12th Ke Baad Kya Kare : साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स वाले छात्रों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प।

          12th Ke Baad Kya Kare 

12th Ke Baad Kya Kare

Hello, दोस्तों, क्या आपने भी 12th पास कर ली है,  और अपने करियर के लिए Confused है की 12th Ke Baad Kya Kare? क्योंकि यह Confusion Almost हरेक Student के Mind में होता है, जब Board Exam खत्म हो जाते है। 

Board Exams के रिजल्ट के बाद आपके लिए करियर के सही रास्ते चुनना जरूरी होता है, क्योंकि आपके लिए सही करियर ऑप्शन चुनने की यह एक Important Stage है, जो आपके Future को Shape करेगा। 

आज के Time में, Students के पास कई Exciting और lucrative करियर Opportunities हैं, But सही निर्णय लेना काफी Challanging हो सकता है।

So, यह ब्लॉग पोस्ट Specially उन्हीं छात्रों के लिए Dedicated है जो 12th के बाद Confused हैं की उनके लिए कौनसा Career Option Best होगा

चाहे आप Science, Commerce, या Arts Stream में हो, हर Field अपने Skills के हिसाब से Opportunities है जो आपके करियर को New Height तक ले जा सकती है। 


Generally, 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें, यह आपके रुचिकरियर लक्ष्य, और आपकी स्ट्रीम ( साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) पर Depend करता है

देखा जाए तो हर Stream के लिए कई ऐसे करियर Option है जो आपको अपने Skills और Interest के हिसाब से Choose करने चाहिए। 

यदि आप भी यह सोच रहे है की 12th के बाद आपके लिए क्या Best Career Option है

तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको उन सभी करियर Option के बारे में बताएंगे जो 12th के बाद आपके लिए Suitable हो सकता हैं ताकि आप अपने Future को Direction दे सके
  

12th के बाद क्या करे ? (12th Ke Baad Kya Kare) 

आपको बता देदोस्तों, 12th के बाद साइंस (PCM) के Student B.SC, B.Tech आदि कर सकते हैं, तथा 12th Science (PCB) के Student के लिए BDS, MBBS आदि करना ठीक रहेगा। 

Commerce के Student CS, B.Com, और CA आदि कर सकते हैं तो वहीं 12th Arts के Student के लिए BA, LLB और BJMS, आदि Suitable रहेगा

But, आपको बता दे 12th के बाद कई सारे Course Available है जैसे की,

प्रोफेशनल कोर्स
(Professional Course) 
 
डिप्लोमा कोर्स
(Diploma Course)

कंप्यूटर कोर्स 
(Computer Course) 

बैचलर डिग्री कोर्स
(Bachelor degree Course)

इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स 
(English Speaking Course)

साधारण कोर्स
(Basic Course)

इसके अलावा आप 12th के बाद Government Job भी कर सकते हैं।

जैसा कि आप देख सकते है दोस्तों, 12th के बाद अपना करियर बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे कोर्सेज और Career Option है, जिन्हें आप 12th के बाद Explore कर सकते हो, जैसा कि ऊपर बताए गए है।

But, आपको 12th के बाद वही कोर्स Choose करना चाहिए है, जिसमें आपकी रुचि हो या जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, यह सारे Decision आपके होने चाहिए कि आपको कौन सा Course करने है।


इस Blog Post में आप सभी 12th के तीनों Stream (साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स) के बाद मौजूद कोर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

इसके साथ ही आप इस पोस्ट में जानेंगे_12th Govt Job list, 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स, 12th के बाद Part Time Job list, Top College /University After 12th 

I am Sure, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद 12वीं के बाद क्या करें या 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें की टेंशन खत्म हो जाएगी क्योंकि आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं, तो चलिए जानते है।


12th के बाद Humanities और Social Science कोर्स में करियर।

12th के बाद आप Humanities और Social Science कोर्स करके भी अपना करियर बना सकते है।  

जी हा दोस्तों, Humanities और Social Science के फील्ड में आपके पास करियर बनाने के कई बेहतरीन विकल्प हैं, जिन्हें आप 12th के बाद Explore कर सकते है।

यदि आप इस क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं, तो आपके पास विभिन्न कोर्सेज और अवसर हैं। इनमें से कुछ प्रमुख कोर्सेज और करियर विकल्प निम्नलिखित हैं।
 

1. बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor Of Arts) : यह तीन साल का Bachelor Degree Course  है, जो  इतिहास मनोविज्ञान,  समाजशास्त्र,  साहित्य दर्शनशास्त्र,  सामाजिक विज्ञान  सहित  मानविकी  को कवर करता है, आप निम्नलिखित विषयों में BA कर सकते हैं । 


जैसे कि अंग्रेजी, इतिहास, मनोविज्ञान,राजनीति विhज्ञान, समाजशास्त्रअर्थशास्त्र दर्शनशास्त्र,  भूगोल,  अंग्रेजी, आदि में से कोई भी सब्जेक्ट चुनकर Graduation करे और इसके बाद आप मास्टर डिग्री (MA) कर सकते हैं। 

इससे आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। Infact, आप सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।  

Career Opportunities - पत्रकारिता, मानव संसाधन, शिक्षा,  प्रशासनिक सेवाएं लेखन संपादक, रिसर्चर, आदि में अपना करियर बना सकते हैं।


2. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelor of Journism And Mass Communication) :  यह तीन साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसमें जर्नलिज्म, मास मीडिया, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन और कम्युनिकेशन थ्योरी जैसे सब्जेक्ट्स Include हैं।   

यदि आपको  लेखन और  रिपोर्टिंग में रुचि है, तो 12th के बाद आप यह कोर्स करके पत्रकारिता में करियर बना सकते हैं।

Career Opportunities - पत्रकारिता, मीडिया, कंटेंट राइटिंग, एडिटिंग, टीवी और रेडियो जॉब्स, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, आदि।


3. बैचलर ऑफ सोशल वर्क (Bachelor Of Social Work) : यदि आपको समाज सेवा में रुचि है और आप समाज में बदलाव लाने का इच्छुक हैं, तो आपको बता दे बैचलर ऑफ सोशल वर्क का कोर्स आपके लिए Best Option हो सकता है।           


आपको बता दे यह 3 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है, जिन्हें आप 12th के बाद Explore कर सकते हैं, यह सोशल वर्क थियोरिज, सोशल डेवलपमेंट, कंसल्टेंसी और  सोशल वैलनेस पर Focused होता है।

Career Opportunities - यह कोर्स करके आप NGO,  सरकारी संस्थानों  या अंतरराष्ट्रीय संगठनों  में काम कर सकते हैं  और  सामाजिक सेवाओं  और  गैर लाभकारी संगठनों में करियर बना सकते है। 


4. बैचलर ऑफ सोशियोलॉजी (Bachelor Of Sociology) : 12th के बाद आप बैचलर ऑफ सोशियोलॉजी का कोर्स भी कर सकते है, यह तीन साल का कोर्स है।

इस कोर्स में समाज, सोशल स्ट्रक्चर्स, सोशल बिहेवियर, सामाजिक परिवर्तन आदि विषयों का Deeply अध्ययन होता है  जहां  सोशियोलॉजिकल थ्योरीज़, सोशल रिसर्च मैथर्ड सामाजिक असमानता और लिंग अध्ययन को शामिल किया गया है।

यदि आपको समाज के विकास और समस्याओं में रुचि है तो आपके लिए यह बेस्ट कोर्स है, आप BA और MA समाजशास्त्र में कर सकते हैं।

Career Opportunities - समाजशास्त्रज्ञ, शहरी योजना,  मानवाधिकार संगठन,  सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशिक्षण सलाहकार, सोशियोलॉजिस्ट, सामुदायिक सेवा कार्यकर्ता,  सोशल वर्कर आदि।


5. बीएड B.Ed (Bachelor of Education) : यदि आपको शिक्षण में रुचि है तो आप 12th के बाद यह कोर्स करके शिक्षक बन सकते हैऔर इसके बाद आप स्कूलों में शिक्षण कार्य कर सकते हैं या उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी करियर बना सकते हैं।

Career Opportunities - स्कूल/कॉलेज शिक्षक, शिक्षा सलाहकार, आदि में करियर बना सकते है।


दोस्तों, Humanities और Social Science के क्षेत्र में आपको सोचने, विश्लेषण करने, और लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता है, जिससे यह एक बहुत ही Intresting और विविध क्षेत्र है।

आप अपनी Interest के According सही कोर्स और करियर विकल्प को Choose करें।  

  

☑ 12th के बाद Science के Student क्या करे ?  

12th ke baad kya kare

12th Science के बाद Student के पास काफी सारे कोर्सेज और करियर विकल्प होते है, But, यह Depend करता है कि उन्होंने 12th Science में कौन सा सब्जेक्ट लिया था Math या Biology 

आपको बता देदोस्तों, 12th Science की पढ़ाई स्टूडेंट दो प्रकार से करते हैं।

PCM - ((Physics, Chemistry, Math)
PCB - (Physics, Chemistry, Biology)

नीचे कुछ लोकप्रिय और लाभदायक कोर्सेज दोनों छात्रों के लिए दिए गए हैं, जिन्हें आप 12th साइंस (PCB या PCM) के बाद कर सकते हैं।
 

➖ 12th Science (Pcm) के बाद प्रमुख कोर्स कौन कौन से है ?

यदि आपने 12th Science में PCM लिया था तो आपके पास कई प्रमुख कोर्स हैं जो आपके रुचि और करियर लक्ष्य पर निर्भर करते हैं, अपनी रुचि और करियर लक्ष्य के अनुसार आप इनमें से किसी को चुन सकते हैं।

नीचे कुछ लोकप्रिय और प्रमुख कोर्स की List दी जा रही है।👇

Popular Courses After 12th Science (Pcm) 
___________________________________________


बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग 
(Bachelor of Engineering) (BE)


बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelor of Journalism and Mass Communication ) (BJMC)


बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
(B Tech In Mechanical Engineering)


बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी
(BTech In Biotechnology)


बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग
(B Tech In Chemical Engineering)


बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग 
(B Tech In Civil Engineering)


बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी 
(Bachelor of Technology) (B Tech)


बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर 
(Bachelor of Architecture)


बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्यूनिकेशन (B Tech In Electronics & Communication)


बीटेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 
(B Tech in Automobile Engineering)


बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी 
(B Tech In food Technology)


बीटेक इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 
(B Tech In Information Technology)


बीटेक इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 
(B Tech In Aeronautical Engineering)


बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Application (BCA)


बीटेक इन मरीन इंजीनियरिंग 
(B.Tech In Marine Engineering)


बीएससी इन डेटा साइंस/स्टेटिस्टिक्स 
(B.Sc. In Data Science / Statistics)


बीएससी इन फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स (B.Sc. in Physics, Chemistry, Mathematics)


बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस 
(B.Sc. In Computer Science)


बीएससी इन एविएशन 
(B.Sc. In Aviation)


आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस/डेटा साइंस (Artificial Intelligence / Data Science)


इसके अलावा आप चाहे तो Normaly, BA, या Bcom भी कर सकते है।


➖ 12th Science (Pcm) के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए भारत की Best यूनिवर्सिटी । 

12th Science के बाद अपने चुने हुए कोर्सेज में एडमिशन के लिए भारत की Best University की लिस्ट नीचे दी गई है।👇


मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(Manipal Institute Of Technology), Manipal


दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
(Delhi Technological University), Delhi


आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 
(RV College Of Engineering), Banglore 


जादवपुर यूनिवर्सिटी
(Jadavpur University), Kolkata 


पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
(P.S.G College Of Technology), Koyambatur 


बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
(B.M.S College Of Engineering), Banglore 


दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 
(Dayanand Sagar College Of Engineering), Banglore 


सभी NITs 
(National Institute Of Technology)


सेज युनिवर्सिटी
(SAGE University), Bhopal 


✅ सभी IITs
(Indian Institute Of Technology) 

 

➖ 12th Science (Pcm) के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए विश्व की Top यूनिवर्सिटी । 

12th Science (Pcm) के बाद कोर्सेज के लिए विश्व की Top यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है। 👇
    
मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(Massachusetts Institute of Technology (MIT), USA


यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज 
(University of Cambridge), UK


स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी 
(Stanford University), USA


नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर 
(National University of Singapore ) (NUS)


कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 
(California Institute of Technology (Caltech), USA


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी 
(University of Oxford), UK


इंपीरियल कॉलेज 
(Imperial College London), UK


मिशिगन यूनिवर्सिटी
(University Of Michigan), UK 


मेलबर्न यूनिवर्सिटी
(Melbourne University), Australia
 

तस्मानिया यूनिवर्सिटी
(University Of Tasmania), Australia 


वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
(University Of Washington), USA


ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
(University Of British Columbia), Canada 


यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
(University College London), London England 


टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी
(Texas A & M University), America


➖ 12th Science (Pcm) के बाद करियर स्कोप क्या हैं ?
 
12th Science (Pcm) के बाद निम्नलिखित Job Profile है जिनके अंतर्गत आप रोजगार प्राप्त कर सकते है। 


Job Opportunities Annual Salary In INR
इंजीनियर (Engineer) 2-5 लाख
आर्किटेक्ट (Architect) 6-10 लाख
मैथमेटिशियन (Mathemetician) 3-6 लाख
प्रोफेसर (Professor) 2-4 लाख
फिजिसिस्ट (Physicist) 3.5 -7 लाख
डेटा एनालिस्ट (Data Analyst) 3-6 लाख
अकाउंटेंट (Accountant) 3-6 लाख
फाइनेंशियल एनालिस्ट (Financial Analyst) 2-7 लाख


➖ 12th Science (Pcb) के बाद प्रमुख कोर्स कौन कौन से है ?

आपको बता दे, दोस्तों,  यदि आपने अपने 12th की पढ़ाई PCB यानी बायलॉजी में किया था तो आपके लिए कई तरह के कोर्सेज उपलब्ध हैं।

यह कोर्स Medical Field से लेकर रिसर्च, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी और यहां तक कि मैनेजमेंट या लॉ तक हो सकते हैं, इसके साथ ही नॉन-मेडिकल पैरामेडिकल विकल्प भी उपलब्ध हैं। 

नीचे कुछ प्रमुख कोर्सेज की सूची दी गई है। 👇


Popular Courses After 12th Science (Pcb) 
___________________________________________

 
बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)
(Bachelor Of Dental Surgery, BDS)  


बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)
(Bachelor Of Physiotherapy, BPT)


बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी

(Bachelor Of Ayurvedic Medicine and Surgery, BAMS)


बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी

(Bachelor Of Unani Medicine and Surgery (BUMS)


बीएचएमएस होम्योपैथी

BHMS (Homeopathy)


बैचलर ऑफ विटिकल्चर

(Bachelor Of Viticulture Course)


बैचलर ऑफ नेचरोपैथी एंड यौगिक साइंस
(Bachelor of Naturopathy And Yogic Science (BNYS Course)


बीएससी इन बायोइनफॉर्मेटिक्स

(BSc In Bioinformatics)


बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर

(Bachelor Of Architecture)


बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
(Bachelor Of Science In Nursing (b.sc. Nursing)


बीएससी इन मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी
(B.Sc. In Medical Lab Technology (MLT)


बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
(B.Sc. In Operation Theatre Technology)


बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी
(B.Sc. In Microbiology)


बीएससी इन बॉटनी/जूलॉजी
(B.Sc. In Botany / Zoology)


बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी
(B.Sc. In Biotechnology)


बीएससी इन डायलिसिस थेरेपी

(B.Sc. In Dialysis Therapy)


बीएससी इन बायोकेमेस्ट्री
(B.Sc. In Biochemistry)


बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी टेक्नोलॉजी
(B.Sc. Food Technology / Dairy Technology)


बीएससी इन एनवायरमेंटल साइंस
(B.Sc. In Environmental Science)


बीएससी इन जेनेटिक्स
(B.Sc. In Genetics)


बीएससी इन एग्रिकल्चर/फॉरेस्ट्री/हॉर्टिकल्चर
(B.Sc. Agriculture / Forestry / Horticulture)


बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस
(Bachelor Of Veterinary Science)


बीएससी इन फार्माकोलॉजी
(BSc In Pharmacology)


बीएससी इन मॉलिक्युलर बायलॉजी
(BSc In Molecular Biology)


बीएससी इन रेडियोलॉजी
(B.Sc. In Radiology)


बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
(B.Sc. In Optometry)


बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन
(Bachelor In Computer Application  (IT and Software)


➖ 12th Science (PCB) के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए भारत की Best यूनिवर्सिटी । 

12th Science Pcb के बाद प्रमुख कोर्सेज में एडमिशन के लिए भारत की Best University की लिस्ट यहा दी गई है। 👇

  हिंदू कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
(Hindu College, Delhi University)  


✅  लखनऊ यूनिवर्सिटी
(Lucknow University) 


श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
(Sri Venketswara College, Delhi University) 


✅ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
(Banaras Hindu University)


✅ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
(Elahabad University)


✅ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
(Aligarh Muslim University) 


✅ गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
(Guru Govind Singh Indraprastha University)


✅ मुंबई यूनिवर्सिटी
(Mumbai University)


✅ अन्ना यूनिवर्सिटी
(Anna University, Chennai)


✅ लोयोला कॉलेज चेन्नई
(Loyala College, Chennai)


✅ पुणे यूनिवर्सिटी
(Pune University)


✅ मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
(Madras Cristian College)


✅ मिरांडा हाउस (दिल्ली)
(Miranda House, Delhi) 


➖ 12th Science (Pcb) के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए विश्व की Top University

12th Science Pcb के बाद कोर्सेज के लिए विश्व की Top University की List निम्नलिखित है। 👇


✅ यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले  
(University Of California, Barkley)  


✅ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(Oxford University)


✅ कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(California Institute Of Technology)


✅ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(Stanford University)


✅ मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(Massachusetts Institute Of Technology)


✅ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
(Harvard University)


✅ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो
(University Of Toranto)


✅ येल यूनिवर्सिटी
(Yale University)


✅ यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन
(University Of Michigan)


✅ यूनिवर्सिटी ऑफ केंट
(University Of Cant)


✅ लंदन मेट्रोलोपियन यूनिवर्सिटी
(London Metrolopian University)


✅ इंपीरियल कॉलेज लंदन
(Imperial College London)


✅ यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी
(University Of Derby)


➖ 12th Science (Pcb) कोर्सेज के बाद करियर ऑप्शन क्या है ।

12th Science Pcb के कोर्सेज के बाद छात्रों के पास निम्नलिखित Job Profile है।

Job Opportunities Annual Salary In INR
फिजिशियन (Physician) 3-6 लाख
क्लिनिकल साइंटिस्ट (Clinical Scientist) 2-5 लाख
साइकोलॉजिस्ट (Psychologist) 2-4 लाख
माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Microbiologist) 4.5-8 लाख
फॉरेंसिक साइंटिस्ट (Foreinsic Scientist) 3-5 लाख
रिसर्च साइंटिस्ट (Research Scientist) 2-4 लाख
टॉक्सिकोलॉजस्ट (Toxicologist) 3-6 लाख
नर्स (Nurse) 2-5 लाख
लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) 3-5 लाख
मैथमेटिशियन (Mathmethician) 3-6 लाख
आईटी प्रोफेशनल (IT Professional) 6-10 लाख
एग्रिकल्चर साइंटिस्ट (Agriculture Scientist) 2-7 लाख 


➖ 12th Science के बाद डिप्लोमा कोर्स  

12th Science के बाद कई तरह के डिप्लोमा कोर्स  Available है, जिन्हें आप 12th Science के बाद कर सकते है जो आपके Interest और Career Goals पर Depend करते है। 

नीचे कुछ Popular Diploma Course के Options दिए गए है, जिन्हें आप 12th Science के बाद Explore कर सकते हैं।


Diploma Course After 12th Science
__________________________________________ 


1. डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 
[Diploma In Information Technology] (IT)


  • Duration: 1-2 Years


  • Career Scope: Software Development, Networking,  IT Support.


  • Starting Salary: 20,000 to 35,000 Per Month 


2. डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
[Diploma In Graphic Designing]

  • Duration: 1 Year

  • Career Scope:  Web Designer, Graphic Designer, Animation, Digital Marketing etc.

  • Starting Salary: 15,000 to 30,000 Per Month


3. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
[Diploma In Engineering] (Various Branches)

  • Duration: 3 Years

  • Branches: Mechanical, Civil, Electrical, Electronics, Computer Science, IT, Chemical, etc.

  • Career Scope: Engineering fields में आपको Technical Jobs मिल सकती है, जैसे कि Technician, Engineer, Project Manager, Etc.

  • Starting Salary: 20,000 to 40,000 Per Month


4. डिप्लोमा इन नर्सिंग
[Diploma In Nursing]

  • Duration: 2-3 Years

  • Career Scope: Nursing Staff, Healthcare Assistant, Hospital Administration.

  • Starting Salary: 20,000 to 30,000 Per Month


5. डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
[Diploma In Medical Laboratory Technology] (MLT)

  • Duration: 2 Years

  • Career Scope: Laboratory Management, Medical lab Technician, Diagnostic Technician.

  • Starting Salary: 20,000 to 30,000 Per Month


6. डिप्लोमा इन फॉर्मेसी
[Diploma In Pharmacy]

  • Duration: 2 Years

  • Career Scope: Healthcare Services, Pharmacist, Pharmaceutical Industry.

  • Starting Salary: 15,000 to 25,000 Per Month


7. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
[Diploma In Electronics and Communication Engineering]

  • Duration: 3 Years

  • Career Scope: Communication Engineer, Electronics Technician, Hardware Development.

  • Starting Salary: 20,000 to 35,000 Per Month


8. डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
[Diploma In Biotechnology]

  • Duration: 2 Years

  • Career Scope: Clinical Research, Research Assistant, Biotechnologist, Pharmaceutical Industry.

  • Starting Salary: 20,000 to 30,000 Per Month


9. डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशंस
[Diploma In Computer Applications] (DCA)

  • Duration: 1 Year

  • Career Scope: Web Development, Software Development, IT Support, Etc.

  • Starting Salary: 15,000 to 25,000 Per Month


10. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
[Diploma In Hotel Management]

  • Duration: 1-2 Years

  • Career Scope: Event Coordinator, Hotel Manager, Front Desk Officer.

  • Starting Salary: 18,000 to 30,000 Per Month


11. डिप्लोमा इन रोबोटिक्स
[Diploma In Robotics]

  • Duration: 1-2 Years

  • Career Scope: Control Systems, Robotics Engineer, Automation.

  • Starting Salary: 25,000 to 40,000 Per Month


12. डिप्लोमा इन डेटा साइंस/बिग डेटा
[Diploma In Data Science / Big Data]

  • Duration: 1 Year

  • Career Scope: Data Analyst, Data Scientist, Big Data engineer.

  • Starting Salary: 30,000 to 50,000 Per Month


13. डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट
[Diploma In Fire and Safety Management]

  • Duration: 1-2 years

  • Career Scope:  Safety Manager, Fire Officer, Disaster Management.

  • Starting Salary: 20,000 to 35,000 Per Month


14. डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया
[Diploma In Animation and Multimedia]

  • Duration: 1-2 Years

  • Career Scope: Game Developer, Animator, Multimedia Artist, Etc.

  • Starting Salary: 15,000 to 30,000 Per Month


दोस्तों, ऊपर बताए गए सभी
Diploma Courses 12th Science के बाद आपको अपनी Skills को Enhance करने और एक Specialized field में Career बनाने का मौका देते है।  


☑ 12th के बाद Commerce के Student क्या करे ? 


12th ke baad kya kare
 
यदि आपने 12वी की पढ़ाई Commerce Stream में पास की है तो आपके पास काफी सारे Courses है, जिन्हें 12th के बाद Explore करके आप अकाउंट बैंकिंग, और फाइनेंस के field में अपना करियर बना सकते है। 

Depending On आप किस श्रेत्र में अपना Career बनाना चाहते है।

यहा कुछ Popular कोर्सेज की लिस्ट दी गई है, जिन्हें आप 12th कॉमर्स के बाद अपने Interest के अनुसार कोई भी कोर्सेज Choose कर सकते है।


➖12th Commerce के बाद प्रमुख कोर्स कौन कौन से है ?

12th Commerce के बाद कई प्रमुख कोर्सेज Available है, जो Career और Interest के हिसाब से Choose किए जा सकते है। 

नीचे कुछ पॉपुलर और डिमांड में रहने वाले कोर्सेज दिए गए है। 👇


Popular Courses After 12th Commerce 
__________________________________________

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
(Charted Accountency) 5 साल


बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
(Bachelor Of Buissness Administration) 3 साल


कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
(Cost And Management Accountant) 5 साल


बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
(Bachelor Of Management Studies) 3 साल


कंपनी सेक्रेटरी (CS)
(Company Secretary) 3 साल


बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB) 5 साल


बीकॉम (B. Com) जनरल 
(Bachelor of Commerce) 3 साल


 बीकॉम (B. Com) ऑनर्स
(Bachelor Of Commerce) Honours  3 साल 


12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी।

12th Commerce के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी की सूची यहा दी गई है।


अमिटी यूनिवर्सिटी
(Amity University), Noida Uttar Pradesh 


जयपुर विश्वविद्यालय
(Jaipur University), Jaipur 


वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT)
(Vallore Institute Of Technology)


दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
(Delhi University)


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
(Jawaharlal Nehru University), New Delhi 


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
(Aligarh Muslim University)


शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर
(Shivaji University), Kolhapur 


मुम्बई विश्वविद्यालय
(Mumbai University)


नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)
(National law University)


लोयोला कॉलेज, चेन्नई
(Loyala College), Chennai 


हंसराज कॉलेज 
(Hanshraj College), New Delhi 


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 
(Chandigarh University), Chandigarh 


जैन यूनिवर्सिटी
(Jain University), Banglore


प्रेसीडेंसी कॉलेज
(Presidency College), Banglore 


बीबीडी यूनिवर्सिटी 
(BBD University), lucknow 


निजाम कॉलेज 
(Nizam College), Hyderabad


➖ 12th Commerce के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए Foreign की Top यूनिवर्सिटी। 

12th Commerce के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए foreign की Top यूनिवर्सिटी की list नीचे दी गई हैं।👇  

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(Oxford University), UK


✅ यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
(University Of Sydney), Australia


हावर्ड यूनिवर्सिटी 
(Havard University), USA


कोलंबिया यूनिवर्सिटी 
(Colambia University), New York


मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(Massachusetts Institute of Technology), USA


लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (London School Of Economic And Political Science), UK


यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो
(University Of Otago), New Zealand


यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी
(University Of Canterbury), New Zealand


स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(Stanford University), USA


यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो
(University Of Toranto), Canada



➖ 12th Commerce कोर्सेज के बाद करियर ऑप्शन क्या है।

12th Commerce के प्रमुख कोर्सेज के बाद छात्रों के पास कई Job Option होते हैं, जिनके अंतर्गत वो जॉब पा सकते है।

नीचे कुछ प्रमुख Job Profile और उनकी Annual Salary की list दी गई हैं।


Job Opportunities Annual Salary In INR
अकाउंट मैनेजर (Account Manager) 3-5 लाख
कंसल्टेंट (Consultant) 3-6 लाख
अकाउंटेंट (Acountant) 3-5 लाख
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (Human Resource Manager) 3-6 लाख
जूनियर अकाउंटेंट (Junior Accountant) 2-4 लाख
अकाउंट एग्जिक्यूटिव (Account Excutive) 2-5 लाख
बिजनेस कंसलटेंट (Buissness Consultant) 2-5 लाख


➖ 12th Commerce के बाद डिप्लोमा कोर्स।

12th Commerce के बाद कई तरह के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं जो आपके Career और Skills को बेहतर बनाकर आपको Specific Skills और Job Opportunities Provide करते हैं।

नीचे कुछ पॉपुलर और डिमांड में रहने वाले डिप्लोमा कोर्सेस के नाम उनके Career Scope, Duration, Starting Salary और Job Roles दी गई है।


Diploma Course After 12th Commerce 
___________________________________________

1.  डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
[Diploma In Banking and Finance]

  • Duration: 1 Year

  • Carrer Scope: Banks, NBFCs, Financial Institutions

  • Starting Salary: 15,000 – 25000/Month 

  • Job Roles: Bank Clerk, Loan Executive, Financial Advisor


2.  डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
[Diploma In Business Management]

  • Duration: 1 Year

  • Career Scope: Assistant Roles In Management, HR, Sales

  • Starting Salary: 12,000 – 22,000/Month

  • Job Roles: Admin Executive, Business Associate, Sales Coordinator


3.  डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग (DFA)
[Diploma In Financial Accounting]


  • Duration: 6 Months to 1 Year

  • Career Scope: Accounting firms, finance Departments, Small Businesses, Banking Sector

  • Starting Salary: 12,000 – 20,000/Month

  • Skills: Tally, GST, Income Tax filing, Excel


4.  डिप्लोमा इन ई कॉमर्स
[Diploma In E-Commerce]

  • Duration: 6 Months to 1 Year

  • Career Scope: Online Businesses, E-Commerce Companies like Amazon, Flipkart

  • Starting Salary: 15,000 – 25,000/Month

  • Job Roles: Product Lister, E-commerce Executive


5.  डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
[Diploma In Digital Marketing]

  • Duration: 3 Months to 1 Year

  • Career Scope: Advertising agencies, Freelancing, Startups, Social Media Marketing, Email Marketing.

  • Starting Salary: 15,000 – 30,000/Month

  • Job Roles: SEO Executive, Social Media Manager, Content Marketer


6.  डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)
[Diploma In Computer Applications (DCA)

  • Duration: 6 Months to 1 Year

  • Career Scope: Offices, Data entry, IT Support

  • Starting Salary: 10,000 – 18,000/Month

  • Skills: MS Office, Internet Basics, Data Entry


7.  डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
[Diploma In Event Management]

  • Duration: 6 months to 1 Year

  • Career Scope: Event Companies, Wedding Planners, Corporate Events

  • Starting Salary: 10,000 – 20,000/Month (Can grow fast With Experience)

  • Job Roles: Event Coordinator, Assistant Planner


☑ 12th के बाद (Arts) आर्ट्स के Student क्या करे ?

12th ke baad kya kare

दोस्तों, यदि आपने अपनी 12वीं कक्षा की पढाई आर्ट्स (Arts) स्ट्रीम से की है तो आप कई प्रमुख कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, जो आपकी रुचि, करियर लक्ष्य और आगे की Study पर Depend करता है, की आपकी रुचि किस क्षेत्र में है।

नीचे कुछ प्रमुख कोर्स की सूची दी गई है, जिन्हें आप 12th आर्ट्स के बाद कर सकते हैं।  


➖ 12th Arts के बाद प्रमुख कोर्स कौन कौन से है ?

12th Arts के बाद प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित है, जिन्हें आप अपने Career Goal और Interest के हिसाब से Choose कर सकते है। 


Popular Courses After 12th Arts  
__________________________________________

कोर्स (Course)                           अवधि (Duration)


बैचलर ऑफ आर्ट्स                               3 साल
(Bachelor of Arts, BA) 


बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स                        3 साल
(Bachelor of Fine Arts, BFA) 


बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन            3 साल
(Bachelor of Business Administration, BBA) 


बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन   3 साल
(Bachelor of Journalism and Mass Communication, BJMC) 


बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट                     3-4 साल
(Bachelor of Hotel Management, BHM


बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन               4 साल (Bachelor Of Elimentry Education (B.El.Ed


बीए एलएलबी                                            5 साल
(Bachelor of Arts + LLB) 


बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग                      3-4 साल
(Bachelor in Fashion Designing) 


बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स                    3-4 साल
(Bachelor of Performing Arts, BPA)

 
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन                 3 साल (Bachelor Of Computer Application, BCA) 



➖ 12th Arts के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए भारत की Top यूनिवर्सिटी।

12वीं आर्ट्स के बाद भारत की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से कुछ प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं, जो आर्ट्स के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा Provide करती हैं।


✅ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), 
(Jawaharlal Nehru University), Delhi


दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
(Delhi University), Delhi


टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS)
(Tata Institute Of Social Sciences ), Mumbai 


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), 
(Banaras Hindu University), Varanasi
 

पटना विश्वविद्यालय,
(Patna University), Patna


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), 
(Aligarh Muslim University), Uttar Pradesh 


नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी 
(National law School Of India University), Banglore 


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
(Chandigarh University), Chandigarh 


उस्मानिया यूनिवर्सिटी
(Usmania University), Hydrabad 


सेंट जेवियर्स कॉलेज
(St Xavier's College), Kolkata 


हिंदू कॉलेज
(Hindu College), Delhi 


प्रेसीडेंसी कॉलेज
(Presidency College), Chennai 


➖ 12th Arts के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए Foreign की बेस्ट यूनिवर्सिटी। 

12th आर्ट्स के बाद प्रमुख कोर्सेज के लिए विदेश की Best यूनिवर्सिटी की List नीचे दी गई है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
 (University of Oxford), UK


लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स (LSE) 
(London School Of Economic), UK


येल यूनिवर्सिटी 
(Yale University), USA


कॉलेज ऑफ वुचेस्टेर
(University of Amsterdam), Nederlands 


कॉर्नेल यूनिवर्सिटी 
(Cornell University), US


यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो 
(University of Toronto), Canada


कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
(University of Cambridge), UK


हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 
(Harvard University), US


मोनाश यूनिवर्सिटी 
(Monash University), Australia 


स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी 
(Stanford University), US


कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी,
(California University), Barkley 


प्रिंसटन यूनिवर्सिटी 
(Princeton University), US


12th Arts कोर्सेज के बाद करियर ऑप्शन क्या है।   

12th Arts के बाद कई Career Scope हैं, Infact, आर्ट्स से रिलेटेड प्रमुख कोर्सेज के बाद आप निम्नलिखित Job Profile पर Job पा सकते हैं।
                       
Job Opportunities Annual Salary In INR
जर्नलिस्ट (Jounlist) 3-5 लाख
सोशियोलॉजिस्ट (Sociologist) 2-5 लाख
कॉपीराइटर (Copywriter) 3-5 लाख
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (Human Resource Manager) 3-6 लाख
साइकोलॉजिस्ट (Psychologist) 2-4 लाख
पीआर ऑफिसर (PR Officer) 2-5 लाख
म्यूजियम क्यूरेटर (Museum Curator) 2-5 लाख


12th Arts के बाद डिप्लोमा कोर्स।  

12th Arts के बाद Diploma Courses के बारे में जानकारी और सैलरी के बारे में नीचे Details दिए गए है। जिन्हें आप 12th Arts के बाद कर सकते हैं।

Diploma Course After 12th Arts
__________________________________________


1.  डिप्लोमा इन जर्नलिज्म 
[Diploma In Journalism]

  • Course Duration: 1-2 Years

  • Starting Salary: 8,000 - 12,000 Per Month

  •  Job Roles: Journalist, News Reporter, Editor


2.  डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइन
[Diploma In Graphic Design]

  • Course Duration: 1 Year

  • Starting Salary: 8,000 - 12,000 Per Month

  • Job Roles: Graphic Designer, Visualizer, Creative Director


3.  डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन
[Diploma In Interior Design]

  •  Course Duration: 1-2 Years

  • Starting Salary: 10,000 - 18,000 Per Month

  • Job Roles: Interior Designer, Space Planner, Furniture Designer


4.  डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
[Diploma In Mass Communication]

  • Course Duration: 1-2 Years

  • Starting Salary: 8,000 - 15,000 Per Month

  •  Job Roles: Journalist, News Anchor, Public Relations Executive


5.  डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
[Diploma In Fashion Design]

  •  Course Duration: 1-2 Years

  • Starting Salary: 8,000 - 15,000 Per Month

  • Job Roles: Fashion Designer, Stylist, Fashion Consultant


6.  डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन
[Diploma In Public Relations]

  •  Course Duration: 1 Year

  • Starting Salary: 8,000 - 12,000 Per Month

  •  Job Roles: Public Relations Executive, Media Relations Specialist, Crisis Communications Manager


7.  डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट 
[Diploma In Event Management]

  •  Course Duration: 1 Year

  •  Starting Salary: 8,000 - 12,000 Per Month

  • Job Roles: Event Manager, Wedding Planner, Conference Coordinator


8.  डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग 
[Diploma In Digital Marketing]

  • Course Duration: 1 Year

  • Starting Salary: 10,000 - 18,000 Per Month

  • Job Roles: Digital Marketing Executive, Social Media Manager, SEO Specialist

आपको बता दूंदोस्तों, यह Salary Ranges सिर्फ एक Estimate Salary है, इनकी Actual Salary Industry के location और Employer के हिसाब से अलग हो सकती है। 


12th के बाद कुछ अन्य प्रमुख Diploma Course     


Diploma Course After 12th 
___________________________________________

✅  डिप्लोमा इन डेंटल ह्यूजीनिस्ट
Diploma in Dental Hygienist


✅ डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
Diploma in Civil Engineering


✅ डिप्लोमा इन ऑप्थॉल्मोलॉजी
Diploma in Ophthalmology


✅ डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
Diploma in Nursing Care Assistant


✅ डिप्लोमा इन हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच
Diploma in Hearing Language and Speech


✅ डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
Diploma in Medical Record Technology


✅ डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
Diploma in Operation Theater Technology


✅ डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
Diploma in Architectural Assistantship


✅ डिप्लोमा इन विजुअल कम्युनिकेशन
Diploma in Visual Communication


✅ डिप्लोमा इन वीजे, आर जे एंड एंकरिंग
Diploma in VJ, RJ and Anchoring


✅ डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
Diploma in Photography


✅ डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी
Diploma in Radiography


✅ डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी
Diploma in Anesthesia Technology


✅ डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
Diploma in Audiology and Speech Therapy


✅ डिप्लोमा इन एक्स रे टेक्नोलॉजी
Diploma in X-Ray Technology


✅ डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
Diploma in Physiotherapy


✅ डिप्लोमा इन स्पीच थेरेपी
Diploma in Speech Therapy


✅ डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री
Diploma in Optometry



12th के बाद Short Term Courses   

दोस्तों, 12वीं के बाद आप चाहे तो 6 महीने के लिए शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है। 

आपको बता दे ये सर्टिफिकेट कोर्स Generally, 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक होते हैं और इन्हें आप विभिन्न संस्थानों से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

12वीं के बाद Short Term Courses की कई Option हैंजिन्हें आप अपनी रुचियों और करियर के लक्ष्यों के अनुसार चुन सकते है

इन कोर्सों की अवधि (Duration) और सैलरी (Salary) विभिन्न फील्ड्स और कोर्स के आधार पर अलग होती है।

नीचे कुछ लोकप्रिय शॉर्ट टर्म कोर्सों की लिस्ट दी गई है, साथ ही उनकी सामान्य अवधि और सैलरी का अनुमान भी बताए गए है। 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स निम्नलिखित हैं।


कोर्स (Course) अवधि (Duration) सैलरी (Salary)
डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) 3 - 6 महीने 20,000-50,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 60,000-1,00,000 (अनुभवी प्रोफेशनल के लिए)
ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) 6 महीने से 1 साल 15,000-40,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 50,000+ (अनुभव के साथ)
टेली कंप्यूटर कोर्स (Tally Computer Course) 3 - 6 महीने 12,000-30,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 40,000+प्रतिमाह (अनुभव के साथ)
इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing) 6 महीने से 1 साल 20,000-45000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 60,000-80,000 प्रतिमाह (अकाउंटेंट के रूप में)
ब्यूटी पार्लर कोर्स (Beauty Parlour Course) 3 - 6 महीने 10,000-30,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 50,000+ प्रतिमाह (सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में)(
फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) 6 महीने से 1 साल 20,000-40,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 50,000-70,000 प्रतिमाह (अनुभव के साथ)
वेब डेवलपमेंट (Web Development) 3 - 6 महीने 20,000-60,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 80,000-1,00,000 प्रतिमाह (अनुभवी डेवलेपर्स के लिए)
वीडियो एडिटिंग (Video Editing) 3 - 6 महीने 15,000-40,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 50,000-70,000 प्रतिमाह (अनुभव के साथ)
ट्रांसलेशन कोर्स (Translation Course) 6 महीने से 1 साल 15,000-40,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 50,000+ (अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसलेटर के लिए)
होटल मैनेजमेंट (Hotel management) 6 महीने से 1 साल 20,000-35000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 50,000-70,000 (अनुभव के साथ)
पर्सनल ट्रेनर (Prasonal Trainer) 3 - 6 महीने 15,000-30,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 40,000+ प्रतिमाह (एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में)
योगा इंस्ट्रक्टर (Yoga Instructor) 3 - 6 महीने 12,000-30,000 प्रतिमाह (शुरुआत में) 40,000-50,000 प्रतिमाह (अनुभव के साथ)


इन कोर्सों की सैलरी का अनुमान आपके कौशल, अनुभव, और इंडस्ट्री की मांग पर Depend करता है।

अनुभव और समय के साथ Salary में वृद्धि हो सकती है।

इन कोर्सों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित संस्थानों से Contact कर सकते हैं, जो शॉर्ट टर्म कोर्स Provide करते हैं। 

 

✅ 12th के बाद Part-Time Job list 

दोस्तों, यदि आप 12th के बाद Part-Time Jobs करना चाहते है तो आपको बता दे आपके पास कई Options है, 12वी के बाद पार्ट टाइम Job करने के।

Infact, 12th के बाद आप कई तरह की पार्ट-टाइम जॉब्स के लिए Apply कर सकते हैं, आप अपनी Skills, Interest, और Time Availability के हिसाब से Choose कर सकते हैं।

नीचे कुछ लोकप्रिय Part Time Job की लिस्ट दी गई है, जो कि इस प्रकार हैं ।


Part Time Job List After 12th 
__________________________________________

Content Writer - अगर आपको लिखने का शौक है तो आप  Content Writing कर सकते हैं, जी हा दोस्तों, 12वी के बाद Part Time Job के लिए आपको Websites, Blogs और Social Media के लिए राइटिंग का काम मिल सकता हैं। 
 

Event Assistant - इवेंट असिस्टेंट Part Time Job के लिए बेस्ट ऑप्शन है, Events और functions में मदद करना जैसे कि Event Setup, Registration, या Coordination. यह भी एक बेस्ट ऑप्शन है 12th के बाद पार्ट टाइम जॉब के लिए।


Tutor - अगर आपको किसी Subject में अच्छी Understanding है तो आप 12वी के बाद पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन दे सकते है। यह Flexible Timing के साथ होता है।

Data Entry - 12th के बाद पार्ट टाइम जॉब के लिए आपको बेसिक Computer Skills के साथ Data Entry का काम भी मिल सकता हैं। 


Customer Support Executive - पार्ट टाइम जॉब के लिए आप 12th के बाद Call Centers या Customer Support में काम कर सकते है। जो कि फोन और ईमेल के जरिए होता है।  


Retail Assistant - आप चाहे तो Boutiques, Shopping Malls, या Grocery Stores में भी पार्ट टाइम जॉब कर सकते है।  


✅ 12th के बाद Government Job list 

दोस्तों, 12th के बाद आपके पास सरकारी नौकरी (Government Jobs) के कई Options है, जिन्हें आप 12वी के बाद Explore कर सकते है। 

But, आपको बता दे इसके लिए आपको 12th के बाद अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग प्रतियोगी परीक्षाओं (Compition Exam) से भी गुजरना होगा। 

यहा कुछ Popular सरकारी नौकरी (Government Job) की लिस्ट दी गई है, जो आप 12th के बाद दे सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं।


Government Job List After 12th 
___________________________________________

✅ SSC CHSL ( Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level) - 12th के बाद आप इस एग्जाम के जरिए Lower Division Clerk (LDC), Data Entry Operator (DEO), Postal Assistant, or Sorting Assistant की Jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 

✅  IBPS Bank Clerk Job (Institute of Banking Personal Selection) - 12th के बाद आप बैंक क्लर्क की पोस्ट के लिए भी Apply कर सकते है। ये एग्जाम हर साल होता है। 


✅ RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) - रेलवे सेक्टर में जॉब (Railway Job) इस सेक्टर में अलग अलग पोस्ट जैसे कि Assistant Station Master, Clerk, Ticket Collector, के लिए Apply कर सकते है।
 

भारतीय सेना (Indian Army Soldier General Duty) - अगर आप 12th के बाद Defence Sector में जाना चाहते है तो आप Indian Army की General Duty Post के लिए अप्लाई कर सकते है। 


✅  पुलिस कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल भर्ती (Police Constable) - हर State के पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल की Vacancy निकलती है जो 12th पास कैंडिडेट के लिए होती है। So, आप 12th के बाद Police Constable के Post के लिए अप्लाई कर सकते है।
 

✅  SSC MTS (Multi Tasking Staff) - SSC MTS exam के through आप 12th के बाद Multi Tasking Staff की जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है जो Government Offices में होती है
 

✅  Stenographer Grade C and D
12th के बाद आप SSC के जरिए Stenographer के Post के लिए भी Apply कर सकते है। 


LIC (Life Insurance Corporation) - LIC में भी Assistant की Post के लिए 12th पास Candidates Apply कर सकते है। 


So, दोस्तों यह थी कुछ पॉपुलर Government Jobs जो आप 12th के बाद Apply कर सकते है। पर इनके लिए आपको Respective Exams की Preparation करनी होती है। 


 12th के बाद Government Job for girls/female 

अगर आप जानना चाहते है की 12th के बाद लड़कियों के लिए कौन कौन सी सरकारी नौकरी होती है तो आपको बता दे दोस्तों

12th के बाद कुछ सरकारी नौकरिया ऐसी है जो केवल Girls/Women के लिए होती है, जिनमें सिर्फ महिलाओं को Priority दी जाती है, जो सुरक्षित, अच्छी सैलरी, स्थिरता, सम्मानजनक और अच्छी सुविधाओं के साथ आती हैं।

नीचे कुछ प्रमुख सरकारी नौकरियों की लिस्ट Mension की गई है जो 12th के बाद Specially लड़कियां कर सकती हैं।

Government Job For Girls/Women After 12th 
___________________________________________


एसएससी सीएचएल 
Ssc Chsl (Combined Higher Secondary Level)

ग्राम पंचायत सेक्रेटरी जॉब
(Gram Panchayat Secretary Job)

विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर
(Village Development Officer (VDO)

क्लेरिकल जॉब्स इन स्टेट डिपार्टमेंट
(Clerical Jobs In State Departments)

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर/वर्कर जॉब
(Anganwadi Supervisor/Worker Job)

आशा वर्कर जॉब
(Asha Worker Job)

नर्सिंग एंड हेल्थ वर्कर
(Nurshing And Health Worker)

पोस्ट ऑफिस जॉब
(Post Office Job)

बैंकिंग सेक्टर जॉब
(Banking Sector Job)


Future में कौन सा Course Demanding रहेगा  

आपको बता दे दोस्तो, Future में जो Course सबसे ज्यादा Demand में रहेंगे, वो सिर्फ तकनीकी कोर्स (Technical Course) ही है। 

यहां कुछ Top Highly Demanding Courses की लिस्ट दी गई है जो कि 2025 और उसके बाद भी Relevant रहेंगे। तो आइए जानते है वो कौन कौन से Technical Course है। 
 

Top फ्यूचर डिमांडिंग कोर्स (Top Future Demanding Technical Courses) 

___________________________________________

✅ ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी
(Blockchain Course)

✅ डाटा साइंस & एनालिटिक्स 
(Data Science & Analytics Course)

✅ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस & मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence & Machine Learning)

✅ एडवर्टाइजिंग
(Advertising Courses)

✅ रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
(Robotics and Automation)

✅ साइबर सुरक्षा 
(Cyber Security )

✅ डिजिटल मार्केटिंग 
(Digital Marketing)

✅ सस्टेनेबल & रिन्यूएबल एनर्जी 
(Sustainable & Renewable Energy)

✅ हेल्थकेयर & बायोटेक्नोलॉजी 
(Healthcare & Biotechnology)

✅ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट 
(Software Development)

In future, ऊपर बताए गए सभी Technical कोर्स Highly Demand मे रहेंगे, अपनी Intrest के अनुसार, आप उनमें से किसी भी Field में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।  


12वी के बाद Computer कोर्स कैसे करे ?

12th के बाद Computer Course करने के लिए आपके पास कई Options Available है, जो आपके Interest और Career Goals पर निर्भर करते है।

नीचे कुछ Popular कंप्यूटर कोर्सेज की लिस्ट दी गई है जिन्हें  आप 12th के बाद Consider कर सकते हैं।


Computer Course List After 12th 
___________________________________________


1. BCA (Bachelor of Computer Applications)


2. Diploma in Computer Science


3. PGDCA Course (Post Graduate
Diploma in Computer Applications)


4. B.Tech/B.E. in Computer Science


5. Programming Languages Courses


6. Data Science / Artificial Intelligence (AI) / Machine Learning Course


7. Web Development / App Development Course

आप ऊपर बताए गए में से कोई भी कोर्स Choose कर सकते हो

But, आपको जो भी कोर्स चुनना है उससे पहले आपको यह Decide करना होगा की आपका Interest किस Area में है Then, उसके According ही कोर्स Choose करे।


12th के बाद IAS की तैयारी कैसे करें ?


12वीं के बाद IAS की तैयारी के लिए _

1. सबसे पहले तो आपको स्नातक (Graduation) करना है किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।


2. NCERT की किताबें (6वीं-12वीं) पढ़ना शुरू करें।


3. समाचार पत्र (जैसे द हिंदू) और करंट अफेयर्स रोज़ पढ़ें।


4. सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) के बारे में जानकारी प्राप्त करें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और योग्यता की मानदंड समझें और रणनीति बनाएं।


5. बेसिक किताबें जैसे लक्ष्मीकांत (राजव्यवस्था), स्पेक्ट्रम (इतिहास) पढ़ें।


6. नियमित उत्तर लेखन अभ्यास और मॉक टेस्ट दें।


7. ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें_ कोचिंग वेबसाइट्स, YouTube चैनल और ऑनलाइन मॉक टेस्ट का उपयोग करें।


दोस्तों, IAS की तैयारी एक लंबी और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है, But, सही मार्गदर्शन और मेहनत से आप जरूर Success हो सकते हैं।


■ Conclusion : 12th Ke Baad Kya Kare      

___________________________________________

So दोस्तोंयह थी हमारी आज की पोस्ट 12th Ke Baad Kya Kare 

I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट 12th Ke Baad Kya Kare Helpful होगी।                   

आपके मन मे इस Article से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section में Comment करके जरूर बताएं। 

यदि आपको लगता है कि यह Article आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपा इस Post को अपने सोशल मीडिया साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।🙏 🙏           


FaQs : (12th Ke Baad Kya Kare) 

___________________________________________

1. जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

जल्दी जॉब पाने के लिए आपको ऐसे कोर्स को Choose करना चाहिए जो डिमांड में हो, शॉर्ट टर्म, और Skill Based हो, जिसमें आपको कम समय में Skills मिल सके। 

ऊपर हमने Short Term Course वाले सेक्शन में कुछ Popular और Fast-Track कोर्सेज को Mension किया है, Mension किए गए है, जिन्हें आप जल्दी Complete कर सकते है और आपको जल्दी जॉब दिलाने में मदद कर सकते है।


2. 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है?

12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स वही होता है जो आपके स्ट्रीम के अनुरूप हो, जो आपके करियर को Growth दे सकता हो, जो आपके Interest के According हो, और जिसकी Job Opportunities अच्छी हो।

फिर भी सभी Stream के कुछ Top Popular, High Demand और Career Oriented कोर्सेज है, उन कोर्सेज का पूरा Details आप ऊपर आर्टिकल में से ले सकते है।


3. 12th के बाद अपना करियर कैसे बनाए?

12th के बाद अपना करियर बनाने के बहुत से रास्ते है, जो आपके Interest, Strength और Goal पर Depend करता है।


4. लड़कियों के लिए सबसे बढ़िया कोर्स कौनसा है?

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स उनकी Personal Interest, Skills, और Career Goals पर डिपेंड करते है।

वैसे आजकल लड़कियों के लिए काफी ऑपर्च्युनिटीज है, चाहे वो Tech Field में हो, क्रिएटिव फील्ड में हो या बिजनेस में।

नीचे कुछ ऐसे कोर्सेज दिए गए है जो काफी Popular है और लड़कियों के लिए अच्छे करियर ऑपर्च्युनिटीज दे सकते है।

Fashion Designing 
Graphic Designing 
Interior Designing
Hotel Management 
Healthcare/Nursing 
Event Management 
Psychology 
Digital Marketing 
Law
Teaching/Education 


5. 12वी के बाद सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

12th के बाद सबसे अच्छी जॉब आपके Interest, Stream (Science, Commerce, Arts), और Career Goals पर Depend करती है।

चुंकि यह हर किसी के लिए अलग हो सकता है, किसी के लिए अच्छी सैलरी Important होती है तो किसी के लिए Government Job. फिर भी कुछ बेस्ट Option के Details आपको इस आर्टिकल में बताए गए है। 


6. कौन सा कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है?

आपको बता दे दोस्तों, आजकल जो कोर्सेज डिमांड में है वो Technology और Heathcare से जुड़े हुए है। 


8. भारत में 12th के बाद कौन-कौन से प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं?

भारत में 12वीं कक्षा के बाद कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश या करियर की राह खोलती हैं। जैसे की _

कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) 
जेईई मेन (JEE Mains) 
नीट (NEET) 
एनडीए परीक्षा (NDA Exam) 
कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT) 
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), आदि प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive Exam) होती है।


9. 12th Science के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

12th Science के बाद आपके पास कई अच्छे और Promising करियर ऑप्शन है, But, यह Depend करता हैं की आपका Interest और Career Goals किस Field में है।

इस आर्टिकल में 12th Science के बाद कुछ Popular और Demanding Course के बारे में बताए गए है इसकी पूरी Details आप इस आर्टिकल से ले सकते है। 

10. Science में कौन कौन सी Job होती है ? 

Science के field में कई तरह की Job Opportunities है। जो आपके Interest और Qualifications पर Depend करती है। इसकी पूरी डिटेल्स आप इस आर्टिकल से ले सकते है। 


10. कलेक्टर बनने के लिए 12th के बाद क्या करे?

कलेक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद सबसे पहले तो आपको किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करना है, फिर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करनी है।

Then, Upsc में सफल होने पर आपको IAS Officer का Post मिलेगा, फिर कुछ Promotion के बाद आप कलेक्टर नियुक्त किए जाते हैं। 
                    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.