे में जान लेते हैं ताकि हमें Backlink बनाते टाइम आसानी हो।
और हम अपनी Website के लिए अच्छे बैकलिंक बना सके, जिससे कि हमारी वेबसाइट को उसका पूरा फायदा हो।
Do-Follow Backlinks
_____________________________________
Do-Follow Backlinks ऐसे Backlink होते हैं जिनकी मदद से हमारी वेबसाइट को किसी दूसरी वेबसाइट से Traffic मिलता है।
और इसके साथ ही Do-Follow Backlink को Google Bots Follow भी करते हैं इसीलिए Do-Follow बैकलिंक वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Do follow Backlink आपकी Website की Ranking बढ़ाने में काफी Helpful होता है।
No-Follow Backlinks
_____________________________________
No-Follow Backlinks ऐसे Backlink होते हैं जिनकी मदद से हमारी Website को किसी दूसरी Website से Traffic तो मिलता है __ परंतु ऐसी Backlink Search Engine में Crawl नही होती।
I Mean to Say, Google Bots ऐसे लिंक को Follow नहीं करते हैं।
But, एक बात मैं आपको Clear कर दू भले ही No Follow Backlink सर्च इंजन की Ranking के लिए उपयोगी नही है पर Google के नजरिए से आपको यह Backlink बनाना जरूरी है।
क्योंकि Google के नज़र में No Follow बैकलिंक किसी भी वेबसाइट को Natural बनाती हैं। इसलिए आपको do follow Backlink के साथ nofollw backlink भी जरूर बनाना है।
यदि आप सिर्फ Do Follow Backlink बनाते है तो Google के नज़र में इसे Spam माना जाएगा। So, I hope आप समझ गए होंगे।
No-Follow Backlinks के Structure की बात करू तो बैकलिंक का स्ट्रक्चर कुछ इस तरह का होता है। rel=''nofollow'' tag
High Quality Backlink
_____________________________________
High Quality Backlinks ऐसे बैकलिंक होते हैं जो हमें High Quality वेबसाइट से मिलते हैं।
High Quality Website यानी कि ऐसी वेबसाइट जिनकी डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी high होती है।
मतलब जिन Website की DA और PA 50+ हो ऐसी वेबसाइट से मिलने वाले Backlink High Quality Backlink कहलाती है।
High Quality बैकलिंक हमारी Website के लिए बहुत Important होते हैं और हमें हमेशा ही अपनी वेबसाइट के लिए High Quality बैकलिंक ही बनाना चाहिए।
Low Quality Backlink
_____________________________________
Low quality Backlink ऐसे बैकलिंक होते हैं जो हमें Low quality वेबसाइट, Porn sites, Spam वेबसाइट से मिलते हैं।
Low quality बैकलिंक हमारी वेबसाइट के किसी काम के नहीं होते हैं, और Low Quality बैकलिंक को हम Spam Link भी कहते हैं.
Low Quality Backlink हमें बिल्कुल भी नहीं बनाना है। ऐसी links Website के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं होती हैं।
और ऐसे Backlinks आपके Website को सिर्फ नुक्सान ही पंहुचा सकती है तो बैकलिंक बनाने से पहले इस चीज का ध्यान जरूर रखें।
✅ High Quality Backlink क्या होता है। (What Is high Quality Backlink)
दोस्तों, High Quality Backlink का मतलब है जिस Website की DA मतलब Domain Authority और PA..Page Authority अधिक होती है उन Website से बनाए गए Backlink को High Quality Backlink कहते हैं।
आपको बता दे किसी भी Website का DA PA का Score 100 में से होता है।
मान लीजिए यदि किसी Website का DA PA का Score 100 में से 55, 60, 70 या इससे ज्यादा है तो ऐसे वेबसाईट से बनाए गए बैकलिंक High Quality Backlink कहलाते है। I hope आप समझ गए होंगे।
✅ High Quality Backlink के फायदे। (Benefits of high Quality Backlink)
Backlink बनाने की एक नही अनेक फायदे हैं और यदि आप अपनी Website के लिए Quality बैकलिंक्स बना लेते हैं तो फिर कहना ही क्या है। तो चलिए जानते Backlink बनाने के वो कौन कौन से फायदे है
Backlink बनाने से आपकी Website की क्वालिटी बढ़ती है, जिससे आप अपनी वेबसाइट को गूगल में fast Index करवा सकते है।
बैंकलिंक बनाने का दूसरा फायदा यह है की Backlink के जरिए आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ती हैं। जिससे आप गूगल एडसेंस से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
बैकलिंक आपकी वेबसाइट के Domain Authority और Page Authority को इम्प्रूव करता है।
इसके साथ ही Backlink आपकी Website के Organic Ranking को बढ़ाने में भी मदद करता है।
✅ Backlink बनाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें।
यदि आप अपने वेबसाइट के लिए Backlink बनाना चाहते है तो आपको Backlink बनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।
So, lets Know बैकलिंक्स बनाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
- Backlink बनाने के लिए सबसे पहली बात जिसका आपको ध्यान रखना है, जब भी आप बैकलिंक्स बनाए तो अपने वेबसाइट के Topic से Related website से ही बैकलिंक बनाए।
- जैसे की आपका वेबसाइट Cooking Topic पर है तो आपको उसी Topic से जुड़े वेबसाइट पर Backlink बनाना होगा, आपको किसी दूसरे वेबसाइट से बैकलिंक नही बनाना है, इससे आपको कोई फायदा नही है।
- आपको अपने Topic से रिलेटेड ऐसे वेबसाइट से बैकलिंक बनाना चाहिए जिसका SSL लगा हो मतलब Website के शुरुआत में HTTP और HTTPS जरूर चेक करे।
- जिस Website के शुरुआत में https हो उसी Site से बैकलिंक Create करे क्योंकि वो Secure वेबसाइट होती है।
- जब भी आप किसी Website से Backlink बनाए तो हर 2 दिनों के बाद Backlink बनाए और एक वेबसाइट से 2 ही बैकलिंक Create करे।
- आप जिस भी Website से Backlink बना रहे हो इस बात का ध्यान रहे उस Website की DA, PA का Score ज्यादा होना चाहिए, और Spam Score जितना हो सके कम होना चाहिए, कम से कम 20 स्पेमिग स्कोर होना चाहिए।
- एक दिन में 50 से अधिक बैकलिंक्स बिल्कुल न बनाए। Otherwise, Google आपके वेबसाइट को spam मानकर Panalized कर सकता है।
- बैकलिंक बनाने से पहले आपको यह ध्यान रखना जरूरी है यदि आप एक Hindi Blogger है तो आपको Hindi Blog Sites से ही बैकलिंक बनाना होगा, क्यूंकि यह आपकी SEO के लिए ज्यादा अच्छा रहता है।
- Backlink बनाने के लिए आपके Blog में कम से कम 30 से 50 Post पब्लिश होने चाहिए, यदि आपके Blog में 30 पोस्ट भी हो गए है तो भी आप बैकलिंक बना सकते हैं।
- यदि आप बैकलिंक बना रहे है तो Make sure किसी भी Website से Backlink बनाते वक्त आपको उस Site का Domain ऑथोरिटी, Page Authority, Spam Score और Traffic जरूर से चेक कर लेना है।
- I Mean to Say जिस Website से आप बैकलिंक ले रहे हो उसकी Domain अथॉरिटी, Page Authority और Spaming Score कितना है पहले यह जानना आपके Website की Backlink बनाने के लिए बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते है।
➖ Backlink के लिए किसी Website का Domain Authority, Page Authority और Spam Score कैसे चेक करे?
दोस्तों, आपको बता दे इंटरनेट पर Backlink के लिए किसी भी वेबसाइट का DA PA और Spam Score चेक करने के लिए आपको बहुत सारे website मिल जाएंगे जिनमें आप Check कर सकते हो।
But, नीचे दिए गए link पर क्लिक करके आप free में किसी भी वेबसाइट का Da, Pa, Spam Score चेक कर सकेंगे।
दिए गए इस websiteseochecker.com link पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने Enter URL or Domain के Option मिलेंगे।
वहां आपको जिस भी वेबसाइट का बैकलिंक Check करना चाहते है, उस Website का URL डालना है।
Next, आपको I am not a Robot के ऑप्शन पर क्लिक करके Check Button पर Click कर देना है।
उसके बाद नीचे आपको उस वेबसाइट की पूरी Details यानी Da, Pa और Spam Score की पूरी जानकारी मिल जाएंगी।
तो इस तरह आप किसी भी वेबसाइट का DA, PA और Spam Score Check कर सकते हो।
☑ High Quality Backlink कैसे बनाए? [Top 4 Popular तरीके]
दोस्तों, वैसे तो Backlinks बनाने के बहुत सारे unique तरीके आपको अलग अलग वेबसाइट पर देखने को मिल जाएंगी।
But, मैं उनमें से कुछ Popular तरीके आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं जो की बिल्कुल Jenuine तरीके है।
जिन्हे फॉलो करके आप अपने Blog/Website के लिए एक High Quality Backlink बना सकते सकते है।
1. Blog Comenting के जरिए Backlink बनाए।
Blog Comenting, बैकलिंक बनाने का यह सबसे Easy तरीका है, इसमें आपको अपने Website टॉपिक से Related किसी दूसरे Websites पर जाकर अपने वेबसाइट का link डालकर कमेंट करना होता है।
वैसे तो Internet पर आपको अपने Website टॉपिक से जुड़े बहुत सारे Blog Commenting साइट मिल जाएंगे, जिस पर आप Comment करके बैकलिंक ले सकते हो।
But, आपको हमेशा ऐसे Website को Choose करने होंगे जिसकी DA और PA High हो और जिससे Do follow Backlink मिल रहे हो।
तो चलिए जानते है Blog Comment के जरिए Backlink कैसे बनाए।
➖ Comment Backlink कैसे बनाए। ( How to Create Comment Backlink)
Comment के द्वारा Backlink बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने वेबसाइट टॉपिक से जुड़े किसी ऐसे Website पर जाना है, जिसकी DA PA हाई हो और Spam Score कम हो।
Next, अब उस वेबसाइट के Post पर नीचे की तरफ Scroll करने पर आपके सामने एक Comment Box दिखेंगे जिसमे आपको,
Name Box
Email Box
Comment Box
Website के Option मिलेंगे।
Next, आपको Name box में अपना नाम Enter करना है, Email address Box में आपको अपना Active Email address enter कर लेना है।
Comment Box में आपको Post से Related कुछ लिखना मतलब Comment करना है, But, Make Sure, Comment करते वक्त आपका कमेंट बिल्कुल Jenuine होना चाहिए।
अब Website Box में आपको अपने जिस भी वेबपेज के लिए Backlinks बनाने है उसकी URL को डालना है। और Post Comment पर Click कर देना हैं ।
इतना करने के बाद उस वेबसाइट का Owner आपके कमेंट को Approve करेगा, Comment अप्रूव्ड होते ही आपको एक Backlink मिल जाएगी।
तो इस तरह आप Comment करके अपने वेबसाइट के लिए Backlink बना सकते है।
2. Guest Post के जरिए Backlink बनाए।
Backlinks बनाने का दूसरा _ सबसे अच्छा तरीका Guest Posting है।
जी हा दोस्तों, Guest Post भी एक Best तरीका है high quality Backlink बनाने का, इसके जरिए आप आसानी से High Authority Blogs पर एक Do Follow Backlinks बना सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताते की आप किस तरह Guest Post के जरिए Backlink बना सकते है।
➖ Guest Posting / Blogging के जरिए Backlink कैसे बनाए। ( How to Create Guest Blogging Backlink)
Step1.. Guest Posting के जरिए बैकलिंक बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी वेबसाइट टॉपिक से रिलेटेड High Authority Website को सर्च करना होगा, जो Guest Post Accept करते हो।
इसके लिए आपको Google में अपनी Website का Topic type करना है Then, Space देकर Guest Post या Write for us लिखकर सर्च कर देना है आपको Blogs आसानी से मिल जायेंगे।
For example: आपका Blog या Website Travel Niche पर है तो आपको Google में कुछ इस तरह Type करना होगा travel guest post और Search कर देना है।
Step 2.. इसके बाद आपको आपके Website niche से रिलेटेड बहुत सारे website मिल जायेंगे, जो Guest post accept करते है।
But, आपको बता दे आप जिस भी Website पर guest post करना चाहते है तो Guest Post करने से पहले उस वेबसाइट के Post accept करने के नियम और शर्ते को एक बार जरुर पढ लें।
Step 3..Next, अब आपको उस Website के Owner से Contact करना है जो Guest Post accept करते है।
और Guest Post के Rules & Regulation के अनुसार आपको एक अच्छा आर्टिकल तैयार करना है, जो वेबसाइट के Owner को पसंद आ सके, और अपने लिखे हुए आर्टिकल को वेबसाइट के Owner को mail के जरिए Send कर देना है।
Note: आपको बता दे Guest Post के लिए आपको एक ऐसा article लिखना है जो आप का खुद का लिखा हुआ हो बिल्कुल Original Content होना चाहिए, किसी और Article से Copy Paste नहीं होना चाहिए।
Step4. Next, उस Blog का Owner आपके भेजे गए Article को Check करेगा, और अगर उन्हें पोस्ट पंसद आती है तो वह आपके Website की Link को मेंशन करके Backlink दे देंगे।
So, इस तरह आप अपनी Website के लिए High Quality Backlink बना सकते हैं।
3. Quality Content के जरिए Backlink बनाए।
Quality Content अभी के समय में सबसे बढ़िया तरीका हैं एक High Quality Backlink बनाने का।
आपको बता दे एक High Quality Backlink बनाने के लिए आपके Blog पर Quality Content होना बहुत जरूरी है।
Quality Content का मतलब आपके Blog पर ऐसा Content होना चाहिए जो आपके Readers को पसंद आए और उन्हें कुछ सीखने को मिले।
इसके लिए आपको बस अपने Blog पर High Quality Content लिखना है।
I Mean to Say आप अपने वेबसाइट पर जिस भी Topic पर लिख रहे है वो बिल्कुल Unique होना चाहिए, कही से भी Copy Paste न हो।
यदि आप अपने Blog पर Quality Content पब्लिश करते है तो आपको Backlink तो मिलती ही है इसके साथ ही Google आपके Website को जल्दी Index कराता है।
4. Quora के माध्यम से Backlink बनाए।
दोस्तों, आप Quora के जरिए भी एक High Quality Backlink Create कर सकते हैं, आपको बता दे quora एक Question Answer साइट हैं ।
Infact, आज के समय में Quora वेबसाइट बहुत ही Popular हैं जहा आप अपनी Website के लिए एक Quality बैकलिंक बनाकर अपने Blog को गूगल पर Rank कर सकते हैं।
तो चलिए जानते है Quora के जरिए अपने Blog के लिए Backlink कैसे बनाए।
➖ Quora के माध्यम से Backlink कैसे बनाए। (How to Create Backlink through Quora)
Quora से बैकलिंक बनाने के लिए सबसे पहले आपको Quora Website पर जाना है, और वहा आपको अपना अकाउंट बना लेना है।
Then, वहा अपने Website से Related प्रश्नों को Search करे और उनके जवाब विस्तार से देकर अपने Blog Post और Pages का Link Mention कर दे।
जिससे आपके Website को एक Backlink मिल जाएंगी और आपका Blog Traffic भी Increase होगा।
So इस प्रकार आप Quora के जरिए अपने Blog के लिए Backlink बना सकते है।
Note : इसके अलावा कुछ Backlink Site की लिस्ट नीचे Mension की गई है, उस बैकलिंक साइट से भी आप Backlink Create करके अपने Blog पर Traffic Increase कर सकते है।
दिए गए Website पर जाकर आपको सिर्फ अपना Profile बनाना है और Description में कम से कम 800 वर्ड का डिस्क्रिप्शन लिखकर अपने Blog Post का link शेयर कर देना है।
☑ High Quality Backlink बनाने का Proper तरीका।
ऊपर सेक्शन में आपने High quality Backlink बनाने के तरीको के बारे में जाना। यहा आप जानेंगे हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाने का एक Proper तरीका क्या है। तो चलिए जानते हैं।
बैकलिंक बनाने का एक Proper तरीका यह है की आप जिस भी वेबसाइट पर Backlink बनाने जा रहे हो तो बैकलिंक बनाने से पहले उस वेबसाइट की Domain Authority, Page Authority, Spam Score और ट्रैफिक जरूर चेक कर ले।
Note : ऊपर हमने बताया है Backlink बनाने के लिए आप किस तरह किसी Website का DA PA और Spam Score Check कर सकते हैं।
ऐसा मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि एक High Quality Backlink बनाना आपके Site के लिए बहुत जरूरी है।
आपको बता दे एक Spammy Website आपकी वेबसाइट को De - Rank भी कर सकती है।
So, Make Sure, Backlink बनाने से पहले इन सभी फैक्टर को जरूर Check कर ले।
☑ अपने बनाए हुए Backlink को Monitor कैसे करे।
अपने बनाए हुए Backlink को Monitor करने के लिए इंटरनेट पर आपको Online बहुत सारे Tool मिल जाएंगे, जहा पर आप अपने बनाए हुए बैकलिंक को Analyze कर सकते हो।
और अपने Competitor की Backlink को भी आसानी से Monitor कर सकते हो की आपके Competitor कहां कहां बैकलिंक बनाए है ताकि आप भी वहाँ जाकर Backlink Create कर सकते हो।
Backlink Monitor करने के लिए नीचे कुछ प्रमुख वेबसाइट को Mension किया गया है।
जहा पर आप अपने Blog Post के Url दर्ज करके अपने बनाए हुए Backlink और अपने Competitor की बैकलिंक की लिस्ट भी देख सकते हो।
☑ Low Quality Backlink से कैसे बचे?
आपको बता दे जिन वेबसाईट का स्पैम स्कोर ज्यादा होता है ऐसे साइट low quality वाली Backlink कहलाते है गूगल ऐसे वेबसाईट को ज्यादा Priority नही देता है जैसे की,
Nudity, 18+ Adult, Gambling, Hacking
So, Make Sure, आप ऐसी Spamming वेबसाइट से बैकलिंक न बनाये ऐसी साइटो पर बनाए हुए बैकलिंक Low Quality Backlink होते है।
अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाने से पहले अच्छे से चेक करे जिससे आपकी Website को नुकसान न पहुंचे और अपने वेबसाइट के Topic से रिलेटेड वेबसाइट पर ही बैकलिंक बनाए।
■ Conclusion : Backlink Kaise Banaye
__________________________________________
So Guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट Backlink Kaise Banaye.
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट Backlink Kaise Banaye काफी Helpful होगी।
आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section में Comment करके जरूर बताएं।
यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपया इस पोस्ट को अपने सोशल Media साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जरूर शेयर करे। 🙏
■ FaQs : [Backlink Kaise Banaye]
__________________________________________
1. एक दिन में कितने Backlink बनाना सही होगा?
एक दिन में 5-10 बैकलिंक बनाना आपके Website के Growth के लिए सही है। इसलिए कोशिश करें 1 दिन में सिर्फ 5 -10 Backlink ही बनाए।
2. किस प्रकार की Backlink सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है?
आपको बता दे Do-Follow Backlink सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इस बैकलिंक के जरिए Link Juice पास होता है, जिससे Google को यह Notify करते है की वो इस लिंक को क्राॅल करे।
3. क्या Backlink बनाना जरूरी है और क्या आज भी Backlink काम करती है?
जी हां बिलकुल ! और आपको बता दे Backlink आज भी काम करती है ।
हा यह बात जरूर है की Google के Algorithm आज के समय में Content की क्वालिटी पर ज्यादा Focus कर रहे है।
But, Still आज भी बैकलिंक का अपना अलग ही महत्व है। So Backlink बनाना आपके Website के Growth के लिए बहुत जरूरी है।
4. Toxic Backlink क्या होता है?
आपको बता दे Toxic Backlink ऐसे Backlinks होते हैं जो किसी बहुत ही खराब साइट से ली गई हो।
I Mean to Say, ऐसी Site जो अभी तक Google के द्वारा इंडेक्स नहीं हुई है। So, ऐसी Backlink को Toxic Backlink कहा जाता है।
Google के नजरिए से ऐसे Site से बनाए हुए बैकलिंक Toxic Backlink होते है। जिनका कोई Value नही होता है।
5. किस प्रकार की Backlink सबसे कम महत्वपूर्ण होती है?
आपकी बता दे Nofollow Backlink सबसे कम महत्वपूर्ण होती है।
क्योंकि Google’s Official Definition के अनुसार Nofollow Tag होता है जिससे यह सर्च इंजन को Notify करती है की इस प्रकार की बैकलिंक को follow न करे।
6. एक महीने में कितने Backlink बनाना ब्लॉग के लिए Safe होगा?
एक महीने की बात करू तो आप 1 महीने में 100 से 150 Backlink बना सकते हैं, इससे आपके वेबसाइट पर कोई Bad Effect नही होगा। Infact आपके Blog की Growth जल्दी बढ़ेगी।
7. क्या बैकलिंक SEO के लिए महत्वपूर्ण है?
जी हा दोस्तों, SEO के नजरिए से Backlink बहुत ही महत्वपूर्ण है आपके वेबसाइट के लिए। क्योंकि अपने Blog या Website को Google में Top rank पर लाने के लिए SEO बहुत जरूरी है।
बैकलिंक बनाना आपके Website के लिए क्यों जरूरी है तो हम आपको बता दे, Backlink आपके वेबसाइट की Organic Ranking को Improve करती है।
बैकलिंक के जरिए आपकी Website गूगल में Fast Index होती है। इसके साथ ही यह आपके Website की dA PA को भी Improve करती है।