Hello दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है की IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाते है ? यदि हा तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर है।
क्योंकि आज के इस Article में आप जानेंगे IRCTC User Id Kaise Banaye आईआरसीटीसी पर अपना Account कैसे बनाते है, Step by Step इसकी पूरी जानकारी आपको इस Post में मिल जाएंगे।
✅ IRCTC क्या है ?
Irctc भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा बनाया गया एक Official website और App है, यह एक ऐसी Website और Application है जहा से Train, Flight, Bus इन सब चीजों के टिकट Issue किए जाते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते है की India एक बहुत बड़ा देश है, यहा की Population की बात करू तो 120 Crore से भी ज्यादा आबादी इस देश के अंदर मौजूद है।
और बहुत सारे लोग पूरे भारत के अंदर Daily Travel करते है, और बहुत से लोग ऐसे भी है जो कई कई घंटे Ticket Book कराने के लिए लाइन में खड़े रहते है।
और यही नही कभी कभी तो ऐसा भी होता है की लाइन में खड़े होने के बाबजूद सही टाइम पर टिकट नहीं मिल पाता है, या दूसरे Agent आगे आकर Ticket ले लेते है और लाइन में खड़े लोग ऐसे ही खड़े रह जाते है।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने Irctc को लॉन्च किया, Insort, भारतीय रेलवे ने Online Ticket Booking System को स्टार्ट किया ताकि इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाए, और लोगो की कीमती समय और मेहनत दोनो ही बच जाए।
आईआरसीटीसी (IRCTC) की फुल फॉर्म की बात करे तो इसका फुल फॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation हैं।
हिंदी में IRCTC को "भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम" कहा जाता है। और आपको बता दे IRCTC का Head Office नई दिल्ली में स्थित है और इसके संस्थापक रेल मंत्रालय है।
Irctc की मदद से आप घर बैठे ही Online Ticket Book कर सकते हैं। But, अगर आप पूरे भारत में ट्रेन के जरिए कहीं भी सफर करना चाहते हैं और खुद से Train Ticket बनाना चाहते हैं तो सब से पहले आप को IRCTC User ID बनाने होंगे।
Note: (Irctc User ID क्या होती है ? आपको बता दे जब आप Irctc पर अपना अकाउंट बनाते हो तो आपको एक User ID और Password Create करने होते है, उन्ही User Id और पासवर्ड को Irctc User ID कहते है।)
I Mean to Say, आईआरसीटीसी पर आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और जब आपका IRCTC Account बन जाएगा,
तो आप कभी भी और कहीं भी Online ट्रेन टिकट Book कर सकते हैं । So, I hope अब आप समझ गए होंगे Irctc क्या है और Irctc User ID क्या होती है।
✅ IRCTC अकाउंट के फायदे। [Benifits Of IRCTC Account]
IRCTC पर अकाउंट बनाने के फायदे की बात करू तो इसके निम्नलिखित फायदे है।
✔ यदि आप IRCTC पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको Broker से Ticket Book नहीं करवाने पड़ेंगे, आप Direct जब मर्जी खुद से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं
✔ यदि आपके पास खुद का IRCTC Account है तो आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही अपनी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है।
✔ इसके साथ ही Ticket Book करने के लिए आपको सिर्फ टिकट का पैसा देना होता है, बाहर किसी को एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देने पड़ते।
✅ IRCTC User Id कैसे बनाए? (How to Create IRCTC USER Id)
IRCTC पर अपना Account/I'd Create करने के आपके पास 2 तरीके है, Infact, आप दो तरीके से Irctc पर अपना अकाउंट/आईडी बना सकते है।
1. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की Official Website के जरिए।
2. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की Official Application के जरिए।
✔ Note : Irctc App Name _ (IRCTC Rail Connect App)
✔ IRCTC Website: _ (www.irctc.co.in)
इन दोनों में से किसी भी तरीके से आप Irctc पर अपना Account/I'd Create कर सकते है। यहा हम एक एक करके दोनों ही तरीको के जरिए IRCTC पर अकाउंट बनाना सीखेंगे।
But, आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे IRCTC पर अपना Account बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, Email I'd और Internet Connection होना चाहिए। तो आइए जानते है।
Note: दोस्तों, यहा हम मोबाइल के जरिए IRCTC पर Account Create करेंगे, पर आप चाहे तो अपने Computer या Laptop के जरिए भी IRCTC पर अपना Account/Id बना सकते हैं।
# 1. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की Official Website से IRCTC पर Account बनाना।
यहा आप जानेंगे रेलवे की Official Website से IRCTC पर Account बनाने की Step by Step तरीके।
जिन्हें follow करके IRCTC पर आप अपना Account/Id बना सकते हैं। तो आइए जानते है, कैसे आप Irctc पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Visit Official Website Of IRCTC:_
IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
यह लिंक आईआरसीटीसी आईडी का Registration link है, इस link पर Click करके आप डायरेक्ट Irctc की Website पर जा सकते है, और आसानी से IRCTC पर अपना अकाउंट Create कर सकते हैं।
Fill Registration form
Next, आपको ऊपर दिए गए link पर क्लिक करना है, लिंक पर Click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का एक form Open हो जाएगा।
Next, अब इस Form में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे की :_
User Id
Name
Password
Confirm Password
Email ID
Mobile Number in
Capcha Code
Next, इसमें आपको अपनी सारी Details सही सही भरनी है।
User Id:_ इस Section में आपको एक यूजरनेम (Username) Create करना होता है।
आपको एक ऐसा Username बनाना है जो में 3-10 Character में हो, और Alphabet letters (a-z), Numbers (0-9), Underscore(_) का प्रयोग कर सकते हैं।
For Example: Oberoi15
User Id Type करने के बाद आपको यहा Availability Check करना होता है, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आप जो Id बना रहे हैं, वह Available है या नहीं।
यदि आपका User Id Available होगा तो आपके सामने User Id Available का मैसेज Show होगा।
और यदि User Id Available नहीं होगा तो आपके सामने Screen पर User ID Not Available का मैसेज Show होगा।
तो इस Situation में आपको अपनी User Id को Change करके डालकर Availability Check करनी है।
और यह आपको तब तक करनी है जब तक कि आप जो User Id Create कर रहे है वो User Id Available का Message आपके Screen पर Show न हो जाए।
Name:_ इसमें आपको अपना पूरा नाम fill करना है। जो भी आपका अपना पूरा नाम है उसे यहा भर लेना है।
Password:_ इसमें आपको अपना Password बनाना है, एक Strong Password होना चाहिए।
जो (8-15) Character में हो इसके साथ ही आपके Password में एक Small letter, Capital letter, Numbers और Special character में Include होना चाहिए।
उदाहरण के तौर पर कुछ इस तरह का पासवर्ड आप बना सकते है SwHcK@1995#08 यहा हमने Password बनाने का सिर्फ एक Pattern बताया है आप इसी पैटर्न पर अपने हिसाब से कुछ Mix Match करके IRCTC का Password बना सकते है।
Confirm Password:_ इसमें आपको Same वही पासवर्ड डालना है जो Password आपने बनाया है।
Email Id:_ इसमें आपको अपना Active Email I'd भरना है। ऐसा Email Id होना चाहिए जो work करता हो, क्योंकि उसपर Irctc के तरफ से एक Otp Send किया जाएगा वेरिफिकेशन के लिए।
Mobile Number:_ इस Section में आपको अपना Active Mobile Number डालना है, क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर भी Irctc के तरफ से Otp Send किया जाएगा, वेरिफिकेशन के लिए।
Captcha Code:_ इसमें आपको जो Capcha Code दिए गए है, उन्हें ध्यान से देखकर सही fill करना है। उसके बाद Submit पर Click कर देना है।
Next, Submit Button पर क्लिक करते ही आपके Email I'd और Mobile Number पर ओटीपी जाएगा, आप देख सकते है, कुछ इस तरह का होगा।
अब यहा आपको मोबाइल नंबर के Enter Otp वाले Box में आपके Mobile Number पर जो Otp Received हुआ है उसे दर्ज करना है।
और Email I'd के Enter Otp वाले Box में आपको आपके Email I'd पर जो OTP रिसीव हुआ है उसे दर्ज करके Verify कर देना है।
Next, Verify Email and Mobile With Otp के Button पर Simply क्लिक कर देना है।
इतना करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का Page दिखेंगे, आप नीचे देख सकते है।
Welcome Your IRCTC User Id has been Created Successfully. Please Continue to Complete Your Profile.
Means, आपका IRCTC User Id सफलतापूर्वक बन चुकी है, अब आपको IRCTC अकाउंट पर अपना Profile Complete करना है।
Profile Complete करने के लिए आपको अपना Personal Details और Address देना है।
Personal Details में आपको कुछ इस तरह की Information मांगी जाएगी।
Name
Gender
Date of Birth
Country
Email ID
Next Step, में आपको अपना Address बिल्कुल सही सही डालना है।
इतना करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का Page आप देख सकेंगे।
Ist Step में आपने जो Username और Password बनाया था, वही आपके IRCTC अकाउंट का Username और Password होता है।
So, अब आप घर बैठे बहुत ही आसानी से IRCTC की Website पर अपने Username और Password से login करके जब चाहे आप अपना Ticket Book कर सकते हैं।
# 1. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की Official App से IRCTC पर Account बनाना।
ऊपर हमने जाना IRCTC की Official Website के जरिए Irctc पर Account बनाने की प्रक्रिया।
अब यहा हम जानेंगे IRCTC की Official App के Through आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया। So, lets See!!
Note: Irctc पर अकाउंट बनाने के यहां भी Same वही Step आपको follow करने होंगे जो Step हमने ऊपर IRCTC के वेबसाइट के जरिए अकाउंट बनाने में बताए है।
Insort, इस Process में बस इतना ही Diffrence है कि आपको पहले यहां Irctc App Download करने होंगे, और Last में आपको 4 Digit का Mpin बनाना होता है, बाकी के Same Step हैं।
IRCTC पर App के जरिए अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC Rail Connect एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
इसके लिए आपको Google Play Store में जाना है, और वहा पर IRCTC Rail Connect Type करके Search कर देना है।
इतना करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आएगा, नीचे आप देख सकते है, अब आपको Install पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर लेना है।
IRCTC Rail Connect Application को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे Open करने के Option मिलेंगे, आपको अपने फोन में इसे ओपन कर लेना है।
Next, आपके सामने इसका कुछ Permission आपसे मांगे जाएंगे, जिसे आपको Allow करना है।
अब आपके सामने इसका Dashboard Open हो जाएगा, जहां नीचे आपको Account का एक विकल्प मिलेगा, Account Option पर आपको क्लिक करना है।
Next, अब आपके सामने कुछ इस तरह का इसका Login वाला पेज खुलेगा, आप देख सकते है।
यहां पर आपको Register User का एक विकल्प मिलेंगे, So, अभी यहां हमें इस पर नया Account बनाना है तो हमें Register User पर क्लिक कर लेना है।
Next, अब आपके सामने Registration form Open होगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे की :_
User Id
Full Name
Password
Confirm Password
Email ID
Mobile Number
Capcha Code
Next, अब यहां आपसे मांगी गई अपनी सभी जानकारी को अच्छे से सही सही fill करना है, और Submit पर क्लिक करना है।
Registration form Submit करते ही आपके Email Id और Mobile Number पर एक एक ओटीपी Received होगा, उसे दर्ज करके वेरिफाई करना है, और अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
Registration करने के बाद, आपको अपना प्रोफाइल सेटअप करने के Option मिलेंगे, वहां आपको Date of Birth, Gender, और अपना full Address सलेक्ट करना है।
इसके बाद आपको Terms & Conditions के आगे बने हुए Box में Check ✅ करके Accept कर लेना है, उसके बाद Next और Continue बटन पर क्लिक करना है।
इतना करते ही आपके सामने एक होगा कुछ इस तरह का Congratualation!! Your User Profile is Complete Now, Click Ok to Use Irctc E Ticketing Service And book Rail ticket Online.
बधाई हो, IRCTC पर आपका अकाउंट बन गया है, आपने अपनी User Profile Complete कर ली है, अब आप E Ticketing Service का यूज कर सकते है और Online रेल टिकट बुक कर सकते है।
Finally, अब आप घर बैठे ही अपने Username और Password से login करके Online टिकट बुक कर सकेंगे।
वैसे तो Username और Password डालकर आप login कर सकते है।
पर फिर भी Login करने में ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए IRCTC के इस ऑफिसियल App पर आपको 4 Digit का MPIN बनाने का Option मिलता है, तो आपको 4 digit का Mpin जरूर बना लेना है ताकि आप Easily login कर सकें।
So, इस तरह से ऊपर बताए गए Step को Follow करके आप आसानी से IRCTC App पर अपना Account बना सकते है। I hope आप समझ गए होंगे।
■ Conclusion : Irctc User Id Kaise Banaye
______________________________________
So Guys, यह थी हमारी आज की पोस्ट IRCTC User ID Kaise Banaye.
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट Irctc User Id Kaise Banaye काफ़ी Helpful होगी।
आपके मन मे इस Article से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section मे Comment करके जरूर बताए ।
यदि आपको लगता है कि यह Article आपके लिए सच मे Useful है तो कृपया इस Post को अपने सोशल Media साइट like फेसबुक, Instagram और Twitter पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 🙏