Telegram Se Paise Kaise Kamaye
Hello दोस्तों, क्या आप भी यह जानने की तलाश में है Telegram Se Paise Kaise Kamaye 🤔 यदि आपका जवाब हा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, Infact, यह Blog Post Specially आप के लिए ही है।
आज के डिजिटल जमाने में हर कोई Internet से पैसा कमाने के तरीके तलाश रहा है, चाहे वो Student हों, Employed हों या Housewife
अगर आपके पास Smartphone और Internet है तो आप घर बैठे Online Income कर सकते हैं, और इसमें Telegram एक बेहतरीन माध्यम बनकर उभरा है।
Infact, Present Time में Online पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं, Social Media Platform जैसे Youtube, Instagram, Facebook के साथ-साथ अब Telegram भी कमाई का एक शानदार ज़रिया बन चुका है।
आपको बता दे, Telegram सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा Platform है जिससे लाखों लोग हर महीने हज़ारों रुपए कमा रहे हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Telegram से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, तो यहां हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि Telegram क्या है, कैसे काम करता है और किन तरीकों से आप इससे कमाई कर सकते हैं।
Infact इस Blog में आप Details में जानेंगे कि Telegram से पैसे कैसे कमाए वो भी बिल्कुल आसान और भरोसेमंद तरीकों से। So, चलिए जानते है।
📱 Telegram क्या है ?
दोस्तों, Telegram से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आपको Telegram क्या है इस बारे थोड़ा जान लेना जरूरी है तो आइए जानते है।
टेलीग्राम एक Free Messaging App है, जिसमें आप Video Call, Voice Call, Live Chat आदि कर सकते हैं।
और इस App के जरिए आप Messages, Photos, Videos, और Documents को भेज सकते है और Receive कर सकते हैं। आप अपने Computer के Through भी इस Platform का Use कर सकते हैं।
आपको बता दे, इस एप को 14 अगस्त 2013 को IOS के लिए लॉन्च किया गया था और 20 अक्टूबर 2013 को Android के लिए Launch किया गया था। यह एप बिल्कुल Fast, Secure और Cloud-Based है।
✅ Quick Overview About Telegram App _
App | Details |
---|---|
App Name | Telegram |
App Founder | Nikolai And Pavel Dhruv |
App Rating | ⭐ 4.2 Rating |
App Reviews | 1Cr Reviews |
Head Office | Dubai |
Total Users | 950 Cr (July 2024) |
Total Download | 100 Cr+ Downloads |
Android User | 85% |
Available In Total Language | 66 |
App Launch | 6 Sept 2013 |
App Size | 30 mb |
Website | https://Web. telegram.or |
✅ Telegram से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें।
Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होती है ताकि आप एक सफल चैनल या ग्रुप बनाकर उससे Income कर सकें। नीचे इसकी जरूरी चीजों की List दी गई है।
1. Telegram Account
Telegram से पैसे कमाने के लिए जो सबसे पहली जरूरी चीजें है आपका Telegram पर अकाउंट होना, इसके लिए आपको सबसे पहले Telegram App में जाकर अपना टेलीग्राम अकाउंट बनाना होगा।
अगर आपका पहले से Telegram पर अकाउंट बना हुआ है तो आप Direct इसे पैसे कमाने के लिए Use कर सकते है।
But, यदि आपका Account नहीं बना हुआ है तो आप सबसे पहले Telegram पर अपना Account Create कर लें।
Telegram पर अकाउंट बनाने की पूरी Steps नीचे बताए गए है, So, आप वहां पर दिए गए Steps को Follow करके अपना Account बना ले।
2. Active Telegram Channel/Group
Telegram से अर्निंग करने के लिए जो दूसरी जरूरी चीजें है आपका Telegram Channal/Group होना।
जी हा दोस्तों, Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको Telegram Channel बनाना बहुत जरुरी होता है, आप किसी भी Topic पर Telegram Channel बना सकते हैं।
जिससे जुड़ी जानकारी आप अपने Subscribers को देना पसंद करें, आप News Telegram Channel, Tech Tips, Earn Money Online, Etc. किसी भी Topic पर चैनल बना सकते हैं जो एक यूजर को पसंद आये ।
यदि आपका Telegram Channal पहले से है तो अच्छी बात है But, अगर नहीं बना है तो पहले आप Telegram पर Channel Create कर ले।
अब Telegram Channal कैसे Create करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है, So, आप वहां पर दिए गए Steps को Follow करके अपना Telegram Channel बना लिजिए।
3. Mobile And Internet Connection
Telegram से Earning करने के लिए तीसरी सबसे जरूरी चीजें आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर और अच्छा Internet Connection होना जरूरी है, आपको किसी भी अच्छे सर्विस प्रोवाइडर का इंटरनेट Use करना होगा जैसे की – Jio, Airtel
4. Large Audience / Subscribers
Telegram से पैसे कमाने के लिए चौथी सबसे जरूरी चीजें आपके पास एक अच्छी संख्या में Subscribers होना, जितने ज्यादा आपके Telegram पर Subscriber/Followers होंगे उतने ही ज्यादा आप Telegram से इनकम कर सकेंगे।
5. Quality Content
पांचवीं जो सबसे जरूरी चीजें है Telegram से पैसे कमाने की वो है अपने Telegram Channel पर ऑडियंस के लिए क्वालिटी Content Provide करना, जो उनके लिए उपयोगी और लाभकारी हो।
Insort, आपको अपने चैनल पर उच्च गुणवत्ता वाला Content Share करने होंगे, जिससे लोग जुड़ें और Channel बढ़े।
यह कदम इसलिए ज़रूरी है ताकि आपके Followers लगातार सक्रिय बने रहें और आपके Channel से जुड़ाव बना रहे।
➖ Telegram Se Paise Kaise Kamaye - 10 रियल तरीके।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके
कैसे कमाए How to Earn
प्रतिमाह संभावित आय
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)
बिक्री से प्राप्त कमीशन के जरिए
20,000-30,000
पेड प्रमोशन (Paid Promotion
कंपनी का प्रमोशन करके
5,000-15,000
एप रेफरिंग (App Refer)
ऐप रेफर करने पर प्राप्त कमीशन से
8,000-10,000
डोनेशन (Donation)
डोनेशन से
5,000-10,000
टेलीग्राम बोट्स (Telegram Bots)
बोट्स बनाकर
7,000-10,000
टेलीग्राम चैनल बेचकर (Sell Telegram Channel)
ऑक्शन करके
10,000-20,000
सब्सक्रिप्शन फीस (Subscription Fees)
सब्सक्रिप्शन फीस से
2,000-8000
प्रोडक्ट बेचकर (Selling Product)
डायरेक्ट प्रोडक्ट बेचकर
1,000-15,000
विज्ञापन के जरिए (Ads)
एड फीस से
8,000-12,000
ऑनलाइन कोर्स बेचकर (Online Course)
कोर्स फीस से
10,000-20,00
💰 टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके।
दोस्तों, वैसे तो Telegram से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है पर आज में आपके साथ वह सारे तरीके Share करूंगी, जिससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
इनमे से बहुत से ऐसे तरीके होंगे जो शायद आपको पहले से पता होंगे किन्तु आप उन तरीको को सही तरीके से उपयोग नहीं कर रहे होंगे।
So, चलिए जानते है वो कौन कौन से रियल तरीके है, और उन तरीकों को सही तरीके से उपयोग कैसे करने है।
# 1. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए Telegram से पैसे कमाए।
Telegram से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है अपने Telegram Channel पर Affiliate Marketing करना।
यह टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीकों में से एक है, अगर आपके पास Telegram Channel पर 1000 Subscriber है तब भी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने के 20,000 से 25,000₹ तक की Easily कमाई कर सकते है।
आगे बढने से पहले मैं आपको बता दूं एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार की मार्केटिंग होती है...
एक ऐसी मार्केटिंग जिसमे आपको किसी Company के एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर उसके Product का लिंक शेयर करना होता है, और जब कोई व्यक्ति उस लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको कमिशन मिलता है।
Telegram Channel पर आप Amazon, Flipkart, Meesho, या Digital Products जैसे की : Coursera, Unacademy, etc. के एफिलिएट Link Share कर सकते हैं।
👉 उदाहरण:
"दोस्तों ये शानदार Bluetooth Speaker सिर्फ ₹999 में, अभी खरीदें: [Amazon लिंक]"
➖ Affiliate Marketing के जरिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
Step 1. Affiliate Marketing के जरिए Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी बड़ी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा।
जैसे कि Amazon Associates, Flipkart Affiliate, Myntra, Meesho आदि के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करेंं।
उदाहरण के लिए अगर आपका अपने Telegram Channel पर Blogging के Tips देते हो तो आप Hosting Affiliate Programs यूज़ कर सकते हो।
या आप कोई फैशन से Related Channel बना सकते हो और उस पर Clothing & Style से रिलेटेड प्रोडक्ट्स के Link अपने Telegram Channel पर शेयर कर सकते हो, जो कि आपको Amazon Affiliate पर मिल जाएंगे।
Step 2. Next, ऊपर बताए गए किसी भी एक कंपनी के Website पर आपको अपना Affiliate Profile Create कर लेना है।
Step 3. Next, Product Select करे।
Step 4. अब अपने Select किए गए Product का Affiliate link Generate करें।
Step 5. Next, अब आपको प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने Telegram Channel, टेलीग्राम के पर्सनल चैट और Telegram Group में शेयर कर देना है।
जब कोई आपके दिए गए Link से उस Product को खरीदेगा तो उस Commision की तरफ से आपको कमीशन के तौर पर पैसे दिए जाते हैं।
हर Sale पर आप 5% से 50% तक Commision कमा सकते हैं।
उदाहरण: अगर आपने Amazon का एक गैजेट शेयर किया और 100 लोगों ने खरीदा, तो आप ₹10,000+ तक कमा सकते हैं।
So, इस तरह आप Affiliate Marketing के जरिए Telegram से पैसे कमा सकते है।
# 2. Telegram पर Paid Promotion के जरिए पैसे कमाए।
Telegram से पैसे कमाने का दूसरा रियल तरीका है अपने Telegram चैनल पर Paid Promotion करना।
जी हा दोस्तों, अगर आपके Telegram Channel पर 5,000 - 10,000+ एक्टिव Subscriber है तो आप Paid Promotion करके Monthly 5,000 - 15,000 आसानी से कमा सकते है।
और अगर आप Telegram पर Famous हैं तो फिर कहना ही क्या? आप इससे भी कहीं ज्यादा Earning कर सकते हैं।
➖ Paid Promotion के जरिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
Step 1. Telegram पर Paid Promotion करके पैसे कमाने के लिए अपनी Telegram चैनल के Niche (विषय) से संबंधित बड़े चैनलों को Email के जरिए Contact करें ।
Step 2. Next, Paid Promotion के लिए अपनी Service को Promote करें। एक Promotion पोस्ट Pin करें, जिसमें आप बताएं कि आप पेड प्रमोशन करते हैं, रेट्स क्या हैं, और कैसे कांटेक्ट करें।
जैसे कि आपको अपने Telegram Channel के Bio /Description में Paid Promotion Mention कर लेना है, अपने टेलीग्राम चैनल पर पिन करें कि: “Paid Promotion Available – DM for Collab”
Example:
"📢 Paid Promotions Available – Contact @YourUsername"
🔹प्राइस और पैकेज सेट करें।
For Example:
₹100 for 24-hour Post
₹200 for Permanent Post
₹500 for Post + Story (If you have a Telegram Story-enabled channel)
Tip: शुरू में थोड़ा कम Charge करें, बाद में चैनल के ग्रोथ के साथ बढ़ाएँ।
🔹 5. Payment Method सेट करें।
Google Pay / Paytm / UPI
PayPal (for International Clients)
Step 3. Next, अगर आप Telegram पर Famous Influencer हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, कंपनियां खुद सामने से आपको Paid Promotion के लिए मेल करेंगी।
Step 4. Next, जब कंपनी आपसे Contact करती है तो आप Company को अपनी फीस बताएं।
Step 5. Next, अब आपको कंपनी के प्रोडक्ट की फोटो, वीडियो और डिटेल्स को अपने Telegram चैनल और Groups में शेयर कर देना है।
So, इस तरह आप अपने Telegram Channel पर Paid Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।
# 3. App Refer करके Telegram से पैसे कमाए।
Telegram से पैसे कमाने का तीसरा जो रियल तरीका है वो है App Refer करना।
जी हां दोस्तों, यदि आपके Telegram चैनल पर अच्छी संख्या में Subscriber है तो आप विभिन्न प्रकार के Apps को रेफेर करके भी आप Easily घर बैठे 8,000 से 10,000 रुपये महीने कमा सकते हो।
आपको बता दूं, आज के समय में Internet पर बहुत सारे ऐसे App और वेबसाइट उपलब्ध है, जो Refer करने का पैसा देते हैं।
जिसे Generally, Refer and Earn प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है, ऐसे में आप आसानी से उनका प्रचार अपने Telegram Channel पर करके पैसा कमा सकते है।
और इसके लिए आपको सिर्फ अपने Channel पर Referral link को Share करना होता है, जैसे ही उस लिंक को Click करके कोई User App को डाउनलोड करता है, उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
Infact, बहुत सी ऐसी भी Website और Apps है जो मल्टी Refer & Earn का Program चलाते है।
सरल शब्दों में कहूँ तो जब आप किसी को अपना रेफरल लिंक भेजते हो और वो भी किसी और को यह Link आगे भेजता है तो उसके लिए भी आपको पैसे मिलते है।
वैसे आपको बता दे, अलग-अलग App अलग-अलग पैसे देते हैं, एक Average की बात करें तो 50 से 100 रुपया मिलता है 1 ऐप रेफर करने का।
यदि आपने अपने रेफरल Link से दिन का 10 या 20 लोगों को भी Join करवा लिए तो आप महीनों के हजारों रुपया कमा सकते हैं।
Internet पर कई ऐसे Apps मौजूद हैं जैसे कि Gaming Apps, Cashback Apps, Online Shopping Apps, Payment Apps, Survey Apps
इनमें से कुछ ऐसे Apps है जो ऐप रेफरल पर पैसे देते हैं तो वहीं कुछ ऐप्स भी है जो App refer करने पर गिफ्ट कार्ड देते हैं, हालांकि दोनों ही स्थिति में फायदा आपका ही होता है।
WinZO, Paytm, Adda247, Google Pay, PhonePe, MPL, Zerodha, Groww, CashKaro, Roz Dhan, Upstox
➖ App Refer करके Telegram से पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
Step 1. Telegram पर App refer करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो इंटरनेट पर आपको ऐसे एप सर्च कर लेने है, जो Refer करने के पैसे या Rewards देते हैं।
Step 2. अब आपको रेफर एप के Option पर क्लिक करना है और इन Apps के Link को अपने Telegram चैनल और Groups में शेयर कर देना है, और लोगों को उन Apps के फायदे और उपयोगिता के बारे में बताना है।
Step 3. जितने अधिक लोग आपके भेजे हुए लिंक से इन Apps को डाउनलोड करके साइनअप करते है तो उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी, Insort, उसके बदले में आपको Cash या Rewards मिलेंगे।
Step 4. जैसे ही आपके Referral Link से आपके सब्सक्राइबर उस ऐप पर Sing Up करेंगे, वैसे ही आपके Account में पैसा आ जाएंगे और Rewards को आप Shopping वगैरह में खर्च कर सकते हैं।
So, इस तरह आप अपने Telegram Channel पर App Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
# 4. Telegram पर Donation Button एड करके पैसे कमाए।
Telegram से पैसे कमाने का चौथा आसान तरीका है अपने Telegram Channel पर डोनेशन बटन का Option एड करके पैसे कमाना।
जी हा दोस्तों, यह एक बेस्ट तरीका है Telegram से पैसे कमाने का, But इसके लिए आपको अपने चैनल पर Valuble कंटेंट Publish करना होगा होगा।
मतलब आपको अपने चैनल पर लोगों को पेड़ चीज को फ्री में देना है, ताकि आपकी Audiance खुद ही आपको डोनेशन दें।
उदाहरण के लिए, आप अपने ऑडियंस के लिए अपने चैनल पर Free Plugins and Themes Share कर सकते हैं।
Free में वीडियो एडिटिंग सीखा सकते हैं, फ्री में डांस सिखा सकते है, और Free में प्रीमियम डिजिटल पाठ्यक्रम Provide कर सकते है।
Note: यहां मैं एक बात Clear करना चाहती हु, की इसमें यह जरूरी नहीं है कि सभी मेंबर आपको पैसे दे ही, और ना ही आप उन्हें Force कर सकते है डोनेशन के लिए।
यदि आपका Content आपके ऑडियंस के लिए उपयोगी होगी तो वे आपको Donation जरूर देंगे।
➖ Telegram पर Donation Button एड करके पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
Step 1. अपने Telegram पर Donation Button एड करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने Telegram Channel पर डोनेशन बटन Add करना होगा।
Telegram Channel पर डोनेशन बटन जोड़ने के लिए आपको सीधे Telegram की Native Settings से यह सुविधा नहीं मिलती।
But ,आप External Donation Platforms (जैसे UPI, PayPal, BuyMeACoffee, Patreon आदि और Bots या इनलाइन बटन का उपयोग करके आसानी से डोनेशन बटन जोड़ सकते हैं।
🔹 Donation Button कैसे जोड़ें ?
उदाहरण (Sample)
📌 हमारे काम को Support करें:
आपका छोटा सा योगदान भी बहुत मदद करता है।
💖 Contribute & Support☕ Buy Me a Coffee: https://www.buymeacoffee.com/username📲 UPI: username@upi
या इस तरह:
📌 अगर आपको हमारा काम पसंद आया हो:
🎁 Donations are Welcome☕ Coffee Treat: buymeacoffee.com/username📲 UPI ID: username@upi
या फिर डोनेशन प्राप्त करने के लिए आप एक डोनेशन लिंक भी Generate कर सकते है, इसके लिए आप एक Bot बना सकते है जो Donate Command पर Link भेजता है, इस Bot के जरिए आप अपना खुद का डोनेशन लिंक तैयार कर सकते हैं।
Step 3. Next, अपने Donation Link को आप अपने वीडियो, पोस्ट या किसी भी Content में जोड़ सकते हैं, ताकि लोग आपको Support करने के लिए Donation भेज सकें।
Step 4. डोनेशन Received करने के लिए आपको किसी पेमेंट गेटवे की भी जरूरत होगी जैसे – PayPal, Stripe, Razorpay या किसी भी लोकल पेमेंट सर्विस का उपयोग कर सकते है ।
Step 5. Telegram Channel पर अपने ऑडियंस के लिए ऐसा कंटेंट Provide करे जो दूसरों से अलग और हटकर हो।
मतलब आपको ऐसी जानकारी Free में देनी है जो बाहर लोगों को वही जानकारी प्राप्त करने के लिए कोर्स करना पड़ता है या कुछ पैसे देने पड़ते है, ऐसे में लोग आपको Donation दे सकते हैं।
Step 6. जब लोगों को आपकी Content पसंद आएगी और मेंबर्स के लिए उपयोगी होगा तो उनमें से बहुत से Members खुद ही डोनेशन कर देंगे।
यदि आपको रोजाना $5 से $10 का Donation मिलता है, तो आपकी अच्छी खासी Income हो जाएगी।
So, इस तरह आप अपने चैनल पर Donation Button एड करके Telegram से पैसे कमा सकते हैं।
# 5. Telegram Bots बनाकर टेलीग्राम से पैसे कमाए।
Telegram पर आप Telegram Bots बनाकर भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं, जी हा दोस्तों, यह भी एक Best तरीका है Telegram से पैसे कमाने का।
आजकल बहुत से Telegram Channel अपने काम को आसान बनाने के लिए Bots का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर किसी को Bot बनाना नहीं आता, ऐसे में अगर आप Bot बनाना सीख लेते हैं, तो आप उन लोगों के लिए Bot बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
आपको बता दूं Telegram Bot एक ऐसा Automated Tool है जो users से chat कर सकता है, Files भेज सकता है, जानकारी दे सकता है, Servey करा सकता है, Payment ले सकता है और भी बहुत कुछ।
For Example: Youtube Video को सीधे अपने फोन या मेमोरी कार्ड में Download करना — जो कि Youtube स्वयं करने की Permission नहीं देता — इन Bots की मदद से बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।
Telegram Bot बनाने के लिए आपको थोड़ी कोडिंग, टेक्निकल नॉलेज और Creative सोच चाहिए होगी, यदि आप Coding या Programming language जानते हैं, तो आप आसानी से Telegram के लिए Bots बना सकते हैं।
अगर Bot बनाना नहीं आता तो आप चाहे तो YouTube से Free में सीख सकते हैं।
But, बिना Coding सीखे भी आप Telegram Bot बना सकते हैं, आपको बता दे, Telegram अपने ऐप पर Bot बनाने की सुविधा भी प्रदान करता है, आप चाहे तो Telegram App पर भी Bot बना सकते है।
Telegram Bot बनाने के लिए नीचे Youtube Video दिए गए है, जिसमें Telegram Bot बनाने के Steps by Step Process बताए गए है, इसे Follow करके आप Telegram Bot बना सकते है।
Youtube Guide Video
__________________________________________
Source : TechCM
➖ Telegram Bots बनाकर Telegram से पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
Step 1. Telegram Bot के जरिए Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Telegram Bot बनाना होगा।
Step 2. Telegram Bots बनने के बाद अपने Bot Link को अपने Telegram Channels & Group में Add करें।
Step 3. जब धीरे-धीरे आपके द्वारा बनाया गया टेलीग्राम Bot Popular हो जाता है तो आप उसका सब्सक्रिप्शन प्लान Launch कर सकते हैं और कुछ पैसे चार्ज करके लोगों को अपने Bot का एक्सेस दे सकते हैं।
Step 4. आप Telegram पर ऐसे चैनल मालिकों से संपर्क करे जिन्हें Bot की जरूरत है।
Step 5. चाहे तो Telegram Bot बनाना सीखने के बाद आप Fiverr, Upwork जैसे फ्रीलांसिंग साइट्स पर जाकर क्लाइंट ढूंढ सकते हैं।
इस तरह आप एक Telegram Bot बनाने के बदले में ₹10,000 से ₹20,000 तक Charge करके पैसे कमा सकते है।
# 6. Telegram Channel Sell करके पैसे कमाए।
अपने Telegram Channel को Sell करके आप Telegram से ढेर सारा पैसा एक साथ ही कमा सकते है, जी हा दोस्तों, यह भी एक Working तरीका है Telegram से पैसे कमाने का।
यदि आपके पास कोई Telegram Channel है जिस पर ढेर सारे Subscriber है, (जैसे 10,000 या 20,000) हैं, But, अब आपके पास समय नहीं है उसे चलाने का – तो आप उस Channel को ग्राहक या कंपनी को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में बहुत से लोग यही कर रहे हैं, वे पहले अपने चैनल पर लोग जोड़ते हैं (Subscriber बढ़ाते हैं ) और फिर जब संख्या अच्छी हो जाती है, तो उसे किसी और को बेच देते हैं।
कितना मिल सकता है?
_______________________________________
Telegram Channel Sell करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे यह Exact नहीं बता सकते है, यह पूरी तरह आपके Telegram Channel की Niche, Engagement और Subscriber/Member के आधार पर Depend करता है, Approx (₹500 से लेकर ₹50,000+ तक मिल सकता है।
Telegram Channel की कीमत कितनी हो सकती है?
___________________________________________
10,000 Subscriber वाले Channel = ₹15,000 से ₹20,000
20,000 Subscriber वाले Channel = ₹20,000 से ₹25,000 या उससे ज्यादा
बड़े Channel (50k+, 1 लाख+) = ₹50,000 से लेकर लाखों रुपए तक
➖ Telegram Channel Sell करके पैसे कैसे कमाए ? (Step By Step Process)
Step 1. अपने Telegram Channel को Sell करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने Channel पर एक Post डाले– जैसे की:
"यह चैनल बिकाऊ है, इसमें 20,000 Subscriber है, जो भी खरीदना चाहता है, वो मैसेज करे।" साथ में एक कीमत भी लिख दें, जैसे ₹20,000
Step 2. ग्राहक (Buyer) खुद आपसे संपर्क करेगा।
जिसे चैनल खरीदना होगा, वो आपको खुद ही मैसेज करेगा, अगर आपको उसकी डील ठीक लगे, तो आप चैनल उसे ट्रांसफर कर सकते हैं और पैसे ले सकते हैं।
Step 3. इसके अलावा आप चाहें तो डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों या दूसरे Telegram ग्रुप एडमिन से भी संपर्क करके अपने Telegram Channel को Sell कर सकते हैं, वे अक्सर ऐसे Channel खरीदने में रुचि रखते हैं।
या आप चाहे तो Telegram Marketplace ग्रुप्स जैसे कि “Telegram Channel Buy/Sell”, “Telegram Marketing”, आदि में शामिल होकर भी अपने Telegram Channel को Sell करवा सकते हैं।
Flippa, PlayerUp जैसी Website: वहाँ Telegram Channel List कर सकते हैं।
So इस तरह आप अपने Telegram Channel को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखें, चैनल बेचने से पहले सोच लें कि क्या आप उससे खुद कमाई कर सकते हैं? जैसे कि:
Paid Promotions
Affiliate Marketing
अपना कोई Product या Service बेचकर
अगर आपको लगे कि आप खुद उससे ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते, तब ही अपने Telegram Channel को बेचें।
# 7. Telegram पर Subscription Fees लेकर कमाए पैसे।
आपको बता दे, इसमें आपको किसी खास या प्रीमियम कंटेंट को केवल उन लोगों के साथ शेयर करना हैं, जो इसके बदले में एक तय रकम अदा करते हैं।
मान लीजिए आपने SSC (Staff Selection Commission) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक "SSC Maths Mastery" नाम की PDF ई-बुक बनाई है और उसे बेचना चाहते हैं।
तो इसके लिए आप एक Private Telegram Channel बना सकते हैं, यहा प्राइवेट चैनल इसलिए जरूरी है क्योंकि पब्लिक चैनल में कोई भी व्यक्ति बिना भुगतान के कंटेंट देख सकता है।
आपके चैनल का नाम Exam या Topic से जुड़ा होना चाहिए, ताकि लोगों को साफ समझ आए कि चैनल किस Topic पर Focused है।
एक बार चैनल बन जाने के बाद आप उस पर अपनी ई-बुक अपलोड कर सकते हैं, फिर आप Members से फीस चार्ज कर सकते हैं – ये Fees एक बार की हो सकती है या मंथली सब्सक्रिप्शन के रूप में भी ली जा सकती है।
Telegram Channel आइडियाज जिनसे आप Subscription Charge लेकर कमा सकते हैं।
Education से जुड़े Channel – जैसे किसी खास विषय की तैयारी, ई-बुक्स, कोर्स मटीरियल आदि।
Video Editing कोर्स Channel – जहाँ एडिटिंग सीखने के लिए ट्यूटोरियल और प्रोजेक्ट्स दिए जाएं।
Fantacy Apps पर टीम बनाने के Tips – ड्रीम11 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर टीम बनाने के लिए एक्सपर्ट गाइड।
शेयर मार्केट चैनल – Stocks, Trading Tips, Investment Strategy आदि।
Premium Movie या Web Series Channel – जहां लोग Exclusive Content के लिए Payment करें।
➖ Telegram पर Subscription Fees लेकर पैसे कैसे कमाए ? (Step By Step Process)
Step 1. Telegram से Subscription Charge लेकर पैसे कमाने के लिए आप एक Paid चैनल या ग्रुप चला सकते हैं।
यह तरीका खासकर तब काम करता है जब आपके पास कोई ऐसा Content है जो लोगों के लिए Valuable या Exclusive हो।
Step 2. Valuable Content बनाएँ - लोग उसी चीज़ के लिए पैसे देंगे जो उन्हें Free में नहीं मिलती या बहुत Useful है, तो सबसे पहले ये तय करें कि आप किस टॉपिक पर कंटेंट देंगे।
Step 2. एक Telegram Channel या Private Group बनाएं, चैनल का नाम Topic से जुड़ा होना चाहिए, ताकि लोगों को साफ समझ आए कि चैनल किस Topic पर Focused है।
Step 3. चैनल बन जाने के बाद आप उस पर अपने Premium Content को अपलोड कर सकते हैं, फिर आप मेंबर्स से फीस चार्ज कर सकते हैं – ये फीस एक बार की हो सकती है या मंथली सब्सक्रिप्शन के रूप में भी ली जा सकती है।
💰 Step 4. Subscription Fee तय करें - आप ₹99, ₹199, ₹499/month जैसे Plans रख सकते हैं।
आप One-Time Fee भी ले सकते हैं या Tiered Plans (बेसिक, प्रीमियम आदि) भी बना सकते हैं।
तो इस तरह आप Subscription Fees लेकर Telegram पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
# 8. Telegram पर Product Sell करके कमाए पैसे।
यदि आपके Telegram पर अच्छे खासे Active Followers हैं, तो आप अपने खुद के बनाए हुए प्रोडक्ट को Telegram पर Sell करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
जी हा दोस्तों, यह भी एक Real तरीका है Telegram से पैसे कमाने का।
अगर आपका कोई Buissness है, या आप किसी प्रकार का सर्विस प्रोवाइड करते है, तो Telegram के जरिए आप अपने Product या Service को Promote करके ज़्यादा लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
आपको बस अपने Product की Photo, Video और पूरी जानकारी (जैसे कीमत, विशेषताएं आदि) अपने Telegram Groups या Channels पर Post करनी है।
अगर आपके Followers को आपका Product पसंद आया, तो वो खुद आपसे Contact करेंगे या Order करेंगे।
आप चाहें तो अपनी Website का Link भी शेयर कर सकते हैं, जिससे Customer वहां जाकर Order कर सकें, इस तरीके से आप हर महीने ₹1,000 से ₹15,000 तक कमा सकते हैं।
➖ Telegram पर Product Sell करके पैसे कैसे कमाए ? (Step By Step Process)
Step 1. Telegram पर अपने Product Sell करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट्स की फोटो और जानकारी अपने Telegram Groups, Telegram Channel और Chats में शेयर करने है।
जैसे की अपने हर Product की Photo, वीडियो, कीमत, विशेषताएं, और Product Order करने का तरीका ज़रूर बताएं।
उदाहरण:
👜 Stylish Leather Bag
💰 Price: ₹899
✅ Free Shipping
📦 COD Available
📲 Order Now – DM or WhatsApp: 987xxxxxxx
Payment के लिए आप UPI, PhonePe, Google Pay, Paytm आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
Note: अपने Product या Service को प्रमोट करते समय ध्यान रखें कि High - Quality Image या Video का ही इस्तेमाल करें, इससे ग्राहक को प्रोडक्ट बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है और वह उस पर भरोसा कर पाता है।
Note: आप Customer को लुभाने के लिए विशेष Discount या लिमिटेड टाइम Offer भी दे सकते हैं, Buy 1 Get 1 Free", "Limited Stock Offer" जैसे शब्द ध्यान खींचते हैं, इससे लोगों को कम कीमत में अच्छा सामान या सेवा मिलने का एहसास होगा और वे जल्दी निर्णय लेंगे।
Note : Followers के बीच भरोसा बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपने Customer के Review और Feedback Share करें, इससे नए लोग भी आपके प्रोडक्ट या Service पर भरोसा करने लगेंगे और आपकी Sells बढ़ेंगी।
Step 2. Next, अगर आपकी खुद की Website है तो उसका Link भी साथ में दें।
Step 3. Next, जब ग्राहक Order करे, तो उसके बताए हुए Address पर Product Deliver करवाएं।
Product Deliver आप खुद से Courier कर सकते है (Shiprocket, Delhivery आदि) या फिर थर्ड पार्टी सर्विस (Amazon, Meesho जैसी साइटों के ज़रिए) भी कर सकते है।
तो इस तरह आप Telegram को एक Online दुकान की तरह इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
# 9. Ads के जरिए Telegram से पैसे कमाए।
अगर आपके Telegram Channel पर ज्यादा लोग (followers) हैं, तो आप वहां पर बड़ी कंपनियों के विज्ञापन (ads) लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अब आप सोचेंगे आखिर कंपनियां क्यों देंगी आपको पैसे?
तो आपको बता दे, कंपनियां चाहती हैं कि उनके प्रोडक्ट या Brand के बारे में ज्यादा लोग जानें, इसलिए वो ऐसे लोगों को ढूंढती हैं जिनके सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर्स हों — जैसे आपका Telegram Channal
चाहे तो आप खुद भी उनसे Contact कर सकते है, अपने Channel में उनके ब्रांड का Ads लगाने के लिए, जिसके बदले में कंपनिया आपको पैसे देती है।
➖ Ad के जरिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
Step 1. Telegram पर Ad के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर Ads लगाने होंगे।
But, इसके लिए आपको वो Ads उसी विषय (niche) से जुड़े हों, जिस पर आपका Channel है, जैसे अगर आपका Channel फैशन पर है, तो फैशन या कपड़ों से जुड़े ही Ads लगाएं।
क्योंकि अगर आप अपने Telegram Channel के Niche से संबंधित Ads लगाते है, तब आपकी कमाई अच्छी होती है।
Step 2. अपने Telegram Channel पर Ad लगाने के लिए आपको Companies या Brands को ढूंढना होगा।
अपने Telegram Channel में Ads लगाने के लिए इंटरेस्टेड ब्रांड को कैसे ढूंढे?
1. खुद Contact करें: ऐसे ब्रांड या कंपनियों को ढूंढने के लिए जो Ads देना चाहती हैं, आप Brands को सोशल मीडिया या उनकी वेबसाइट पर जाकर ईमेल या मैसेज भेज सकते हैं।
2. या अपने Telegram Channel पर पोस्ट करें: एक पोस्ट बनाएं जिसमें लिखें कि आप अपने Channel पर विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार हैं, इससे कंपनियां आपसे खुद संपर्क करेंगी।
अपने चैनल पर पोस्ट करें : लिखें – “Ads के लिए Contact करें” या “Promotions Available” – ताकि ब्रांड खुद आपसे संपर्क करें।
3. या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें : LinkedIn, Instagram, Twitter जैसे Platform पर छोटे बिजनेस और ब्रांड्स को खोजें जो आपकी Niche से जुड़े हों और उन्हें Ads के लिए मैसेज करें, और उनसे कॉन्टैक्ट करें।
Step 3. अब Per Post के हिसाब से हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए आप एक Rate तय कर ले।
Step 4. Per Day के हिसाब से: एक दिन में कितनी बार उनके ब्रांड को Promote करेंगे, इसके हिसाब से आप उनसे चार्ज कर सकते हैं।
So, इस तरह आप Ad के जरिए Telegram से पैसे कमा सकते हैं।
# 10. Telegram पर Course Sell करके पैसे कमाए।
यदि आप Telegram पर किसी विशेष विषय से संबंधित चैनल चला रहे हैं और उस पर जानकारी Share करते हैं, तो आप उस विषय पर एक कोर्स तैयार करके उसे बेच सकते हैं, जिससे आप इनकम भी कर सकते हैं।
जी हा दोस्तों, Telegram Channel के ज़रिए आप न केवल जानकारी साझा कर सकते हैं, बल्कि उस विषय पर कोर्स बनाकर उसे बेचकर कमाई भी कर सकते हैं।
अगर आपके Telegram Channel पर बहुत सारे ऑडियंस है तो आप अपने Telegram के जरिए उस एक कोर्स को बहुत से लोगों तक पहुँचा सकते हैं और एक अच्छा इनकम सोर्स बना सकते हैं।
आपको बता दे, आजकल बहुत सारे Telegram Channel बन चुके हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RRB, UPSC, SSC, Banking, CTET आदि के लिए Study मटेरियल Online बेचते हैं।
यह Channel छात्रों को पीडीएफ, Notes, प्रैक्टिस सेट, और Mock Test के रूप में सामग्री देते हैं।
➖ Telegram पर कोर्स Sell करके पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
➖ Telegram पर कोर्स Sell करके पैसे कैसे कमाए? (Step By Step Process)
Step 1. Telegram पर Course बेचकर पैसे कमाने के लिए पहले आप जिस भी विषय से संबंधित चैनल चला रहे हैं उस से Related कोर्स तैयार करे।
उदाहरण: फोटोग्राफी कोर्स।
मान लीजिए, आपको Photography का अच्छा ज्ञान है, आप जानते हैं कि किस तरह की लाइटिंग फोटोग्राफी के लिए Best होती है कैमरा सेटिंग्स कैसे काम करती हैं।
(ISO, Shutter Speed, Aperture), मोबाइल से भी प्रोफेशनल फोटो कैसे ली जा सकती है, फोटो एडिटिंग के लिए कौन से ऐप्स या टूल्स सबसे अच्छे हैं।
आप जो कुछ भी Photography के बारे में जानते हैं, उसे एक Course में बदल सकते हैं, और फिर आप अपने मेहनत और अनुभव के हिसाब से उस कोर्स की एक सही कीमत तय कर सकते हैं अब जिस किसी को भी फोटोग्राफी सीखना होगा, वह आपका कोर्स जरूर खरीदना चाहेगा।
But, यहा एक ध्यान देने वाली बात ये है कि आपकी तरह और भी बहुत लोग होंगे जो सिखा रहे होंगे, और उनके भी बहुत सारे कोर्स मार्केट में होंगे, तो फिर लोग सिर्फ आपका कोर्स क्यों खरीदें?
क्योंकि यहा फर्क बनता है आपके समझाने के तरीके से, अगर आप साफ़, आसान और दिल से समझाते हो —तो लोग आपको ही सुनेंगे, सीखना सबको है, लेकिन समझ आना ज़रूरी है — और वही आप देते हो।
Step 2. Course तैयार करने के बाद,Telegram पर कोर्स के बारे में Post करें और उन्हें अपने Telegram Channel पर Upload करे।
Step 3. Next, Payment के लिए - पेमेंट गेटवे जोड़ें। UPI ID (जैसे Google Pay / PhonePe / Paytm) Razorpay / Instamojo / Payhip जैसी सर्विस का लिंक भी बना सकते हैं।
Step 4. Payment Confirm होने के बाद - Buyers को Course Telegram से डिलीवर करें, मतलब Course का एक्सेस दें (Drive लिंक, प्राइवेट चैनल में ऐड करें या ईमेल से भेजें)
So, इस तरह आप Telegram पर Course Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
✅ Telegram को डाउनलोड कैसे करे?
दोस्तों, यदि आप Telegram App Download करना चाहते है तो एप Download करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
Android User के लिए _
यदि आप Android User हैं, मतलब आप Android फोन यूज़ कर रहे हैं तो आप Google Play Store से Telegram App डाउनलोड करें। इसके लिए_
- अपने फोन में Google Play Store खोलें।
- Next, सर्च बार में Telegram टाइप करें।
- Next, आपके सामने Telegram App दिखेंगे। जिनपर डेवलपर का नाम Telegram FZ-LLC होगा, वही Choose करे।
- Install (इंस्टॉल) बटन पर Tap करें, और ऐप Install होने दे।
- Finally, आपका Telegram App Download हो जाएगा।
आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर Click करके Telegram को Direct Download कर सकते हो।
Telegram Download Link_ https://play.google.com/store/apps/details?id=org.telegram.messenger
IPhone User के लिए है_
अगर आप iPhone User हैं, यानी आप iPhone यूज़ कर रहे हैं तो इसके लिए_
- आप अपने Phone में App Store खोलें।
- Next, Search Bar में Telegram टाइप करके सर्च करें
- Next, आपके सामने Telegram App दिखेंगे, जिनपर Developer का नाम Telegram Messenger LLP होगा, वही चुने।
- Get बटन पर Tap करें, फिर App Install होने दें।
- Finally, थोड़ी देर में App Download हो जाएगा।
✅ Telegram पर अकाउंट कैसे बनाए?
Telegram पर Account बनाना बहुत आसान है, नीचे दिए गए Steps को Follow करके आप अपना Telegram Account बना सकते हैं।
1. Telegram एप डाउनलोड करें। (Download Telegram App)
सबसे पहले तो आपको अपने फोन में ऊपर बताए गए तरीकों से Telegram App Download कर लेना है।
App डाउनलोड हो जाने के बाद यह ऑटोमेटिकली ही आपके Device में Install हो जायेगा।
2. ऐप खोलें (Open Telegram)
Next, ऐप Install होने के बाद उसे Open कर लेना है।
फिर आपके सामने "Start Messaging" या "Get Started" का Option मिलेंगे, उस पर टैप करें।
Next, अपना मोबाइल नंबर डालना है, देश का कोड (जैसे भारत के लिए +91) चुनें। फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next पर टैप करें।
3. OTP से वेरीफाई करें।
Next, आपके नंबर पर एक कोड (OTP) आएगा।
उस कोड को Telegram में दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर को Verify कर लेना है।
4. अपना नाम और प्रोफाइल सेट करे।
Next, अपना पहला नाम (First Name) डाले, और अगर चाहें तो उपनाम (Last Name) भरें।
Next, Profile Photo Add करे। (Optional)
अगर आप चाहे तो ही Profile Photo लगा सकते है, ये Optional है।
Finally, आपका Telegram Account बन गया है।
अब आप Telegram पर Easily चैटिंग Groups Join करना, Channels Follow करना आदि शुरू कर सकते हैं।
🛠️ Telegram चैनल कैसे बनाए?
Telegram पर चैनल बनाना काफी आसान है, यहां पर मैं Step-by-Step बताऊंगी की Telegram Channel कैसे बनाते है —
✅ Telegram Channel बनाने के Steps_
(Mobile पर - Android/iPhone)
- Telegram पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले Telegram App Open करे।
- अब आपको नीचे की तरफ Top-Right Corner में एक पेंसिल जैसा Icon दिखाई देगा उस पर Click करना है।
- Next, आपके सामने स्क्रीन पर तीन Option मिलेंगे, New Group, New Secret Chat और New Channel
- इनमें से आपको New Channel वाले Option पर Tap करना है।
- Next, आपको Telegram Channel बनाने से Related डिटेल Fill करनी होगी, जैसे कि - Name, Description, Profile Photo इत्यादि का चयन करें।
- Next पर Tap करे।
- Next, अब आपके सामने दो Option मिलेंगे।
- Public Channel (कोई भी Join कर सकता है) और Private Channel (सिर्फ Invite link से Join हो सकता है।
- आपको इन दोनों में से किसी एक Option पर Tap करना है।
Note_ आपको बता दे, अगर आप अपने Channel को पब्लिक Choose करते है तो कोई भी इसे Join कर सकता है।
वहीं आपका चैनल अगर प्राइवेट हैं, तो आप इंविटेशन Link देकर लोगों को उसे Join करने के लिए कह सकते हैं।
- Next, अब अपने Channel पर कुछ जरुरी Permission को On करें।
- Next , आप चाहे तो Members add कर सकते हैं, या चाहे तो Skip भी कर सकते है।
Thats' It ! आपका Telegram Channel बनकर तैयार है। 🎉 अब आप इसपर अपना कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
🔧 Extra Tips:
1. एक Telegram channel में Unlimited सब्सक्राइबर हो सकते है।
2. आप अपने Channel में Post Schedule कर सकते है।
3. Telegram Bots का Use करके आप Automatic Replies या Moderation कर सकते हैं।
4. आप एक Channel के Admin भी Assign कर सकते हैं।
✅ टेलीग्राम की विशेषताएं (Feature of Telegram)
जैसा की हम सभी जानते है दोस्तों, Telegram एक Popular मैसेजिंग एप है, यह App बिल्कुल व्हाट्सएप जैसे ही है But, कुछ खास Features के वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते है, ये कई विशेष फीचर के लिए जाना जाता है।
So, इसकी कुछ मुख्य विशेषताएं (Features) नीचे दी गई है।
[Feature Of Telegram]
___________________________________________
✔ Telegram पर आप Personal Chatting कर सकते हैं, Call कर सकते है, वीडियो शेयर कर सकते हैं, Infact, टेलीग्राम पर Photos, Videos, Documents, Location, Contact etc शेयर करना बहुत ही आसान है।
🔹 टेलीग्राम पर आप Group Create करके Chat कर सकते हैं। इसके अलावा आप टेलीग्राम पर चैनल क्रिएट करके उसे मोनेटाइज भी कर सकते है।
✔ Telegram Cloud Based है, So, आपके Messages, Photos, और files Cloud पर Save होते हैं, आप इसे कही से भी किसी भी Device से Access किया जा सकता हैं।
🔹 Telegram मल्टी-डिवाइस Platform को भी सपोर्ट करता है, यह Android, iOS, Windows, Mac, Linux और Web के लिए Available है, Insort, आप इसे अपने फोन, लेपटॉप और PC में एक साथ Use कर सकते हैं।
✔ टेलीग्राम पर आप 2 Gb तक के बड़ी फाइल्स Easily शेयर कर सकते है, यह फाइल किसी भी Type की हो सकती है । जैसे की, DOCX, MP3, ZIP आदि।
🔹 Telegram Channels के माध्यम से एक तरफ से हजारों लोगों तक मैसेज भेजना Possible है।
✔ Telegram पर किसी का Mobile Number जाने बिना भी उसे उसके यूजरनेम के जरिए बात की जा सकती है।
🔹 Telegram Bots को Support करता है जो ऑटोमेटेड टास्क को करने के लिए Use किए जा सकते है, जैसे कि Reminders, Games, Search, etc.
✔ Telegram पर आपको End-To-End Encryption के जरिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी के फीचर्स मिलते है, जिसके जरिए आप Telegram पर सीक्रेट चैट्स भी कर सकते हैं।
🔹 Telegram पर आप Themes, Chat Backgrounds और Notification Sounds को Customize कर सकते है।
✔ Telegram के Feature के बारे में मुझे जो चीज बहुत अच्छी लगती है वह है इसके Group में हम असीमित लोगों को जोड़ सकते है, जबकि Whatsapp में यह संख्या 256 तक ही सीमित है।
✅ टेलीग्राम के आंकड़े (Telegram Statistics)
Telegram 2025 में एक प्रमुख वैश्विक मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है, जिसने अपने Users की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है।
यहां टेलीग्राम के हालिया आंकड़े (Telegram Statistics) और उपयोगकर्ता रुझानों की जानकारी दी गई है।
📊 टेलीग्राम के प्रमुख आँकड़े (2025 में)
___________________________________________
दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता (Daily Active Users): आपको बता दें, लगभग 450 मिलियन उपयोगकर्ता रोज़ाना Telegram का उपयोग करते हैं।
मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (Monthly Active Users): मार्च 2025 तक, Telegram के 1 बिलियन Monthly Active Users हैं।
डाउनलोड आँकड़े: 2024 में, Telegram के 271.8 मिलियन डाउनलोड हुए।
Telegram पर 58.6% पुरुष और 41.4% महिलाएँ हैं।
85% उपयोगकर्ता Android Device पर Telegram का इस्तेमाल करते हैं।
रोजाना लगभग 15 अरब संदेश Telegram पर भेजे जाते हैं।
Telegram 66 भाषाओं में उपलब्ध है।
इस App ने विज्ञापन पर $0 खर्च किया है।
टेलीग्राम प्रीमियम उपयोगकर्ता: आपको बता दे, लगभग 10 मिलियन उपयोगकर्ता प्रीमियम सदस्यता का लाभ उठा रहे हैं।
आपको बता दे, प्रत्येक उपयोगकर्ता औसतन 41 मिनट प्रतिदिन और 21 बार Telegram ऐप खोलता है।
2024 में, Telegram ने $547 मिलियन का लाभ अर्जित किया।
✅ टेलीग्राम से कमाई करने के लिए जरूरी टिप्स।
- Regular और अच्छा Content शेयर करें।
- Followers के साथ Interact करें।
- Fake या Scam चीजों से दूर रहें।
- Platform की Guideline का पालन करें।
- एक ही Topic पर Focus रखें।
- Groups और Social Media पर चैनल का प्रचार करें।
📈 टेलीग्राम चैनल कैसे ग्रो करें?
- Channel का एक अच्छा सा Name और Profile Photo रखें।
- Facebook, WhatsApp Groups में Link Share करें।
- Quiz, Polls, और Intresting पोस्ट डालें।
- Quality Content पर ध्यान दें, सिर्फ Quantity नहीं।
- दूसरे Channel से Collabration करें।
🔧 अपने टेलीग्राम चैनल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्पेशल टिप्स।
दोस्तों, अपने Telegram Channel पर फॉलोअर्स बढ़ाना आज के समय में एक Smart Digital Stretegy है।
नीचे कुछ स्पेशल और असरदार Tips बताए गए हैं, जो आपके चैनल को लोकप्रिय बनाने और तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी Help करेंगे।
✅ अपने टेलीग्राम चैनल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए _ SEO-Friendly Username और Hashtags Username में Keywords रखें।
(जैसे: @CryptoNewsDaily) Post में Telegram वाले Hashtags (#) यूज़ करें।
✅ अपने चैनल का आकर्षक (Attractive) नाम Choose करे।
नाम ऐसा हो जो कंटेंट से जुड़ा हो (जैसे कि: “Tech Guru”, “Motivation Hub”, “Crypto World”) साथ ही, एक बढ़िया Description लिखे जो नए विजिटर्स को आकर्षित करे।
✅ अपने Telegram चैनल पर Giveaways या Contests चलाएं।
एक Lucky Winner को ₹500 Paytm Cash जैसे ऑफर दें, Entry के लिए Channel Join करवाएं और शेयर करवाएं।
✅ अपने चैनल पर हाई-क्वालिटी और रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें।
कंटेंट हमेशा वैल्यू देने वाला हो (जैसे टिप्स, ट्रिक्स, न्यूज, अपडेट्स) पोस्ट की Consistency बनाए रखें (रोज़ाना या हर 2 दिन में)
✅ लोगों को अपने चैनल की विशेषता या 'USP' बताएं।
लोगों को यह बताएं कि आपके चैनल में ऐसा क्या है जो बाकी में नहीं जैसे: “यहाँ हर सुबह 8 बजे मोटिवेशनल ऑडियो मिलता है।
✅ अपने चैनल पर आकर्षक Thumbnails और Images का इस्तेमाल करें।
Eye-catching Visuals यूज़र की अटेंशन को पकड़ते हैं। Infographics, Short Videos या Memes शामिल करें।
✅ अपने चैनल को Social Media पर प्रमोट करें।
Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter, LinkedIn पर शेयर करें, Reels या Shorts बनाकर चैनल लिंक शेयर करें।
✅ Telegram Groups और Forums में शेयर करें।
अपने Niche के Popular Telegram Groups में हिस्सा लें, वहां बिना Spam किए अपने चैनल का लिंक शेयर करें।
✅ अपने चैनल पर Collaborations करें।
दूसरे Telegram चैनल Owners से संपर्क करें, और Shoutout Exchange करें, दोनों को एक-दूसरे की ऑडियंस मिलेगी
YouTube Guide Video - (Telegram Se Paise Kaise Kamaye)
___________________________________________
Source: Kartik Sen
■ Conclusion : Telegram Se Paise Kaise Kamaye
___________________________________________
So दोस्तों, यह थी हमारी आज की पोस्ट Telegram Se Paise Kaise Kamaye
I Hope आपके लिए हमारी यह पोस्ट Telegram Se Paise Kaise Kamaye Helpful होगी।
आपके मन मे इस Article से जुड़ी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो या फिर इससे जुड़ी कोई Dout हो तो आप हमें Comment Section में Comment करके जरूर बताएं।
यदि आपको लगता है कि यह Article आपके लिए सच मे उपयोगी है तो कृपया इस Post को अपने सोशल मीडिया साइट like फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अपने दोस्तों के साथ जरूर 📢 शेयर करें जो Telegram से कमाई करना चाहते हैं!🙏 🙏
■ Faqs : Telegram Se Paise Kaise Kamaye
___________________________________________
1. भारत में Telegram से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?
1,000 से 1,00,000+ प्रति माह, चैनल की Niche और Subscriber पर निर्भर करता है।
2. टेलीग्राम पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते है ?
Telegram पर कम से कम 1,000+ मेंबर होने पर ब्रांड प्रमोशन या एफिलिएट से कमाई शुरू हो सकती है।
But, आपको बता दे, Telegram आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता है, टेलीग्राम के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं, और इसके लिए आपके चैनल/ग्रुप में 10,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
एक बार आपके Telegram चैनल पर सब्सक्राइबर्स आ जाने के बाद आप उसे एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन और मेम्बरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
3. Telegram पर पैसे कैसे मिलते है?
Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Promotions, Channel Selling, और Telegram Ad Platform (Ad Revenue) से।
4. क्या Telegram से इनकम होती है ?
हाँ बिल्कुल! Indirect तरीके से अच्छी कमाई हो सकती है।
5. Telegram Channel बेचने पर कितने पैसे मिलते है ?
Telegram Channel बेचने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे यह पूरी तरह आपके टेलीग्राम चैनल की Topic/Niche और Subscriber पर Depend करता है।
यह 500 से 5 लाख+ तक भी हो सकती है।
6. टेलीग्राम चैनल में कितने मेंबर जोड़े जा सकते है ?
टेलीग्राम के अनुसार, Telegram Channel पर आप जितने चाहे उतने मेंबर्स को जोड़ सकते हैं, यह Unlimited है।
वहीं Telegram Group में अधिकतम 2 लाख तक लिमिट है। आप मैक्सिमम 200,000 मेंबर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ सकते हैं।
7. क्या सच में टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते है ?
हाँ बिल्कुल, सही Strategy से कई लोग इसे Side Income या Full-Time Income के रूप में यूज़ कर रहे हैं।
8. Telegram पर 1000 रोज कैसे कमाए ?
आप अपने Telegram Channel से Affiliate Marketing, Paid Promotions और Digital Products बेचकर Daily के 500 से 1000 तक की कमाई कर सकते हैं।
9. कौन सा देश Telegram का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है ?
Russia, India, और Brazil टॉप देशों में हैं, जो सबसे ज्यादा Telegram का इस्तेमाल करता हैं।
10. Telegram कितना Safe है ?
काफी सुरक्षित है, लेकिन पूरी End-to-End encryption सिर्फ "Secret Chats" में होती है।
11. Telegram किस देश की कंपनी है ?
आपको बता दें, Telegram की शुरुआत Russia में हुई थी, अब इसका हेडक्वार्टर UAE में है।
12. Telegram से दिन के कितने कमाए जा सकते है ?
100 से ₹10,000+ प्रतिदिन, कंटेंट और Audience पर निर्भर करता है।
13. क्या टेलीग्राम चैनलों के लिए पैसे दे रहा है ?
हाँ, 2024 से Telegram ने Ad Revenue Sharing शुरू किया है।
14. Telegram Channel या Group इनमें से कौन सा बेहतर है ?
देखा जाए तो Telegram Channel – जानकारी शेयर करने के लिए बेहतर होता है।
तो वहीं Telegram Group – Interaction के लिए मतलब यूज़र्स के साथ बातचीत के लिए बेहतर है।
(But, कमाई के लिए Telegram Channel बेहतर है)
15. Telegram पर पैसे कब मिलेंगे?
जब आपके पास Active Audience और Earning Source (Ads, Affiliate, Promotion) हो।